मुंबई और बॉलीवुड पर लगातार कीचड़ उछाल रही कंगना रनोट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भड़क गई हैं। उन्होंने कंगना को एक सलाह दी है। साथ ही कंगना द्वारा मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बताए जाने पर नाराजगी जताई है। इंडिया टुडे के मराठी वेब चैनल मुंबई तक से बातचीत में उर्मिला ने बॉलीवुड में चल रही ड्रग्स डिबेट पर अपना पक्ष रखा है।
उर्मिला बोलीं-हिमाचल से शुरुआत क्यों नहीं करती कंगना?
'पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें (कंगना) पता है कि हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है? कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।' कंगना ने अपने ट्वीट में था कि वो ड्रग कनेक्शन का खुलासा करेंगी। इस पर उर्मिला ने कहा, 'टैक्स देने वालों के पैसों से उन्हें वाई सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है जबकि उन्होंने अभी तक ड्रग से जुड़े लोगों का खुलासा नहीं किया है।'
कंगना के मुंबई वाले कमेंट पर उर्मिला ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है। जिसने भी इस शहर से प्यार किया इस शहर ने उसे उतना ही दिया। शहर की एक बेटी के रूप में मैं इस अपमानजनक टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। जब आप इस शहर के बारे में इस तरह के बयान दे रहे हैं तो यह केवल शहर के लिए नही बल्कि यहां के लोगों के लिए भी है।'
'अगर कोई एक व्यक्ति हमेशा चिल्ला रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि वो सच बोल रहा है। कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा चिल्लाने की। पहले वो विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं जब उसमें हार गईं तो फिर वुमन कार्ड खेलती हैं।'
क्या कहा था कंगना ने?
कंगना रनोट और संजय राउत के बीच का विवाद 3 सितंबर को खुलकर सामने आया था, जब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि शिवसेना नेता ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी है। साथ ही लिखा कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों दिख रही है?
इसके अलावा सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के उपयोग पर कंगना ने पिछले दिनों कहा था, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल्स दें, ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें कोकीन के नशे की आदत है, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें। अगर वे स्वच्छ सैंपल्स प्रस्तुत करते हैं तो ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33zm3nT
No comments:
Post a Comment