Friday, July 31, 2020

अभिनेता की बहन ने प्रधानमंत्री से न्याय मांगा, मुख्यमंत्री ठाकरे ने बिहार सरकार के लिए कहा- नीचता पर उतर आए हैं ये लोग

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार उनके फैंस, घरवाले और बॉलीवुड के कुछ कलाकार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने मोदी के नाम पर लिखा- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। ट्वीट में पीएमओ ऑफिस को भी टैग किया गया है।

बॉलीवुड में मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था
श्वेता ने ओपन लेटर में कहा- सर, मेरे दिल ने कहा है कि आप कहीं न कहीं सच के साथ खड़े होंगे। हम बहुत साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का कोई गॉडफादर नहीं था, जब वो बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की प्रबलता की अपेक्षा है।

सुशांत सिंह ने पिछले महीने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे, लेकिन अभी तक उनके सुसाइड करने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है।

पीएम को श्वेता का पत्र

श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सुशांत का रूटीन प्लान

इससे इतर भी श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर किया। श्वेता ने सुशांत के व्हाइट बोर्ड पर बनाए प्लान का एक फोटो शेयर किया। श्वेता ने बताया कि यह रूटीन वह 29 जून से अपनाने वाले थे।

##

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- नीचता पर उतर आए हैं लोग

सुशांत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहली बार कोई बयान सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस बारे में एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं इसकी निंदा करता हूं। कोरोना संकट में मुंबई और महाराष्ट्र की पुलिस कोरोना योद्धा बनकर देश के लिए कुर्बान हो रहे हैं और ये लोग ऐसी नीचता पर उतारू हैं। जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्वेता सिंह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सबसे छोटी बहन हैं और उनके बेहद करीब मानी जाती हैं।-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BM7Av1

Lootcase Movie Review: Film Benefits from Crackling and Quirky Cast

“Lootcase” is not perfect or extraordinary in any way but the film’s best bits are its little throwaway moments and there are plenty of those.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/33li0xj

Shakuntala Devi Movie Review: Vidya Balan Embodies Math Genius' Tireless Spirit in a Robust Performance

The film is an attempt to understand how Shakuntala Devi’s love for maths, and the glory that accompanied it, informed every aspect of her life, and especially strained her relationship with her daughter.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/33gPkW2

शकुंतला देवीः एक गणितज्ञ या एस्ट्रोलॉजर जिसने कंप्यूटर को हराया; 2013 में ही कर दी थी मोदी के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा

अमेज़न प्राइम वीडियोज पर शुक्रवार को शकुंतला देवी (4 नवंबर 1929 – 21 अप्रैल 2013) पर बनी बायोपिक रिलीज हुई। "ह्यूमन कंप्यूटर' के नाम से पहचानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी ने बड़े-बड़े गणित चंद सेकंड्स में हल किए। उन पर तमाम शोध हुए। उनकी दिमागी क्षमताओं को टटोला गया। लेकिन कहते हैं न, हर गणित का हल नंबरों में ही होता है।

दुनिया के लिए शकुंतला एक जीनियस थी। एक ऐसी गणितज्ञ जो 13 अंकों वाले दो नंबरों को गुणा करने पर हल महज 28 सेकंड्स में बता देती थी। लेकिन वह कभी स्कूल नहीं गईं। बाद में एस्ट्रोलॉजर भी बनीं। पहेलियों, रैसिपी और मर्डर मिस्ट्री पर किताब भी लिखी। इतना ही नहीं 1977 में, यानी भारत में पहली होमोसेक्सुअलिटी किताब भी लिखीं।

सवाल तो कई हैं देवी के बारे में। हां, विदेशों में उन्हें देवी कहकर ही संबोधित किया जाता था। जो कभी स्कूल नहीं गया, वह इतने बड़े-बड़े गणित आखिर कैसे हल कर सकता है? वह भी परफेक्ट घन (क्यूब) और घनमूल (क्यूब रूट) कैसे निकाल लेती थी?

आइये जानते हैं पहले 'ह्यूमन कंप्यूटर' की गणितीय प्रतिभा को

  • बात 1930 के दशक की है, जब शकुंतला देवी की प्रतिभा सामने आई। उन्होंने बड़े-बड़े नंबरों का क्यूब रूट चंद सेकंड्स में बताकर सनसनी फैला दी। आखिर, कोई लड़की बिना स्कूल जाए, इतनी आसानी से और तुरंत हल कैसे बता सकती है।
  • उनकी गणितीय प्रतिभा का राज जानने के लिए 1988 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया- बार्कले में साइकोलॉजिस्ट आर्थर जेनसन ने जांच की।
  • इस दौरान शकुंतला देवी ने 95,443,993 (जवाब 457) का क्यूब रूट 2 सेकंड में बता दिया। इसी तरह 204,336,469 (जवाब 589) का क्यूब रूट सिर्फ 5 सेकंड में और 2,373,927,704 (जवाब 1334) का क्यूब रूट सिर्फ 10 सेकंड में बता दिया।
  • बार्कले के टेस्ट में 455,762,531,836,562,695,930,666,032,734,375 (जवाब 46,295) का 27वां रूट उन्होंने सिर्फ 40 सेकंड में बताया। इसका मतलब है कि 46,295 को जब 27 बार गुणा करेंगे तो यह 33 अंकों वाला नंबर आएगा।
  • इतना ही नहीं, 1982 में बड़े-बड़े अंकों को गुणा कर हल बताने की क्षमता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुई थी। इम्पीरियल कॉलेज में 18 जून, 1980 को उन्होंने 13 अंकों वाले दो अंकों का गुणा किया था।
  • यह नंबर थे- 7,686,369,774,870 × 2,465,099,745,779 और उन्होंने महज 28 सेकंड्स में जवाब दिया 18,947,668,177,995,426,462,773,730, वह भी सटीक।
  • पिछली सदी के किसी भी तारीख को वर्ष के साथ बताओ, वह बता देती थी कि उस दिन वार क्या था। उदाहरण के लिए यदि आप उन्हें कह रहे हैं कि 18 अक्टूबर 1978 को क्या दिन था, तो वह झट से बता देती कि बुधवार।
  • बार्कले टेस्ट में यह भी सामने आया कि उनके जवाब इतनी तेज गति से आते कि आपको स्टॉप वॉच शुरू करने और रोकने का वक्त भी नहीं मिलता। उनका औसत रेस्पांस टाइम होता था महज एक सेकंड।

आखिर उन्होंने यह सब सीखा कैसे?

  • शकुंतला के पिता एक सर्कस परफॉर्मर थे। तीन साल की थी, तब से ही माता-पिता के साथ घूमने लगी थी। ताश के खेल दिखाते-दिखाते उसने अपनी कैल्कुलेट करने की क्षमता को विकसित किया।
  • एक बार उसने सटीक क्यूब रूट निकालना शुरू किया तो उन्होंने अपनी स्किल को प्रस्तुत करना शुरू किया। टीनेजर बनने तक तो उन्होंने पूरी दुनिया में घूम-घूमकर शो करना भी शुरू कर दिया था। वह भी कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में।

आखिर, वह इतने कैल्कुलेशंस कैसे कर लेती थी?

  • 1988 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-बार्कले में टेस्ट की एक रिपोर्ट में ही ज्यादातर सवालों के जवाब मिलते हैं। साइकोलॉजिस्ट जेनसन ने 1990 में जर्नल इंटेलिजेंस में इसके नतीजे प्रकाशित किए थे।
  • संक्षेप में कहें तो जेनसन को भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा था- "शकुंतला देवी की क्षमता दुर्लभ है। लाखों-हजारों में एक की। जो भी टेस्ट किए गए, कोई नहीं बता पाया कि उनकी सवाल हल करने की काबिलियत क्या है।'
  • जेनसन ने लिखा कि देवी का नंबरों को देखने का नजरिया ही अलग है। वह आम लोगों जैसा नहीं है। वह जटिल और बड़े-बड़े नंबरों को भी किसी तरह सरल बना लेती और चंद सेकंड्स में उनका हल कर देती।

तो क्या अपनी ट्रिक्स के बारे में देवी ने खुद कुछ लिखा है?

  • हां। शकुंतला देवी के लेखन में उनकी अद्वितीय क्षमता झलकती है। "फिगरिंगः द जॉय ऑफ मैथमेटिक्स' में उन्होंने गुणा करने का तरीका बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह पिछली सदी के किसी तारीख पर पड़ने वाले वार की सटीक गणना की जाती है।
  • लेकिन इन प्रक्रियाओं पर कई-कई पेज भरे हुए हैं। इसके बाद भी शकुंतला देवी चंद सेकंड्स में जवाब दे देती थी। लिहाजा, कुछ तो खास था उनकी गणितीय प्रतिभा में। जैसा कि जेनसन ने बताया कि शकुंतला देवी का नंबरों को देखने का नजरिया ही अलग था।

और क्या खूबियां थी शकुंतला देवी की?

