Thursday, December 31, 2020

फनी टोपी और अजीबोगरीब चश्मे में अमिताभ ने परिवार के साथ किया नए साल का स्वागत, सोनम का रोमांटिक अंदाज दिखा

बॉलीवुड सेलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के चलते ज्यादातर सेलेब्स घर में रहे। हालांकि, उन्होंने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर घर के अंदर ही नए साल की पूर्व संध्या को खास बनाया। अमिताभ बच्चन ने घर में हुए सेलिब्रेशन की एक फनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे टॉप पर हैप्पी न्यू ईयर बैंड वाली एक चमकदार टोपी और अजीबोगरीब चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शांति, प्रेम और सद्भाव 2021।"

ऐश्वर्या राय ने भी सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही हैं।

##

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नया साल पति आनंद आहूजा के साथ घर में रहकर ही मनाया। उन्होंने एक फोटो साझा की है, जिसमें कपल को लिप किस करते देखा जा सकता। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "2021, मैं अपनी जिंदगी में आपको प्यार के साथ अपनाने को तैयार हूं। यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्म विकास और बहुत कुछ से भरा होने वाला है। मैं केवल अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे वक्त का इंतजार कर रही हूं। हम कड़ी मेहनत करेंगे और जिंदगी पूरी तरह जिएंगे। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।"

##

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों फिलहाल लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नया साल मुबारक हो सबको! 2021 का इंतजार नहीं कर सकते, उम्मीद है कि सबकुछ बेहतर होगा।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Sonam kapoor, Priyanka Chopra And Others Welcomes New Year 2021
Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai, Sonam kapoor, Priyanka Chopra And Others Welcomes New Year 2021


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o8IYzu

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' घर से भागकर आए थे मुंबई, बहुत दिनों तक काम के लिए भटकने के बाद ऐसे खुली थी किस्मत

कॉमेडियन, एक्टर और निर्देशक असरानी का आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 जनवरी 1941 को पंजाब के गुरदासपुर में जन्में असरानी ने एक्टिंग की एबीसीडी पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से सीखी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है। चलिए जानते हैं उनकी लाइफ के कुछ फैक्ट्स...

घर से भागकर मुंबई आए थे असरानी


एक इंटरव्यू के दौरान असरानी ने बताया था कि, फिल्मों के प्रति उनका लगाव बचपन से ही था। वह अक्सर स्कूल से भाग कर सिनेमा देखने जाया करते थे। यह बात उनके घरवालों को पसंद नहीं थी और उन्होंने उनके सिनेमा देखने पर पाबंदियां लगा दी। उनके पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर सरकारी नौकरी करें। उम्र बढ़ने के साथ फिल्मों के प्रति उनका लगाव जुनून में बदल गया और एक दिन असरानी घर में बिना किसी को कुछ बताए गुरदासपुर से भाग कर मुंबई आ गए।


ऐसे मिला पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला
मुंबई आने के बाद फिल्म लाइन में काम के लिए उन्होंने महीनों संघर्ष किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां उन्हें किसी ने बताया कि फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करना पड़ेगा। 1960 में पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई। पहली बैच के लिए एक्टिंग कोर्स का विज्ञापन अखबारों में आया, इसे देख असरानी ने आवेदन किया। वे चुन लिए गए। 1964 में उन्होंने एक्टिंग का डिप्लोमा पूरा किया और फिर शुरू हुआ फिल्मों में काम ढूंढने का काम।


जब मुंबई से ले गए थे घरवाले
पुणे से डिप्लोमा कर मुंबई लौटे असरानी को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिले, लेकिन उनको पहली बार पहचान मिली फिल्म 'सीमा' के एक गाने से। गुरदासपुर में जब उनके घरवालों ने इस गाने में उन्हें देखा तो वह सीधे मुंबई आए और असरानी को वापस अपने साथ ले गए। गुरदासपुर में कुछ दिन रहने के बाद वह किसी तरह घरवालों को मना कर मुंबई लौट आए।


एफटीआईआई में टीचर से एक्टिंग लाइन तक का सफर

मुंबई में बहुत दिनों तक काम ढूंढने के बाद भी उन्हें कोई रोल नहीं मिला, इसके बाद वह वापस पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट चले आये और एफटीआईआई में टीचर बन गए। इस दौरान वे अनेक फिल्म निर्माताओं के संपर्क में आए। बड़ा ब्रेक उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1969 में आई फिल्म 'सत्यकाम' के दौरान मिला लेकिन वह लाइम लाइट में आये 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से। फिल्म में उन्हें कॉमिक रोल मिला, जिसे दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया बल्कि असरानी पर कॉमेडियन का ठप्पा भी लगा।

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला डायलॉग पहचान बना


अमिताभ की कई फिल्मों में उन्होंने हीरो की बराबरी वाले रोल निभाए, जैसे अभिमान (1973) में 'चंदर' और 'चुपके चुपके' (1975) में प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का। 'छोटी सी बात' (1975) में उनके द्वारा निभाया गया नागेश शास्त्री का किरदार भी किसी हीरो से कम नहीं है। 'शोले' (1975) में एक संवाद बोलकर असरानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई। 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' वाला यह डायलॉग अब असरानी की पहचान बन चुका है।

