Friday, July 24, 2020

बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने उस रिएक्शन पर सफाई दी है, जो उन्होंने अमिताभ बच्चन के कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने की खबरों दिया था। दरअसल, गुरुवार को एक न्यूज चैनल ने दावा किया था बिग बी का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है और वे पूरी तरह ठीक हैं। इस पर जब चैनल ने पंडित से रिएक्शन मांगा तो उन्होंने इसे न केवल इंडस्ट्री, बल्कि पूरे देश और अमिताभ बच्चन के फैन्स के लिए बहुत अच्छी खबर बताया था।

हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन ने चैनल की खबर को फर्जी और गैरजिम्मेदाराना बता दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है, जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।"

पंडित ने सफाई में क्या कहा?

बिग बी के ट्वीट के बाद अशोक पंडित ने सफाई देते हुए लिखा, "डियर सर, चूंकि एक रेपुटेड चैनल ने फोन पर न्यूज ब्रेक की तो मुझे राहत महसूस हुई और मैंने अपनी प्रतिक्रिया दे दी। मैं अब भी आपकी और आपके पूरे परिवार की तेजी से रिकवरी के लिए उम्मीद और प्रार्थना कर रहा हूं।"

##

कोई नहीं दे रहा बिग बी की हेल्थ अपडेट

अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे। अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि अपनी हेल्थ अपडेट खुद बिग बी सोशल मीडिया के जरिए देंगे। इसलिए उनका कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। हालांकि, 12 दिन तक अमिताभ ने कोई अपडेट नहीं दी। 13वें दिन उन्होंने पहली बार अपनी हेल्थ पर बात की, लेकिन सिर्फ उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव बताने वाली खबर का खंडन किया।

क्या अस्पताल ने हेल्थ अपडेट देने से रोका?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ और उनके फैमिली मेंबर्स अस्पताल के दबाव के कारण हेल्थ अपडेट नहीं दे पा रहे हैं। रिपोर्ट में अमिताभ के एक दोस्त के हवाले से लिखा है, "अस्पताल ने बच्चन परिवार को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने हेल्थ स्टेटस पर कोई भी जानकारी न दें। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि उनकी स्थिति में हर दिन सुधार हो रहा है। लेकिन बच्चन साब के कोविड निगेटिव होने की खबरें गलत हैं। यह पूरी दुनिया और बच्चन परिवार के लिए मुश्किल भरा वक्त है। कृपया थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं।"

हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा- ठीक होते ही डिस्चार्ज हो जाएंगे

इस संदर्भ में जब अस्पताल के प्रवक्ता यश पंडित से बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिग बी जब भी ठीक होंगे, तब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन न तो उन्होंने यह बताया कि अभी उन्हें ठीक होने में कितने दिन लग जाएंगे और न ही यह खुलासा किया कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हई है।

77 साल के बिग बी के अलावा उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक, 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। अभिषेक बिग बी के साथ ही अस्पताल में भर्ती हो गए थे, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या को 17 जुलाई को एडमिट कराया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अशोक पंडित ने गुरुवार को एक चैनल से बातचीत में अमिताभ की फर्जी हेल्थ अपडेट पर प्रतिक्रिया दी थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Ppqs5

No comments:

Post a Comment