  • शकुंतला देवी ने बाद में अपनी गणितीय प्रतिभा के आधार पर एस्ट्रोलॉजी में हाथ आजमाया और कई मायनों में सफल भी रही। 1980 में इंदिरा गांधी को मेडक संसदीय सीट पर चुनौती दे डाली। हालांकि महज 6,514 वोट हासिल कर सकीं।
  • बायोपिक में कहानी सुनाई गई है शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के नजरिये से। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां को लगता था कि मनुष्य के दिमाग में किसी भी कंप्यूटर से कहीं ज्यादा क्षमता है। इसे निखारने की आवश्यकता है।

शकुंतला देवी की बेटी का क्या कहना है मां के बारे में?

  • शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा अपने पति अजय अभय कुमार के साथ लंदन में रहती है। उन्होंने ही डायरेक्टर अनु मेनन को बायोपिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण इनपुट्स दिए। उनका कहना था कि जीनियस आम तौर पर बोरिंग होते हैं, लेकिन मेरी मां ऐसी नहीं थी।
  • अजय कुमार ने कहा, वह बिंदास रहती थी। पार्टी करती थी। उनके हजारों दोस्त थे। उन्हें बात करना अच्छा लगता था। वह डांस भी कर लेती थी। भले ही उनकी तुलना मैडम क्यूरी से भी हुई है, लेकिन वह जरा-भी बोरिंग नहीं थी।

एस्ट्रोलॉजर के तौर पर कैसे प्रसिद्ध हो गई?

  • अनुपमा बताती हैं कि उठने से पहले मिलने ही उसकी मां से मिलने लोग आ जाते थे। वह सबको जानती थी। उनके राज जानती थी। उनका इंट्यूशन जबरदस्त था। बेंगलुरू में एक पार्टी में अजय से मिलीं और जान गई कि मेरी उससे शादी हो जाएगी।
  • कुमार का कहना है कि फरवरी 2013 में उसने कहा कि वह कभी लंदन नहीं आ सकेगी और अपनी बेटी को कभी नहीं देख सकेगी। वैसे तो हम खुद बेंगलुरू जाने वाले थे जून में। लेकिन वह कहती थी कि तब तक वह रहेंगी नहीं और अप्रैल में उनका निधन हो गया।
  • कुमार ने दावा किया कि उनकी सास ने 2013 में अपनी मौत से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि नरेंद्र मोदी एक न एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी मौत के एक साल बाद मोदी देश के पीएम बन भी गए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shakuntala Devi Biopic Moive | Who Is Shakuntala Devi - The Human Computer? All You Need To Know About Shakuntala Devi Mathematics Puzzles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39IkHKk

कन्नड़ एक्ट्रेस रोहिणी सिंह उर्फ रिषिका की कार पेड़ से टकराई ; एक्सीडेंट में आईं कई चोटें, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी

कन्नड़ एक्ट्रेस रोहिणी सिंह उर्फ रिषिका की कार का एक्सीडेंट हो गया है। घटना गुरुवार की है। रोहिणी को गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी और एक्टर जगदीश की बेटी अर्पिता गुरुवार रात बर्थ डे पार्टी से लौट रही थीं और उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पेड़ से टकराई। रोहिणी और अर्पिता को कई फ्रैक्चर आए हैं।

हादसा बेंगलुरु को मवल्लीपुरा में हुआ। रिषिका के भाई आदित्य ने बताया कि रोहिणी और अर्पिता की हालत अब स्थिर है। दोनों को एक या दो हफ्ते में अस्पताल से छुट्‌टी मिल जाएगी। हादसे के दौरान कार एक दोस्त चला रहा था। कार पेड़ से टकराने पर हाईवे के आसपास रहने वाले लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। रोहिणी निर्देशक राजेंद्र की बेटी हैं और एक्टर आदित्य की बहन हैं।

रिषिका नाम से हैं मशहूर

रोहिणी जल्द ही डायरेक्टर के तौर पर भी फिल्म देवयानी से डेब्यू करने वाली थीं और इसमें वह एक्टिंग भी कर रही थीं। लेकिन, लॉकडाउन के चलते फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया। रोहिणी ने 2011 में फिल्म कंतीरावा से सैंडलवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में दुनिया विजय लीड एक्टर थे। कल्ला-मल्ला-सुल्ला, बेनकी बिरूगाली और किरीता जैसे फिल्मों में भी रोहिणी नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kannada actress Rohini Singh aka Rishika met with a car accident


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39KNJci

एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पटना में मामला दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें रोते हुए और हाथ जोड़कर वे कह रही हैं कि उन्हें भगवान और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। उन्हें न्याय मिलने का पूरा भरोसा है। 20 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा है और कहा है कि जीत सत्य की होगी।

रिया वीडियो में कह रही है, "मुझे भगवान और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा। यहां तक कि लोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे खिलाफ बकवास कर रहे हैं, मैं उन्हें अपने वकील के जरिए जवाब दूंगी। क्योंकि केस कोर्ट में है। सत्यमेव जयते। जीत सत्य की होगी।"

एफआईआर होने बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं रिया

सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें उन्होंने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। बुधवार को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची। लेकिन, यहां रिया और उनका परिवार नहीं मिला।

सुशांत के पिता मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने एक कैविएट दाखिल की है। वहीं गुरुवार देर शाम बिहार सरकार ने भी शीर्ष कोर्ट में कैविएट दाखिल कर दी। दरअसल कैविएट उस स्थिति में दाखिल की जाती है, जब किसी को यह आशंका हो कि कोर्ट में उसके खिलाफ अचानक कोई आदेश लाया जा सकता है। कैविएट लगाने पर सुनवाई से पहले उस व्यक्ति को भी सूचना देनी होती है, जिसने कैविएट दाखिल की हो?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Suicide Case: Rhea Chakraborty Reacts First Time After Case Filed Against Her In Patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dm3omk

रिया के आने के बाद सुशांत बनाने लगे थे परिवार से दूरी, घर के बाहर इंतजार कर रही बड़ी बहन से मिलने से कर दिया था इनकार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग डेढ़ महीने के बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। अंकिता ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 2016 में ब्रेकअप हो जाने के बाद वह सुशांत के टच में नहीं थीं लेकिन उनकी बहनों और पिता से जुड़ी हुई थीं।

अंकिता ने कहा कि उनके पास सुशांत का फोन नंबर भी नहीं था और वह पिछले चार सालों से उनके टच में नहीं थीं। अंकिता ने कहा, हम जानते थे कि हम अब उस तरह से बात नहीं कर पाएंगे। जो होना था हो गया। वो अपनी लाइफ में खुश थे और मैं अपनी।

परिवार से दूर हो गए थे सुशांत

अंकिता ने इस इंटरव्यू में सुशांत और उनके परिवार में आई दूरी पर भी बात की। अंकिता ने कहा, 'सुशांत की बड़ी बहन रानी नवंबर 2019 में सुशांत से मिलने उनके घर गई थीं। सुशांत उनसे मिलने के लिए तैयार थे लेकिन फिर अचानक कुछ हुआ और उन्होंने मिलने से मना कर दिया।'

रानी दीदी ने मुझसे कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि सुशांत पर कोई प्रेशर है। सुशांत इससे पहले रानी दीदी के खिलाफ कभी नहीं जाते थे। मां के देहांत के बाद दीदी की बात को कोई नहीं टालता। यह बात सुनकर मुझे शॉक लगा था क्योंकि हम जब तक साथ थे ऐसा कभी नहीं हुआ जब सुशांत को मैंने रानी दीदी के खिलाफ जाते हुए देखा हो।

रिया के लाइफ में आने के बाद बदले सुशांत

सुशांत के व्यवहार से दुखी रानी दीदी ने मुझसे कहा था, 'मैं अपने भाई को खो रही हूं। तब मैंने उनसे कहा था भगवान पर भरोसा रखिए, सब ठीक हो जाएगा। रानी दीदी इस बात को लेकर चिंता थी कि कोई है जो सुशांत को प्रभावित कर रहा है, क्योंकि सुशांत ऐसे इंसान नहीं थे जो किसी के दबाव में आएं या किसी की सुनें। अंकिता ने कहा कि रिया एक साल पहले जब सुशांत की लाइफ में आईं तो यही वो समय था जब सुशांत अपने परिवार से दूरी बना ली थी।'

लिव इन में थे रिया-सुशांत

सुशांत तकरीबन एक साल से रिया के साथ लिव इन में रह रहे थे। 8 जून को सुशांत से झगड़ने के बाद रिया उनका घर छोड़कर चली गई थीं। सुशांत की बहन मीतू ने यह बात बिहार पुलिस को अपने बयान में बताई। उन्होंने यह भी बताया था कि घर से जाते वक्त रिया ने सुशांत से यह भी कहा था कि वह अब कभी नहीं लौटेंगी। इसके बाद 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh rajput started maintaining distance from his family after rhea chakraborty came into his life


