ड्रग्स मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। 2017 के जिस व्हाट्स ऐप ग्रुप में दीपिका ने 'हैश'(हसीश) और 'माल है क्या?' जैसी लाइन लिखी थी। अब यह खुलासा हुआ है कि वे इस ग्रुप की एडमिन भी थीं। दीपिका के अलावा करिश्मा और जया साहा भी इसकी एडमिन थीं। कुछ महीने पहले डिलीट हुए इस ग्रुप में कई नामचीन सितारे और उनके मैंनेजर जुड़े हुए थे। जांच एजेंसी को इस ग्रुप की कई ड्रग चैट मिली है, जिसके आधार पर एनसीबी एक सिंडीकेट चलाने का केस दर्ज कर सकती है।
ग्रुप में कुल 12 मेंबर्स थे
सूत्र यह भी बताते हैं कि इस ग्रुप में कुल 12 मेंबर हैं, दीपिका के अलावा 2 अन्य सदस्य भी इसके एडमिन हैं। करिश्मा ने अपनी पूछताछ में बताया कि वह जाया साहा के अंडर काम करती थी और दीपिका को लेकर उनसे कई बार बातचीत हुई। जया और दीपिका की आपस में मुलाकात भी करिश्मा ने ही करवाई थी। सूत्र के अनुसार करिश्मा ने दीपिका के लिए ड्रग्स खरीदने की बात को स्वीकार कर लिया है। इस ग्रुप की चैट यह साबित करती हैं कि कई सेलेब्रिटीज ड्रग्स की खरीदारी अपने स्टाफ या मैनेजर के जरिए करते थे।
करिश्मा प्रकाश ने माना-दीपिका ने उन्हें इस ग्रुप में शामिल किया
एनसीबी आज दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ कर रही है। उसने ड्रग्स से जुड़े किसी भी मामले में शामिल होने से साफ मना किया है। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा से जैसे ही पूछताछ शुरू हुई वह फूट-फूट कर रोने लगी। एनसीबी ने उसके इस ग्रुप में शामिल होने के सबूत रखे तो उसने एक्ट्रेस को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। सूत्रों की माने तो करिश्मा ने बताया कि इस ग्रुप में दीपिका ने ही उन्हें जबरदस्ती शामिल किया था।
इस ग्रुप में दीपिका और करिश्मा प्रकाश के बीच बातचीत हुई थी सार्वजनिक
दोनों के बीच हुई बातचीत ..
सुबह 10:04 बजे: दीपिका करिश्मा को लिखती हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है?'
10:05 बजे: करिश्मा लिखती हैं, 'मेरे पास है, लेकिन घर में है। मैं बांद्रा में हूं।'
10:05 बजे: अगले चैट में करिश्मा लिखती हैं, 'क्या मैं अमित से कहूं, अगर तुम्हें चाहिए तो।' (अमित कौन है, यह साफ नहीं है।)
10:07 बजे: दीपिका लिखती हैं, 'Yes!! Pllleeeeasssee..'
10:08 बजे: करिश्मा लिखती हैं, "अमित के पास है। वह उसे लेकर आ रहा है।'
10:12 बजे: दीपिका लिखती हैं, 'हैश न?' अगले चैट में वे लिखती हैं, 'वीड (गांजा) नहीं।'
10:14 बजे: करिश्मा लिखती हैं, 'तुम कितने बजे कोको आ रही हो?' (कोको मुंबई का एक बार है।)
10:15 बजे: दीपिका लिखती हैं, '11:30 या 12 बजे तक'।
10:15 बजे: दीपिका आगे लिखती हैं, 'शैल* कितने बजे तक वहां पहुंच जाएगी? (शैल कौन है, यह साफ नहीं है।)
10:16 बजे: करिश्मा लिखती हैं, ‘मुझे लगता है कि उसने 11:30 कहा था, क्योंकि उसे 12 बजे किसी दूसरी जगह पर पहुंचना था।’
इन गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो सकता है
- सेक्शन 8(c): जानबूझकर कोई ऐसी संपत्ति खरीदना या उसका इस्तेमाल करना,जो इस कानून का उल्लंघन हो।
- सेक्शन 20(b)(ii): अगर कोई कम मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बनाता, अपने पास रखता, बेचता, खरीदता या इस्तेमाल करते पाया जाता है।
- सेक्शन 29: साजिश रचने और किसी को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने के दोषी पाए जाने पर भी सजा का प्रावधान है।
- सेक्शन 22: ड्रग्स की कम क्वांटिटी के लिए एक साल, ज्यादा क्वांटिटी के केस में 10 साल और कमर्शियल क्वांटिटी के लिए 20 साल तक की सजा दी जा सकती है।
- सेक्शन 27A: प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी एक्टिविटी को बढ़ावा देने या इसमें मदद करने के लिए कम से कम 10 साल की और अधिकतम 20 साल की सजा का प्रावधान। कोर्ट चाहे तो दो लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल सकती है।
ऐसे करिश्मा से होते हुए दीपिका तक पहुंचा ड्रग्स का मामला
दीपिका की मैनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश ‘क्वान’ नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। एनसीबी, सीबीआई और ईडी की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान एनसीबी को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसी के बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।
ऐसे एक्सट्रैक्ट हुई दीपिका की वॉट्सऐप चैट
पुलिस विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर दैनिक भास्कर को बताया कि चैट के फॉर्मेट को देखकर कहा जा सकता है कि यह दीपिका के ओरिजनल चैट हो सकते हैं। इन चैट के नीचे लिखे सोर्स यह साबित करते हैं कि यह एक्ट्रेस या उनकी मैनेजर के मोबाइल फोन से नहीं, बल्कि एक सॉफ्टवेयर की मदद से एक्सट्रैक्ट किए गए हैं। आमतौर पर केंद्रीय जांच एजेंसियां इस तरह की चैट को इसी तरीके से एक्सट्रैक्ट कर सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3052mDO
No comments:
Post a Comment