27 सितम्बर को आज पूरी दुनिया में डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। ये एक खास दिन दुनियाभर की बेटियों को समर्पित किया जाता है। कभी इमोशनल सपोर्ट देने वाली तो कभी सहारा बनने वाली बेटियों की मां-बाप के दिल में एक खास जगह होती है। ऐसे में इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी बेटियों के लिए कुछ खास लिखा है। आइए देखते हैं सेलेब्स के डॉटर्स डे पर पोस्ट…
अजय देवगन की कमजोरी हैं बेटी न्यासा
अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर डॉटर्स डे की बधाई दी है। एक्टर लिखते हैं, 'मेरी बेटी, न्यासा बहुत कुछ है। मेरी सबसे अच्छी क्रिटिक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी। वो मेरे और काजोल के लिए यंग एडल्ट है। वो हमेशा हमारी बेबी गर्ल ही रहेगी'।
अक्षय कुमार की बेटी नितारा हैं परफेक्ट की परिभाषा
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हमेशा से ही अपनी नन्ही परी नितारा के बेहद करीब रहे हैं। डॉटर्स डे के इस खास मौके पर उन्होंने बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम परफेक्ट की एक परिभाषा हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं यहां तक कि मून एंड बैक से भी ज्यादा। हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बेबी गर्ल'।
##शिल्पा ने बेटी समीशा को बताया चमत्कार
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सरोगेसी से जरिए बेटी की मां बनी हैं। डॉटर्स डे में अपनी बेटी के लिए एक्ट्रेस ने लिखा, 'किसने कहा कि चमत्कार नहीं होते, अब मैं एक चमत्कार को अपने हाथों में पकड़ा हुआ हूं। जिंदगी एक चमत्कार है, है ना। डॉटर्स डे पर अपनी बेटी समीशा को पकड़े हुए मैं एक खुशी को सेलिब्रेट कर रही हूं। मुझे वाकई किसी खास दिन की जरूरत नहीं है इसके लिए। इस दुनिया और भगवान को पर्याप्त शुक्रिया नहीं कर सकती हमारी दुआ कबूल करने के लिए, खासकर विआन की। बहुत खूबसूरती से। हम हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। आज अपनी बेटी को जोर से गले मिलना मत भूलना'।
##बिग बी ने शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीर
अमिताभ बच्चन अपने बच्चों से बेहद करीब हैं। बिग बी ने इस खास मौके पर अपनी बेटी श्वेता नंदा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ बिग बी ने बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी डॉटर्स डे, हर दिन समर्पित बेटी को'।
##अपनी आंखों की चमक मत खोना- सोहा अली खान
सोहा ने डॉटर्स डे पर अपनी नन्ही बेटी इनाया की क्यूट तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'तुम अपनी आंखों की चमक कभी मत खोना, जो तुम्हारे हर कदम में छलकती हैं, या मेरी पसंदीदा लिपस्टिक जो तुमने अपने जेब में छिपाई है'।
##शब्द कम पड़ गए- नेहा धूपिया
नेहा धूपिया अपनी बेटी मेहर के लिए आए दिन प्यार भरे पोस्ट लिखती हैं मगर आज डॉटर्स डे पर उनके पास शब्दों की कमी हो गई। एक्ट्रेस ने मेहर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शब्द कम पड़ गए हैं… हैप्पी डॉटर्स डे आज और हर दिन मेरी छोटी चैटर बॉक्स'।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36aUUuz
No comments:
Post a Comment