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hQNFuk

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू ने नौकर के हवाले से लगाया आरोप, रिया चक्रवर्ती उनके भाई पर काला जादू कर रही थीं

सुशांत राजपूत सुसाइड केस में अभिनेता की बहन मीतू ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती ने उनके भाई पर काला जादू किया था। मीतू ने सुशांत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की पूछताछ में यह बयान दिया। उनके मुताबिक, कुछ महीने पहले सुशांत के एक घरेलू नौकर ने उन्हें यह बात बताई थी। उसने कहा था कि रिया सुशांत पर काला जादू कर रही थीं। मीतू के मुताबिक, यह वही नौकर है, जिसने सबसे पहले सुशांत को उनके कमरे में मृत देखा था।

भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर बदलवाया था घर

मीतू ने बिहार पुलिस के सामने वही बातें दोहराई हैं, जो उनके पिता केके सिंह ने पटना में दर्ज एफआईआर में मेंशन की हैं। सूत्रों के अनुसार, मीतू ने बिहार पुलिस को बताया कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर लिया था और भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर उन्हें डराकर उनका घर भी बदलवा दिया था। उनकी इजाजत मिलने के बाद ही सुशांत अपने घरवालों से बात कर पाते थे।

बहनों को सुशांत से मिलने नहीं देती थीं रिया

मीतू के मुताबिक, जब वे और उनकी बाकी बहनें सुशांत से मिलने जाती थीं तो उन्हें बिल्डिंग के नीचे ही कई घंटे इंतजार कराया जाता था। उन्हें कहा जाता था कि सुशांत घर में नहीं हैं। रिया के घर आने तक उन्हें इंतजार कराया जाता था और उस पर भी खुद रिया उन्हें लेने नीचे नहीं आती थीं। मीतू की मानें तो रिया को सुशांत की बहनों का वहां रहना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। इसे लेकर उनकी सुशांत से लड़ाई भी होती थी।

रिया की मां संध्या चक्रवर्ती पूरे टाइम उस घर में रहती थीं। इससे सुशांत का दम घुटता था। लेकिन वे घर नहीं छोड़ सकते थे, क्योंकि रिया उन्हें धमकी देती थीं कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा। रिया का परिवार सुशांत के घर में कुंडली मारकर बैठा था और वे उनसे रिश्ता भी नहीं तोड़ पा रहे थे। क्योंकि उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था।

8 से 12 जून की डिटेल पुलिस को दी

मीतू ने पुलिस को बताया है कि 8 जून को रिया ने उन्हें कॉल करके कहा था कि उनकी सुशांत से लड़ाई हो गई है। इसके बाद मीतू सुशांत से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर गईं और उनके साथ कुछ दिन रहीं। इस दौरान सुशांत ने उन्हें बताया कि रिया लड़ाई के बाद घर छोड़कर चली गईं। इस दौरान रिया अपना और सुशांत का कुछ सामान भी ले गईं।

वे कहती हैं, "रिया ने जाते वक्त यह भी कहा कि शायद वे अब कभी नहीं लौटेंगी। इस बात से सुशांत बेहद अपसेट हो गए थे। मैंने उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की। उनके साथ चार दिन रही भी, लेकिन बच्चे छोटे होने की वजह से मुझे 12 जून को अपने घर वापस लौटना पड़ा। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा भाई ऐसा कोई कदम उठा लेगा।"

मीतू ने आगे बताया, "14 जून को मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने कॉल कर बताया कि सुशांत अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे और काफी समय से अपने बेडरूम में ही हैं। मैं तुरंत वहां गई, इस बीच में लगातार उन्हें कॉल करती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर पहुंचने के बाद हमने बेडरूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और दरवाजा खोलते ही देखा कि सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई है। मैं सन्न रह गई और कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। कुछ समय बाद मुंबई पुलिस आई और जांच शुरू की।"

डेढ़ साल तक लिव-इन में रहे सुशांत रिया

सुशांत और रिया तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे। वे मुंबई के बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट किराए से लेकर लिव इन में रहते थे। लॉकडाउन लगने के बाद भी रिया सुशांत के साथ ही रह रही थीं, लेकिन 8 जून को वे उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर गईं और 14 जून को सुशांत ने सुसाइड कर लिया।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत सुसाइड केस:सुशांत के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई

2.सुशांत सुसाइड केस में बड़ा अपडेट:बिहार पुलिस के चलते मुंबई पुलिस ने जांच रोकी, कोई नया स्टेटमेंट फिलहाल रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा

3.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

4. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

5. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

6. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत करीब डेढ़ साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। सुशांत की बहन मीतू भी मुंबई में रहती हैं और उनकी मौत से दो दिन पहले तक वे उनके साथ थीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dmu1r8

सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत की मौत के कुछ घंटो पहले ही की थी मुलाकात, बोले- 'दिशा सलियान केस में नाम जोड़े जाने से थे परेशान'

सुशांत सिंह मामले की छानबीन बिहार पुलिस द्वारा लगातार जारी है। इसी बीच सुशांत के दोस्त और रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि एक्टर के परिवार वाले उनपर रिया के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रहे हैं। अब उन्होंने बताया है कि सुशांत अपनी एक्स मैनेजर दिशा सलियान के सुसाइड करने के बाद से परेशान थे।

सिद्धार्थ एक साल पहले सुशांत से एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे बाद में वो उन्ही के लिए काम करने लगे। लॉकडाउन के समय भी दोनों साथ ही थे। सुशांत की मौत से कुछ घंटो पहले भी दोनों की मुलाकात हुई थी। हाल ही में आजतक से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बताया है कि वो सुशांत से 13 जून रात 1 बजे मिले थे जिस समय वो अपनी एक्स मैनेजर दिशा सलियान की मौत से परेशान थे। सुशांत को बार-बार उस केस से जोड़ा जा रहा था और उनके लिए कुछ ब्लाइंड आइटम लिखे जा रहे थे। जिससे वो परेशान थे।

आगे उन्होंने बताया कि वो सुशांत की पर्सनल लाइफ को स्पेस देते थे इसलिए उन्हें उनके या गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो रिया को नहीं जानते और ना ही उन्होंने कभी उनसे कोई सवाल-जवाब किए। आखिरी बार सिद्धार्थ सुशांत से 13 जून की आधी रात 1 बजे मिले थे जिसकी अगली सुबह एक्टर ने अपने घर में फांसी लगा ली थी।

रिया के खिलाफ गवाही देने का दवाब बनाया जा रहा हैः सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने आगे बताया कि बिहार में केस दर्ज होने के बाद उनसे 15 करोड़ रुपए की लेन-देन की बात पूछी गई हालांकि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने जब इस बारे में बताने से इनकार किया तो सुशांत के परिवार के दो सदस्यों ने उनपर दबाव बनाया। उन्होंने इस बारे में आईओ को मेल भी किया है। इस बात की जिक्र रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ड में दाखिल की गई याचिका में भी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Siddharth Pithani had met Sushant few hours before his death a , saying - he was upset over name being added to disha Salian case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39HuT5M

प्रवर्तन निदेशालय ने भी दर्ज किया केस, पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाया है 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच में अब केंद्रीय एजेंसी भी शामिल हो गई। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले सुशांत के परिवार ने उसके एकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाल लेने का आरोप लगाया था। पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में पिता की तरफ से जो केस दर्ज करवाया गया था, उसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था।

गुरुवार को ईडी ने बिहार पुलिस से ली थी डिटेल
इससे पहले गुरुवार को ईडी ने बिहार पुलिस से इस मामले को लेकर एफआईआर और सुशांत के बैंक खातों की डिटेल ली थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सरकार पर निशाना साधा था। फडणवीस ने इस मामले में ट्वीट किया था। इसमें लिखा था- ‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से शुरू कर देनी चाहिए।’ उन्होंने सीबीआई जांच पर जनभावनाओं पर राज्य सरकार की अनदेखी की भी आलोचना की है।

स्टार्ट अप और मनी ट्रांसफर बने जांच की वजह

सुशांत के पिता का आरोप था कि सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए तीन खातों में ट्रांसफर किए गए। आरोप है कि यह अकाउंट्स रिया, उसके भाई शोविक और उसकी मां के हैं। जांच में इस तरह की बात भी सामने आई है कि सुशांत और रिया ने एक साथ तीन स्टार्ट अप में इन्वेस्टमेंट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3163nes

