Friday, September 11, 2020

नशे की लत और डिप्रेशन के चलते ढाई साल इंडस्ट्री से दूर रहे थे हनी सिंह, बताया कैसे दीपिका पादुकोण और इंडस्ट्री के लोगों ने की थी मदद

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां डिप्रेशन और सुसाइड के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं वहीं हनी सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स भी हैं जो अपनी कहानी से लोगों की प्रेरणा बने हैं। पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह अपनी नशे की लत और म्यूजिक करियर खराब होने के दौरान डिप्रेशन में चले गए थे जिसके कारण वो ढाई साल तक इंडस्ट्री से दूर रहे थे। साल 2019 में 'मखना' गाने से धमाकेदार वापसी करने वाले सिंगर ने अब अपनी जिंदगी के डार्क फेज पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और उनके परिवार की मदद के जरिए वो इससे निकल पाए।

हाल ही में पिंकविला से बातचीत में हनी सिंह ने बताया, ये मेरे लिए एक भयानक समय था। मेरी मानसिक स्थिति के साथ उस समय बहुत कुछ हो रहा था। मैं शराबी भी बन गया था। मैं सोता नहीं था जिससे मेरे अंदर ये बीमारी धीरे-धीरे बढ़ने लगी। मैं वाकई में ठीक नहीं हूं ये समझने में मुझे 3-4 महीने लग गए थे। वो मेरे लिए एक डार्क फेस था और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो इसे ना छिपाएं। एक आर्टिस्ट ऑडियंस के लिए एक मिरर की तरह होता है। तो जब हम अपनी जिंदगी की सब कुछ शेयर कर सकते हैं तो ये क्यों नहीं।

डिप्रेशन से जंग लड़ने पर रैपर हनी सिंह ने कहा, 'लोग मुझसे पूछते थे कि मैं ढाई साल के लिए कहां गायब हो गया था। इसलिए मुझे इसपर बात करने की जरूरत महसूस हुई। मैं ठीक नहीं था फिर ठीक हो गया। मुझे याद है इस दौरान जब मैंने रितिक रोशन के लिए धीरे- धीरे गाना बनाया था तब ये बड़ा हिट साबित हुआ था। मेरे पूरे परिवार और दोस्तों ने मुझे काफी सपोर्ट किया'।

दीपिका ने दिया था डॉक्टर का नंबरः हनी सिंह

इंडस्ट्री के भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरी मदद की है। शाहरुख भाई और दीपिका पादुकोण ने भी मेरी मदद की। क्योंकि दीपिका भी ऐसे फेज में रह चुकी हैं तो उन्होंने मेरे परिवार को दिल्ली आधारित एक डॉक्टर का नंबर दिया था। उन सभी ने मेरे लिए दुआ की और मैं ठीक हो गया।

बताते चलें कि हनी सिंह ने 'मखना' गाने से इंडस्ट्री में वापसी की है। इसके बाद उनका गाना 'बिल्लो तू आग है' हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honey Singh, who had stayed away from the industry for two and a half years due to addiction and depression, told how Deepika Padukone and the people of the industry helped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RdGotr

No comments:

Post a Comment