7 महीने आगे बढ़ा अक्षय कुमार के डिजिटल डेब्यू द एंड का प्रोडक्शन, अब 2021 में आएगा अमेजन इंडिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए थिएटर्स अभी भी बंद हैं। फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इन सबके पहले खिलाड़ी कुमार ने भी मार्च 2019 में अपने डिजिटल डेब्यू का अनाउंसमेंट किया था। द एंड नाम की यह वीडियो एक्शन थ्रिलर 2020 में फ्लोर पर जाने वाली थी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण यह करीब 4 महीने आगे बढ़ गया है। द एंड की शूटिंग दिसंबर 2020 से शुरू होना थी, जिसे अक्षय जनवरी 2021 से जॉइन करते, लेकिन अब यह टल गई है।


जून 2021 के बाद होगी शुरुआत

मिड डे की खबर के अनुसार द एंड के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि अक्षय के दूसरे कमिटमेंट्स के चलते अब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत जून 2021 से होगी। विक्रम कहते हैं- यह ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है कि जिसे हमने सोचा और शुरू कर दिया। हमें मैटेरियल को इम्प्रूव करने समय लगेगा। अब जब इसकी शूटिंग इंडिया और फॉरेन के कुछ हिस्सों में होनी है, तो ऐसे में हालात सुधरने के बाद केवल लोकेशन ही फाइनल हो सकेगा।

90 करोड़ की फीस ली है अक्षय ने

खबरों के अनुसार अक्षय ने इस प्रोजेक्ट के लिए 90 करोड़ फीस चार्ज की है। द एंड तीन सीजन में रिलीज होगा। पहले सीजन में 8 एपिसोड होंगे। पहले प्लान हर साल एक सीजन रिलीज करने का था। हालांकि इसमें बदलाव किया है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है। अक्षय पूरे महीने में 8 एपिसोड्स की शूटिंग खत्म करके यह प्रोजेक्ट पूरा करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar's Digital Debut The End Will Go On Floor after Second Half Of 2021


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ECIDDu

मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग न देने का आरोप, तीन दिन बाद भी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, केस डायरी और जब्‍ती सूची नहीं सौंपी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को कोऑपरेट न करने का आरोप लग रहा है। बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने अपने एक बयान में यह दावा किया है। उन्होंने कहा, "जब एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जांच करने जाती है तो संबंधित राज्य सरकार और उनके अधिकारी उन्हें पूरा सहयोग देते हैं। इस केस में दुर्भाग्य से वे (मुंबई पुलिस) कोऑपरेट नहीं कर रहे हैं।"

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, केस डायरी और जब्‍ती सूची भी नहीं सौंपी

पुलिस महकमे के कुछ अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बिहार से चार पुलिस अधिकारी मुंबई आए हैं। वे अपने दम पर कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक जैसी जगहों पर गए और खातों की छानबीन करने की कोशिश की। चारों अधिकारियों के लिए मुंबई नया शहर है।

जहां उन्हें ठहराया गया है, वहां से बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचने का रास्ता नहीं बताया गया। दो दिन पहले उन्हें डीसीपी ऑफिस बांद्रा से अंधेरी के चक्कर कटवाए जाते रहे। तीन दिन बाद भी न तो उन्हें सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली और न ही केस डायरी। जब्ती की सूची और मोबाइल डाटा भी उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है।

पुलिस पर रिया की मदद करने का आरोप भी

इससे पहले सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर रिया चक्रवर्ती की मदद करने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा था, "जो रिया कुछ दिन पहले तक सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं, जब उनके खिलाफ पटना में एफआईआर हुई तो वे जांच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। यह बताता है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही है। हम मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाना चाहते हैं। अगर रिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी।"

बिहार सरकार ने रिया की अर्जी के खिलाफ कैबिएट दायर की

ललित किशोर ने इस बात की पुष्टि भी की कि बिहार सरकार के वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैबिएट दायर की है। इसके जरिए रिया चक्रवर्ती की उस अर्जी को चुनौती दी है, जिसमें केस को पटना से मुंबई शिफ्ट करने की मांग की गई है। उनके मुताबिक, मुकुल रोहतगी इस केस को गंभीरता से देख रहे हैं।

सुशांत के पिता ने कराया है मामला दर्ज

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसका खुलासा तीन दिन बाद यानी 28 जुलाई को हुआ। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में मुख्य रूप से आईपीसी की छह धाराओं 341, 342, 380, 406, 420 और 306 का जिक्र किया गया है।

सुशांत के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को डर था कि रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सलियन (सुशांत की पूर्व मैनेजर जिन्होंने खुदकुशी की थी) के सुसाइड केस में फंसा सकती हैं। क्योंकि दिशा की मौत के बाद रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। सुशांत का आरोप है कि रिया ने एक साल में सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले थे। सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत सुसाइड केस:अभिनेता के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई

2.सुशांत सुसाइड केस में बड़ा अपडेट:बिहार पुलिस के चलते मुंबई पुलिस ने जांच रोकी, कोई नया स्टेटमेंट फिलहाल रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा

3.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

4. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

5. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

6. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिहार पुलिस 28 जुलाई से लगातार मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/317yeqL

मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घूम कर रिया और उनके भाई को तलाश रही है बिहार पुलिस, दोनों के फोन हैं बंद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह ने रविवार को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया है। मंगलवार से बिहार पुलिस मुंबई में है और अभी तक एक भी बार सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मुलाकात नहीं कर सकी है।

पटना पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक अपने घर से गायब हैं और दोनों के फोन भी बंद आ रहे हैं। शुक्रवार को भी पुलिस टीम ने दोनों को कॉल करने की कोशिश की। लेकिन दोनों के नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं। बिहार पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए सामने आने का मैसेज भी भेजा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। सुशांत की बैंक डिटेल्स के आधार पर पटना पुलिस 50 से अधिक सवाल तैयार किए है। इसका जवाब पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती और उसके भाई को देना है।

बिहार पुलिस के दो अधिकारी दो दिन में तीन बार रिया के घर पर जा चुके हैं।

रिया से पिता से हुई थी बिहार पुलिस की बात

रिया और उनके भाई शोविक को तलाशने के लिए बिहार पुलिस की 4 सदस्यों की टीम मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घूम रही है। हालांकि, कल यही टीम लग्जरी जेगुआर कार में भी नजर आई थी। फिलहाल, बिहार पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है।

यह भी जानकारी सामने आई है कि रिया के पिता से पुलिसवालों ने फोन पर बात की है। लेकिन उनके साथ किसी भी महिला पुलिस कांस्टेबल के नहीं होने की बात कहते हुए उन्होंने रिया का बयान करवाने से फिलहाल मना कर दिया है। हालांकि, पुलिस ने शोविक के बारे में भी पूछा तो पिता की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा, रिया के पिता का नंबर भी अब बंद होने की बात सामने आ रही है।

बिहार पुलिस की टीम इससे पहले लग्जरी कार में भी नजर आई थी। ऐसे में वह ऑटो में क्यों घूम रही है यह बात समझ नहीं आ रही है।

बिहार पुलिस मंगलवार से मुंबई में है। इस दौरान पुलिस ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट, उसकी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, उसकी कॉल डिटेल की कॉपी भी ली है। गुरुवार को बिहार पुलिस की टीम सुशांत के उस बैंक में गई थी, जिसका जिक्र उनके पिता ने अपनी एफआईआर की कॉपी में किया है। यहां से पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट ली है। पुलिस इस मामले में सुशांत के नौकर, उनके कुक, उनकी बहन मीतू और उनकी गर्लफ्रेंड समेत 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत सुसाइड मामले में बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के रूम पार्टनर व क्रिएटिव मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुशांत के स्टाफ रहे दिवेश सावंत से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है, जिसे रिया ने ही रखवाया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को बिहार पुलिस की टीम ऑटो रिक्शा में मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नजर आई। इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BQaWgM

कंगना रनोट ने जताई सुशांत के परिवार पर नाराजगी, बोलीं- 'वो सिर्फ पैसों पर ध्यान दे रहे हैं, नेपोटिज्म और बाकी मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है'

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस की टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसों को मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं जिसके बाद अब इस एंगल पर भी छानबीन शुरू हो गई थी। इसी बीच उनके वकील ने कहा कि एक्टर की मौत से नेपोटिज्म और मूवी माफियाओं को कोई संबंध नही हैं जिसपर कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका मानना है कि सुशांत का परिवार सिर्फ पैसों पर ही ध्यान दे रहा है।

हाल ही में केके सिंह के वकील ने इंटरव्यू में बताया है कि सुशांत के केस में कंगना रनोट द्वारा बताए जा रहे नेपोटिज्म के मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है। अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना की टीम ने लिखा, 'दुर्भाग्य से उनका परिवार सिर्फ पैसों के भाग पर फोकस कर रहा है और सभी इंटरव्यूज और पोस्ट को नजरअंदाज कर रहा है जो सुशांत ने बुली और हरेसमेंट के बारे में लिखा था। जबकि इस केस में पॉलिटिकल नेपो माफिया भी जुड़े हुए हैं।

क्या रणबीर और वरुण के साथ ऐसा होगाः कंगना

अपने ट्वीट के दूसरे भाग में कंगना ने लिखा, 'अगर उन्होंने सुशांत को मारा है तो वो इसलिए क्योंकि वो एक आसाना टार्गेट था। क्या वो ये सब रणबीर कपूर और वरुण धवन के साथ करेंगे। उनका मानना है कि नेपोटिज्म और पक्षपात क्रिमिनल ऑफेंस नहीं है'।

##

इस अवसर से बुली-वुड को सुरक्षित जगह बनाया जा सकता हैः कंगना

कंगना की टीम ने लगातार नाराजगी जताते हुए लिखा कि अगर केस में दूसरें मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाए तो बॉलीवुड में इससे बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने लिखा, 'सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग ही क्रिमिनल ऑफेंस है। ये सच है मगर हमारे पास बुली-वुड (बॉलीवुड) के कानून बदलकर आउटसाइडर्स के लिए इसे सुरक्षित बनाने का ये एक अवसर है। अगर वो मूवी माफिया को छोड़कर पैसों पर ध्यान देंगे तो ये अवसर भी चला जाएगा'।

नेपोटिज्म का केस से ताल्लुक नहीं हैः वकील

सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा गर्म है। कई लोगों का मानना है कि सुशांत को इंडस्ट्री में अपनाया नहीं जा रहा था जिससे वो काफी परेशान थे। सोशल मीडिया पर आए दिन इ्ंडस्ट्री से जुड़ी बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। मगर हाल ही में जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में केके सिंह के वकील ने बताया कि कंगना द्वारा हाइलाइट किए गए मुद्दों और सोशल मीडिया पोस्ट का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंगना ने आज तक सुशांत के परिवार के कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut expressed displeasure with Sushant's family, saying -they are only paying attention to money, nepotism and other issues are being ignored.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xe2Zta

लोगों से आर्थिक मदद मांगने की खबरों का सुरेखा सीकरी ने किया खंडन, मुझे भीख नहीं चाहिए, मैं सम्मान से पैसे कमाना चाहती हूं

बधाई हो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सुरेखा सीकरी ने पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले का विरोध किया था जिसमें कहा गया था कि 65 साल से ऊपर के लोग फिल्म या टेलीविजन सीरियल की शूटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते।

एक इंटरव्यू में सुरेखा ने कहा था कि हालांकि उन्हें कुछ ऑफर मिले हैं लेकिन वो सारे एड फिल्मों के हैं। सुरेखा ने कहा था, अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। एड फिल्मों के ऑफर मेरे लिए काफी नहीं हैं, मुझे और ज्यादा काम करना पड़ेगा क्योंकि मेडिकल बिल के अलावा मेरे अन्य भी कई खर्चे हैं लेकिन प्रोड्यूसर्स कोई रिस्क नहीं ले सकते।

‘मैंने नहीं मांगी आर्थिक मदद’

इस इंटरव्यू में उनकी बातें सुनकर कुछ लोगों ने यह गलत खबरें फैला दीं कि वह अपने दोस्तों से पैसे मांग रही हैं जिससे 75 साल की सुरेखा काफी अपसेट हैं। उन्होंने इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'मैं लोगों के बीच किसी भी तरह का गलत इम्प्रेशन नहीं बनाना चाहती कि किसी से भीख मांग रही हूं। मुझे चैरिटी नहीं चाहिए। हां, कई लोगों ने मेरी आर्थिक मदद करने की कोशिश की जिसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। लेकिन मैंने किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है। मुझे काम दीजिए और मैं सम्मान से पैसा कमाना चाहती हूं।'

ब्रेन स्ट्रोक से जूझ चुकीं सुरेखा

सुरेखा ने आए कहा, 'अगर नेता और ब्यूरोक्रेट्स 65 साल की उम्र में काम कर सकते हैं तो एक्टर और तकनीशियन बाहर जाकर काम क्यों नहीं कर सकते? हम सब मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, हमें भी जीवनयापन करने के लिए पैसा चाहिए, ऐसे नियमों से हमारे लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है।'

2018 में सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हो गया था जिसके बाद उनके शरीर का आधा हिस्सा पैरालाइज हो गया। इससे उबरने में उन्हें कुछ वक्त लगा जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पाईं। इसका असर उनकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा लेकिन अब वो अपने जीवनयापन के लिए काम करना चाहती हैं।

इस साल फिल्म घोस्ट स्टोरीज में नजर आईं सुरेखा कहती हैं, 'मैं सभी जरूरी सावधानियों के साथ काम पर जाने को तैयार हूं। मैं ज्यादा दिन घर में नहीं बैठ सकती और अपने परिवार पर बोझ नहीं बन सकती। सुरेखा जल्द ही सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक लेटर लिखने वाली हैं और उनसे पूछना चाहती हैं कि सरकार ने ऐसे नियम क्यों लागू किए?'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Surekha Sikri denies seeking financial aid


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ECoHRb

सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने बिहार पुलिस को दिए बयान में किए बड़े खुलासे- 'परिवार से बात नहीं करने देती थीं रिया, फोन को लगातार चैक करती थीं'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनके पिता केके सिंह द्वारा बिहार में केस किए जाने के बाद से ही बड़े खुलासे हो रहे हैं। कई लोगों के बयान और सबूत उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब इसी बीच सुशांत के करीबी दोस्त महेश शेट्टी ने रिया से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद बिहार पुलिस उन्हें प्राइम विटनेस बनाने वाली है। महेश ने बताया कि उन्होंने सुशांत को अपने पिता से बात करने की सलाह दी थी मगर उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि रिया उन्हें ऐसा नहीं करने देगी और साथ ही वो उनका फोन लगातार चैक करती है।

सुशांत का लगातार फोन चैक करती थीं रियाः महेश

सीएनएन न्यूज 18 के सोर्स के मुताबिक बिहार पुलिस महेश के खुलासे के बाद उन्हें प्राइम विटनेस बना रही है। महेश ने बताया कि उन्होंने सुशांत को अपने परिजनों से बातचीत करने की सलाह दी थी मगर उन्हें एक्टर ने कहा कि रिया ऐसा नहीं करने देगी। सुशांत ने महेश से ये भी बताया कि एक्ट्रेस लगातार उनका फोन चैक करती हैं। साथ ही रिया और उनकी मां चाहती थीं कि वो अपनी पूरी टीम को बदल लें जिससे एक्टर काफी नाखुश थे।

महेश शेट्टी को बनाया जा सकता है प्राइम विटनेस

सुशांत की मौत के बाद उनके कमरे में दाखिल होने वाले पहले शख्स महेश शेट्टी थे। मरने से पहले सुशांत ने रिया और महेश को ही आखिरी बार फोन किया था हालांकि रात ज्यादा होने के कारण दोनों ने ही कॉल नहीं उठाई। इन सबको देखते हुए बिहार पुलिस ने महेश से पूछताछ की जिसमें उन्होने बड़े खुलासे किए। अब बिहार पुलिस जल्द ही महेश को प्राइम विटनेस बनाने वाली है।

रिया ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज करवाई याचिका

बिहार में केस किए जाने के बाद से ही रिया पर सुशांत के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने और उनके मेडिकल ट्रीटमेंट से छेड़छाड़ करने के भी आरोप हैं। इसके खिलाफ अब रिया ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कहा कि केके सिंह ने उनके खिलाफ झूठा केस किया है। सुशांत डिप्रेशन में थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant's friend Mahesh Shetty made a big disclosure in a statement to the Bihar police - Rhea did not let him talk to his family, used to check his phone constantly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jWzhTg

अभिनेता के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। पिछले दिनों अभिनेता के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उनके बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था। हालांकि, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर ने उनके इस आरोप को सिरे से नकार दिया है। उनकी मानें तो परिवार ने जिस रकम का दावा किया है, वह सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं।

रिया के खाते में नहीं हुई कोई बड़ी रकम ट्रांसफर

संदीप एक साल तक सुशांत के सीए रहे हैं। वे कहते हैं कि अभिनेता के अकाउंट से रिया या उनके फैमिली मेंबर्स के खातों में एक लाख रुपए भी ट्रांसफर नहीं हुए। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया, "कुछ हजार को छोड़कर रिया के खाते में कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई। एक बार रिया की मां ने उन्हें (सुशांत को) 33 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। वे फिल्म स्टार थे, इसलिए उन्हें अपनी लाइफस्टाइल और खर्चों को मेंटेन करके रखना था। दोनों (सुशांत और रिया) साथ ट्रेवल करते थे और सुशांत अपनी मर्जी के मुताबिक रहते थे।"

सुशांत के शॉपिंग, किराया और यात्रा जैसे खर्चे थे

संदीप ने आगे कहा, "शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों जैसे कि साथ-साथ यात्रा, पर वे खर्च करते थे। उनकी कुल आय इतनी नहीं थी, जितनी का दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी।" इसके आगे संदीप ने सुशांत के अकाउंट से हुए ट्रांजेक्शन की लिस्ट भी साझा की है:-

खर्च रकम
जीएसटी+ इनकम टैक्स (जनवरी 2019 से जून 2020 तक) 2.7 करोड़ रुपए
क्वान (टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी) का भुगतान 61 लाख रुपए
कोटक महिंद्रा में टर्म डिपोजिट 2 करोड़ रुपए
किराया 60 लाख रुपए
एस्टेट एजेंट का भुगतान 3.87 लाख रुपए
लोनावला फार्महाउस का किराया 26.40 लाख रुपए
जो यात्राएं उन्होंने साथ की, उनका खर्च 4.87 लाख रुपए
फॉरेन टूर 50 लाख रुपए
असम से केरल का टूर 2.5 करोड़ रुपए
मिलाप को डोनेशन 9 लाख रुपए

क्या है सुशांत के पिता का आरोप?

25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए। इनमें से एक में उन्होंने दावा किया है कि सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपए थे और पिछले एक साल में इसमें से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका उनके बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। सिंह ने सभी खातों की जांच की मांग की है। साथ ही यह जांच करने की अपील भी की है कि इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला?

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1.सुशांत सुसाइड केस में बड़ा अपडेट:बिहार पुलिस के चलते मुंबई पुलिस ने जांच रोकी, कोई नया स्टेटमेंट फिलहाल रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा

2.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

3. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

4. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

5. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने यह जांच करने की मांग की है कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BKRuSx

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में रिया ने कहा- सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे, उनके पिता ने मुझे झूठे तरीके से इस केस में फंसाया

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अपने खिलाफ पटना में FIR दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। इस याचिका में रिया ने सुशांत के साथ लिव-इन में रहने की बात को माना साथ ही कहा कि मृतक के पिता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मुझे झूठे तरीके से फंसाया है।

अपनी याचिका में रिया ने ये भी कहा कि सुशांत पिछले कुछ वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उसकी दवाइयां भी ले रहे थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अभिनेता की मौत और उसके बाद मिल रही रेप और मौत की धमकियों के कारण वे गहरे सदमे में हैं।

मुझे झूठे मामलों में फंसाया गया

रिया की ओर से बुधवार को दायर इस याचिका में कहा गया है कि 'याचिकाकर्ता एक अभिनेत्री है और 2012 से अभिनय कर रही है। वर्तमान मामले में अजीबोगरीब तथ्यों और परिस्थितियों में मृतक के पिता कृष्ण किशोर सिंह के कहने पर याचिकाकर्ता को वर्तमान मामले में झूठे तरीके से फंसाया गया है।'

सुशांत की मौत से गहरे सदमे में रिया

याचिका में कहा गया कि 'याचिकाकर्ता को मौत और रेप की कई धमकियां भी मिली हैं, और मृतक के जाने से वो गहरे सदमे में भी है, जो कि मीडिया की संवेदनशीलता के कारण और भी कई गुना बढ़ चुका है।' उन्होंने बताया कि रेप और मौत की धमकियों को लेकर याचिकाकर्ता ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराई है।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों

याचिका में आगे कहा गया, 'इस बात का उल्लेख करना उचित रहेगा कि मृतक और याचिकाकर्ता बीते एक साल से लेकर 8 जून 2020 तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे, जब तक कि याचिकाकर्ता मुंबई स्थित अपने खुद के घर में अस्थायी रूप से शिफ्ट नहीं हो गई थी।'

डिप्रेशन की दवाएं ले रहे थे सुशांत

याचिका में रिया ने कहा, 'मृतक कुछ समय से अवसाद से जूझ रहा था और अवसाद-रोधी दवाइयां भी ले रहा था और उसने 14 जून 2020 की सुबह बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन ने इसमें 'अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट' दाखिल की और वो इस तरह के कठोर कदम उठाने के कारणों की जांच भी कर रही है।'

मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है

रिया ने ये भी बताया कि बांद्रा पुलिस ने कई मौकों पर उसे बुलाया भी था और उसका बयान भी CRPC की धारा 175 के तहत दर्ज किया गया था और वो समझती है कि मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है, क्योंकि कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट का आना अब भी बाकी है।

बिना अधिकारक्षेत्र के पटना पुलिस कर रही जांच

याचिका में कहा गया, 'हालांकि वर्तमान मामले में FIR दर्ज करने के बाद उसे एडिशनल चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट, 3, पटना सदर को भेजकर जांच को बिना अधिकारक्षेत्र के शुरू कर दिया गया, जबकि FIR को न्यायिक ACMM, बांद्रा, मुंबई और मुंबई पुलिस स्टेशन को भेजना चाहिए था।'

34 साल के सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे पर लटके पाए गए थे और तब से इस मामले में मुंबई पुलिस विभिन्न कोणों को ध्यान में रखते हुए इस केस की जांच कर रही है। हालांकि 25 जून को पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत के पिता ने रिया समेत 6 लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। तब से पटना पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rhea Chakraborty in her plea admitted that she was in a live-in relationship with Sushant SIngh Rajput and has been in deep trauma due the death of the actor.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fnGmc9

अंकिता लोखंडे को मिला सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का सपोर्ट, कहा-सत्यमेव जयते

अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का सपोर्ट मिला है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर अंकिता के हालिया इंटरव्यू का लिंक शेयर किया है। इस इंटरव्यू के साथ श्वेता ने राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का फोटो शेयर करते हुए हैशटैग यूज किया, #satyamevjayate #indiaforsushant.

अंकिता ने कहा, ‘डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत’

सुशांत की मौत के बाद अंकिता ने पहली बार रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा, सुशांत ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो सुसाइड कर लें। हमने साथ में इससे बुरी स्थितियां देखी हैं। वह बहुत ही खुश मिजाज इंसान था। जहां तक मैं उन्हें जानती हूं, वह डिप्रेस रहने वाले लोगों में से नहीं था। मैंने सुशांत के जैसा इंसान नहीं देखा।

अंकिता आगे बोलीं, वह अपने सपने लिखा करता था, उसकी एक डायरी थी जिसमें उसने अगले पांच साल के प्लान लिखे हुए थे-उसे क्या करना है-वो कैसा दिखेगा आदि और पांच साल बाद उसने वो सारे सपने पूरे कर लिए थे। जब उसके साथ डिप्रेशन जैसे शब्द जोड़े जाते हैं तो दिल टूट जाता है। वह अपसेट होगा लेकिन डिप्रेशन बहुत बड़ा शब्द है। उसे बाइपोलर कहना तो बहुत ही बड़ी बात है। मैं डंके की चोट पर कह सकती हूं कि वो डिप्रेशन में नहीं था।

‘वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढता था’

अंकिता ने कहा, 'सुशांत हमेशा मुझसे एक बात बोलता था कि सक्सेस और फेलियर्स के बीच में एक लाइन होती है, जो महेंद्र सिंह धोनी फॉलो करते हैं। जब ज्यादा अच्छा होता है तो वह सैटल रहते हैं और कुछ ज्यादा खराब होता तो भी वह सैटल रहते हैं। मैं ऐसा ही होना चाहता हूं। उस पर न कभी सक्सेस का असर पड़ा न कभी डाउनफॉल का। सुशांत मानता था कि खुशियां पलभर की होती हैं। इसलिए वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ़ता था। उसे बच्चों को पढ़ाने में खुशी मिलती थी। तारों को देखने में उसे खुशी मिलती थी। उसने कई सारे बच्चों को पढ़ाया था। उसका यही पैशन था। वह इसके लिए कभी मर नहीं सकता।'

7 साल तक रिलेशन में थे सुशांत-अंकिता

सुशांत और अंकिता की नजदीकियां पवित्र रिश्ता शो के दौरान बढ़ी थीं। वह तकरीबन सात साल रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रिलेशनशिप के दौरान अंकिता के सुशांत के परिवार से भी अच्छे संबंध थे। वह दो बार सुशांत के बिहार वाले घर भी गई थीं। इसके अलावा सुशांत की बहन श्वेता से भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। श्वेता ने अंकिता के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर कई फोटो शेयर कर रखी हैं।

यह तस्वीरें श्वेता ने कुछ सालों पहले शेयर की थीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Shweta extends support to Ankita Lokhande


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jTs06C

OTT प्लेटफॉर्म पर आज 2020 का सबसे बड़ा दिन, विद्या की शकुंतला देवी समेत रिलीज हो रही 3 फिल्में, जानें कहां और कैसे देखें

महामारी के चलते जहां पूरे देश में सिनेमाघर बंद हैं वहीं अब नई फिल्मों को डिजिटली रिलीज कर दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है। हॉटस्टार, अमेजन, नेटफ्लिक्स समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए बड़ी फिल्मों की सौगात लेकर आ रहे हैं जिसके चलते 31 जुलाई को एक ही दिन तीन फिल्में दर्शकों के लिए आ रही हैं। इनमें विद्या बालन की शकुंतला देवी और नवाजुद्दीन की रात अकेली है भी शामिल है।

शकुंतला देवी

विद्या बालन स्टारर शकुंतला देवी फिल्म 31 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है। इसे अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर देख सकेंगे। इस फिल्म में शकुंतला देवी के ह्यूमन कम्प्यूटर बनने और उनके रिश्तों में अनबन की कहानी दिखाई गई है। चुटकियों में बड़ी गणित की पहेलियां सुलझाने वालीं शकुंतला देवी का बचपन सवाल करते हुए ही गुजर गया। कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह एक प्रसिद्ध महिला अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों के साथ न्याय नहीं कर पाती।

कहां देखें- अमेजन प्राइम

डायरेक्टर- अनु मेनन

कास्ट- विद्या बालन (शकुंतला देवी), सान्या मल्होत्रा (अनुपमा बनर्जी), जीशू सेनगुप्ता (परितोष बनर्जी, शकुंतला देवी के पति), अमित साध (अजय कुमार)।

रात अकेली है

रात अकेली है फिल्म एक पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है जो एक छोटे शहर से ताल्लुक रखता है। सेवा के दौरान उसे एक हाई प्रोफाइल केस मिलता है जिसमें कई नामी हस्तियों समेत कुछ पॉलिटीशियन भी शामिल हैं। सभी नामी लोग केस को खूब घुमाने की कोशिश करते हैं जिसके बीच नवाजुद्दीन उर्फ जटिल यादव केस की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं।

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

डायरेक्टर- हनी त्रेहान

कास्ट- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (इंस्पेक्टर जटिल यादव), राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशू धूलिया, शिवानी रघुवंशी।

लूटकेस

फिल्म लूटकेस एक आम आदमी नंदन कुमार की कहानी है जो रातों रात एक पैसों से भरा बैग पाकर परेशानी में पड़ जाता है। इस बैग के पीछे पुलिस और डॉन दोनों पड़े हुए हैं जिनके बीच नंदन फंस चुके हैं। अपने बड़े सपनों और सुकून के लिए नंदन किस तरह फैसला लेगा कहानी इस पर आधारित है।

कहां देखें- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

डायरेक्टर- राजेश कृष्णन

कास्ट- कुणाल खेमू (नंदन कुमार), रासिका दुग्गल (लता, नंदन की पत्नी), विजय राज (बाला ठाकुर), गजराज राव (एमएलए पाटिल), रणबीर शोरे (इंसपेक्टर कोटले)।

सिनेमाघरों की ही तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तीनों बड़ी फिल्में साथ आने से दर्शकों के पास विकल्प रहेगा। हालांकि ओटीटी की खासियत ही ये है कि लोग इसे अपनी मर्जी से किसी भी समय देख सकते हैं। तीनों ही प्लेटफॉर्म इंडिया में काफी पॉपुलर हैं जिसमें आज बड़ी फिल्में देखी जा सकती हैं। नवाजुद्दीन की रात अकेली है और कुणाल खेमू की लूटकेस से ज्यादा चर्चे शकुतंला देवी के हैं। इस फिल्म को एक बड़े स्केल में बनाया गया है जिससे तुलना में फिल्म को ऊपर स्थान दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today's biggest day of 2020 on OTT platform, Vidya's Shakuntala Devi including 3 films are being released, know where and how to watch


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fbgXlz

बिग बी ने आइसोलेशन वार्ड से लिखा- सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स-नर्सेस के दौरे का रहता है, क्योंकि उन पर उम्मीद टिकी होती है

महानायक अमिताभ बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से अपना हाल साझा किया है। उनके मुताबिक, दिन में उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार उस वक्त का रहता है, जब वार्ड में डॉक्टर्स और नर्सेस का दौरा होता है। क्योंकि उन पर ही उनकी उम्मीद टिकी होती है। गुरुवार देर रात उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "आइसोलेशन, क्वारैंटाइन, एकांत, मेडिकल केयर रूम...और कुछ नहीं।"

वे आगे लिखते हैं, "दिन में सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स और नर्सेस के दौरे यानी दवा और इलाज के समय का होता है। सोचते हैं कि अब एक घंटे में नर्स आ जाएंगी, इंजेक्शन के जरिए दवा दी जाएगी, फेफड़ों की जांच होगी, शरीर की जांच होगी।" बिग बी के मुताबिक, यह गोडॉट (गेम इंजन) के इंतजार की तरह होता है।

वार्ड में इस तरह के गेम खेलते हैं अमिताभ

बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है, "हम जो गेम खेलते हैं, वे ट्रीटमेंट इक्विपमेंट से मुकाबला करते हैं। कितनी सांस ली, कितनी देर सांस रोकी...पिछले दिन की टाइमिंग को पछाड़ना है...बेहतर करना है...लैब रिपोर्ट के पैरामीटर के नंबर पूछते हैं...इसके शब्द समझ नहीं आते और न ही यह समझ आता है कि डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं।"

दुनिया को अजीबोगरीब बताया

आगे उन्होंने दुनिया की अनिश्चितता का जिक्र किया और लिखा, "दुनिया बहुत अजीबोगरीब हो गई है और इस बात पर आश्चर्य है कि अगले दिन क्या होने वाला है?" अंत में बिग बी ने अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के प्यार के बारे लिखा है। वे लिखते हैं, "और इन सब के बीच एक्सटेंडेड फैमिली और उनका प्यार है। इसे हैप्पी एक्सपेक्टेशन के साथ देखा जाता है।"

ट्विटर पर शेयर किया रामायण का दोहा

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर रामायण का दोहा साझा किया और बताया है कि जो तकदीर में लिखा है, उसे कोई मिटा नहीं सकता। बिग बी लिखते हैं-

तुलसीदास की 'रामायण' का बाल काण्ड
कह मुनीस हिमवंत सुनु, जो बिधि लिखा लिलार।
देव दनुज नर नाग मुनि, कोउ न मटेनिहार।। 68 ।।
हे हिमवान! सुनो, विधाता ने ललाट पर जो कुछ लिख दिया है, उसको देवता, दानव, मनुष्य, नाग और मुनि कोई भी नहीं मिटा सकते।

अभिषेक बच्चन ने शेयर की लेटनाइट वॉक की फोटो

इस बीच अमिताभ के बेटे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में अपनी लेट नाइट वॉक की फोटो शेयर की है। फोटो में अस्पताल की लॉबी दिखाई दे रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "रोशनी गुफा के किनारे पर है।"

##

11 जुलाई से पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती हैं

77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है। पिछले दिनों जब बिग बी की बहू ऐश्वर्या और पोती अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं, तब अभिषेक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अस्पताल में अमिताभ का 20वां दिन:बिग बी ने नानावटी के हेल्थ वर्कर्स को सफेद पीपीई किट्स पहने भगवान बताया, इन मेडिकल प्रोफेशनल्स की विशेष प्रार्थना भी फैन्स से शेयर की

अस्पताल में अमिताभ का 19वां दिन:सांप और सपेरे की कहानी बताकर ट्रोलर्स को एकबार फिर नसीहत दी, लिखा- जो महकता है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है

क्या कोरोना मुक्त हुए अमिताभ:बिग बी ने ब्लॉग में लिखी आराध्या के गले लगने की बात, कोविड से संक्रमित इंसान का ऐसा करना नियमों के खिलाफ

अस्पताल में अमिताभ का 18वां दिन:बहू और पोती को मिली अस्पताल से छुट्टी तो बिग बी के आंसू निकले, आराध्या ने गले लगकर कहा- मत रोइए, आप जल्दी ही घर आएंगे

नानावटी हॉस्पिटल से अच्छी खबर:ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक 11 जुलाई से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PofZZ3

Raat Akeli Hai Movie Review: There Isn’t Much To Find In Darkness

Thanks to actors like Nawazuddin, Radhika Apte and Aditya Srivastava, Raat Akeli Hai creates the right mood, but that is more or less about it.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/33dnolJ

Thursday, July 30, 2020

क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी का आरोप-रिया के खिलाफ गलत बयान देने के लिए परिवार बना रहा है दबाव

सुशांत सिंह राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने अभिनेता के परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस को भेजे एक ईमेल लिखकर में सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान दिए जाने को लेकर सुशांत के परिवार वालों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

सिद्धार्थ का मुंबई पुलिस को ईमेल

  • सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजते हुए बताया, '22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह, मीतू सिंह और एक अनजान नंबर से कांफ्रेंस कॉल आया, जहां मुझसे रिया चक्रवर्ती और जब सुशांत के साथ वह माउंट ब्लैंक में रह रही थीं तो उनके खर्चों के बारे में पूछा गया।
  • 27 जुलाई को मेरे पास एक और अनजान नंबर से ओपी सिंह का फोन आया और उन्होंने मुझसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान देने के लिए कहा।
  • मुझ से कहा गया था कि मेरे पास एक कॉल आएगा, उसके बाद मेरे पास एक अनजान नंबर से कॉल भी आया, लेकिन 40 सेकेंड के बाद वह कॉल कट गया और कोई बयान दर्ज नहीं हुआ था। मुझे पर रिया के खिलाफ वैसे बयान देने के लिए दवाब बनाए जा रहे हैं, जिस चीज की मुझे जानकारी नहीं है।

सुशांत के दोस्त का दावा-मुंबई पुलिस ने नहीं की उनसे पूछताछ
सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने अभी तक उनसे आधिकारिक तौर पर पूछताछ नहीं की है। उन्होंने मुझे कॉल किया और कई चीज़ों की डिटेल पूंछी, लेकिन आधिकारिक तौर पर मेरा बयान दर्ज नहीं किया गया है। संदीप ने भी ये कहा की सुशांत खुशमिजाज लड़का था, वो आत्महत्या करने वालों में से नहीं था। वो ऐसा लड़का नहीं था जैसा उसने किया। वो हमेशा फिल्मों और करियर के बारे में ही बातें किया करता था।'

मुंबई पुलिस को सामने लानी चाहिए सच्चाई
संदीप ने एक और टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये चाहें जो भी है.. चाहें मर्डर है या आत्महत्या लेकिन मुंबई पुलिस को अब सामने आना चाहिए क्योंकि इस केस में अब तक काफी ज्याद छानबीन कर चुकी है।'

अबतक 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है बिहार पुलिस
आपको बता दें कि बिहार पुलिस फिलहाल छानबीन के लिए मुंबई पहुंची हुई है और सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक, उनकी बहन मीतू सिंह, उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे समेत 6 लोगों का बयान अबतक दर्ज किया है। सुशांत की आत्महत्या के वक्त कुक ही घर पर मौजूद थे। उन्होंने ही सुशांत के कमरे का ताला तुड़वाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिद्धार्थ पिठानी (दाएं) सुशांत के क्लोज फ्रेंड और रूम मेट रह चुके हैं। मुंबई पुलिस उनसे पहले भी रिया चक्रवर्ती (बाएं) को लेकर पूछताछ कर चुकी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33dnNVC

Yaara Movie Review: Vidyut Jammwal, Amit Sadh's Buddy Film Falls Short on Every Front

'Yaara' is a below average movie in every aspect of storytelling and offers no new insight into the various themes it miserably tackles.

from Top Reviews News- News18.com https://ift.tt/3fh6S6S

अंकिता लोखंडे ने कहा-सुशांत मानते थे सब कुछ खत्म हुआ तो भी वे अपना एम्पायर फिर से खड़ा कर लेंगे; सुशांत के ट्रेनर का दावा- ले रहे थे रहस्यमयी दवाएं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ अपना पैशन फॉलो करते थे और पैसे उनके लिए कोई मायने नहीं रखते थे। सुशांत मानते थे सब कुछ खत्म हुआ तो भी वे अपना एम्पायर फिर से खड़ा कर लेंगे। यह दावा उनकी फ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे ने एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में किया है। वहीं इस मामले में आगे आते हुए बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर दिया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सुशांत के तीन बैंक खातों से रिया की कंपनी को पैसे ट्रांसफर हुए थे।

सुशांत कहते थे सब कुछ खत्म भी हो जाए तो अपना एम्पायर खड़ा कर लूंगा

इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, ''पैसा बहुत छोटी चीज थी सुशांत के लिए, लेकिन उसका पैशन बहुत बड़ा था। वो हमेशा मुझसे कहता था कि अगर सबकुछ खत्म भी हो जाए तो मैं फिर से अपना एम्पायर खड़ा कर लूंगा। अगर नहीं मिला तो अपने दम पर जिंदगी जीऊंगा। उसकी क्रिएटिविटी, फिल्मों के लिए उसका पैशन बल्कि मैं कहना चाहूंगी कि जिंदगी के लिए उसका पैशन था।''

उन्होंने आगे कहा,"'वह हर काम शिद्दत से करता था। मैंने उसे देखा है। डांस खुशी से करता था। वह श्यामक डावर के ग्रुप बैकग्राउंड डांसर रहा है। वहां से उसकी जर्नी जो शुरू हुई है वो दिल बेचारा पर जाकर खत्म हो गई।''

सुशांत पर न कभी सक्सेस का असर पड़ा और न कभी डाउनफॉल का

''सुशांत हमेशा मुझसे एक बात बोलता था कि सक्सेस और फेलियर्स के बीच में एक लाइन होती है, जो महेंद्र सिंह धोनी फॉलो करते हैं। जब ज्यादा अच्छा होता है तो वह सैटल रहते हैं और कुछ ज्यादा खराब होता तो भी वह सैटल रहते हैं। सुशांत बोलता था कि मैं ऐसा ही होना चाहता हूं। उस पर न कभी सक्सेस का असर पड़ा न कभी डाउनफॉल का। सुशांत मानता था कि खुशियां पलभर की होती हैं। इसलिए वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ़ता था। उसे बच्चों को पढ़ाने में खुशी मिलती थी। तारों को देखने में उसे खुशी मिलती थी। उसने कई सारे बच्चों को पढ़ाया था। उसका यही पैशन था। वह इसके लिए कभी मर नहीं सकता है।"

6 साल तक अंकिता को सुशांत ने किया था डेट

सुशांत ने करीब छह साल तक टीवी सीरियल पवित्रा रिश्ता की अपनी सह-कलाकार अंकिता को डेट किया था, हालांकि बाद में वे अलग हो गए। रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है।'

सुशांत के ट्रेनर का दावा- रहस्यमयी दवाएं ले रहे थे सुशांत

इस बीच सुशांत के ट्रेनर रहे समी अहमद ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि सुशांत ने पिछले साल दिसंबर से कुछ रहस्यमयी दवाएं लेना शुरू किया था। अहमद का दावा है कि जिसकी वजह से सुशांत सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके पैर कांपने लगे थे। ट्रेनर ने कहा, "वह ठीक नहीं लग रहा था।" ट्रेनर ने यह भी साझा किया कि जब से उसने रिया को डेट करना शुरू किया, तभी से सुशांत के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया था। ट्रेनर का कहना है कि अभिनेता ने पहले कभी गोलियां नहीं लीं और रिया के मिलने के बाद ही उसने दवा का कोर्स शुरू किया था।

रिया की कंपनी में सुशांत के तीन बैंक अकाउंट से हुए ट्रांसफर हुए पैसे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के खातों से रिया की कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड में तीन ट्रांजेक्शन हुए हैं। यह कंपनी रिया के नाम पर ही खोली गयी थी। जानकारी के मुताबिक रिया के कहने पर ही इस कंपनी के नाम में रियलिटी शब्द को शामिल किया गया। रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी इस कंपनी का डायरेक्टर बनाने के लिए सुशांत को मना लिया था। उनकी हरी झंडी मिलते ही शौविक को भी कंपनी में शामिल कर लिया। बैंक खाते के जरिये विविड्रेज रियालिटीएक्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा दो और कंपनियों के बारे में जानकारी एसआईटी को मिली है।

छोटी-छोटी ट्रांजेक्शन रिया की कंपनी में हुए हैं

इस पहलू पर भी बिहार पुलिस तफ्तीश कर रही है कि क्या सुशांत के पिता ने उनके बैंक खाते से जिन 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है, कहीं वह इन्हीं कंपनियों के जरिये तो रिया के भाई तक तो नहीं पहुंचे। कंपनियों ने क्या काम किया। क्या पैसे ठगने के लिए ही कंपनियों बनाई गई थीं। सुशांत के खाते से इन कंपनियों में काफी छोटे-छोटे रुपये के ट्रांजेक्शन भी मिले हैं।

बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह के बाद बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। बिहार सरकार ने कैविएट दाखिल करके न्यायालय से आग्रह किया है कि सुशांत की महिला मित्र एवं मॉडल रिया चक्रवर्ती की याचिका पर उसका पक्ष सुने बिना कोई एक-पक्षीय आदेश जारी न करे। बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय में रिया चक्रवर्ती की याचिका के खिलाफ सुशांत के पिता को समर्थन करने का निर्णय भी लिया है। इससे पहले सुशांत के पिता के. के. सिंह ने मॉडल रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका के संदर्भ में कैविएट दाखिल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत और अंकिता का रिलेशनशिप 6 साल तक चला। यह भी जानकारी सामने आईं कि दोनों शादी करने वाले थे-फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33dstuG