असरानी की चर्चित फिल्में
निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार का असरानी के जीवन में अहम योगदान रहा। इन दो फिल्मकारों की कई फिल्मों में असरानी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए। 'पिया का घर', 'मेरे अपने', 'शोर', 'सीता और गीता', 'परिचय', 'बावर्ची', 'नमक हराम', 'अचानक', 'अनहोनी' जैसी फिल्मों के जरिए असरानी दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। इन फिल्मों में कहने को तो वे चरित्र कलाकार थे, मगर ह्यूमर अधिक होने से दर्शकों ने उन्हें कॉमेडियन समझा। 1972 में आई फिल्म 'कोशिश' और 'चैताली' में असरानी ने निगेटिव किरदार भी निभाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
veteran comedian asrani's life interesting facts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oi6j25

रणथंभोर ​​​​​​​में वेकेशन मना रहीं दीपिका पादुकोण ने डिलीट की सभी सोशल मीडिया पोस्ट, लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास

दीपिका पादुकोण ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सभी तरह की पोस्ट डिलीट कर दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर (गुरुवार) को यह कदम उठाया। इसके बाद से कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दीपिका ने इस बारे में कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

क्या हैक हुए दीपिका का अकाउंट्स

पिछले दिनों फराह खान और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स के हैक होने की खबरें मीडिया में छाई रहीं। इसलिए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या दीपिका भी इस साइबर क्राइम का शिकार हुई हैं। या फिर वे नए साल में एंट्री क्लीन स्लेट के साथ लेना चाहती थीं।

रणथंभोर में वेकेशन मना रहीं दीपिका

दीपिका इन दिनों राजस्थान के रणथंभोर में पति रणवीर सिंह के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने नए साल का जश्न वहीं मनाया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी समेत अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात भी की।

'83' में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार मेघना गुलजार की 'छपाक' में दिखीं दीपिका की अगली फिल्म '83' है। कबीर खान के निर्देशन में बनी क्रिकेट बेस्ड इस फिल्म में वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में देखा जाएगा, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। नाग अश्विन की प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म में दीपिका की अहम भूमिका होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Deleted All Posts From All Social Media Accounts?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388AG5r

रणबीर कपूर की नई फिल्म 'एनीमल' का ऐलान, दिखेगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी

2021 का पहला दिन रणबीर कपूर के लिए खास बन गया है। शाहिद कपूर को लेकर सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर के साथ नई फिल्म का ऐलान किया है। 1 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया एक टीजर जारी कर फिल्म के टाइटल की घोषणा की, जो 'एनीमल' होगा। वांगा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इमोशन का एक्सपीरियंस कीजिए।"

क्या फिल्म में होगी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी?

वीडियो के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं, "पापा अगले जनम में आप मेरा बेटा बनना। फिर देखना मैं कैसे आपको प्यार करता हूं। और सीखना आप, क्योंकि उसके अगले जनम में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब न पापा अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हो न पापा। बस आप समझ लो तो काफी है।" इस डायलॉग से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में बाप-बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग दिख सकती है।"

फिल्म में अनिल, बॉबी, परिणीति का भी अहम रोल

भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के 'टी-सीरीज', प्रणय रेड्डी वांगा के 'भद्रकाली पिक्चर्स' और मुराद खेतानी के 'सिने1 स्टूडियोज' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका होगी। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "ओह ब्वॉय! इस सीटी (जो वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रही) के साथ नया साल और बेहतर हो जाएगा। पेश है एनीमल। अपनी जर्नी की शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranbir Kapoor's New Film Animal, Sandeep Reddy Vanga Shares Teaser On New Year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LeZ3Fd

कंगना रनोट ने दिखाया अपनी सैंडल्स का जखीरा , सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बॉलीवुड वालो बचके रहना

2020 के आखिरी दिन जहां ज्यादातर लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने घर की सफाई में व्यस्त रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब से मैं घर आई हूं, तब से सिर्फ सफाई, सफाई और सफाई ही कर रही हूं। कहते हैं कि आपके पास जो है, वह आपका भी मालिक है। कई दिनों की लगातार सफाई के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपनी ही संपत्ति की गुलाम हूं। उम्मीद करती हूं कि आज सफाई पूरी हो जाएगी और मैं 2021 में रानी की तरह प्रवेश करूंगी।"

कंगना ने दिखाया अपना जूतियों का जखीरा

कंगना ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अपने वार्डरोब के पास बैठी हैं और उनके एक ओर जूतियों और सैंडल्स का जखीरा लगा है। उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालो बचके रहना, चप्पल बहुत ज्यादा हैं।"

##

कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

## ## ## ## ## ##

मुंबई पहुंचकर किए थे सिद्धिविनायक के दर्शन

कंगना रनोट करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद हाल ही में मुंबई पहुंची हैं। वहां पहुंचते ही वे मुंबा देवी और सिद्धिविनायक के दर्शन के लिए गई थीं। एक्ट्रेस ने अपनी इस यात्रा की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "अपने प्रिय शहर मुंबई के लिए खड़े होने के लिए मुझे जितनी शत्रुता का सामना करना पड़ा है, उसने मुझे चकित कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मैं अब सुरक्षित महसूस कर रही हूं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।"

##

इससे पहले सितंबर में मुंबई गई थीं कंगना

इससे पहले शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से विवाद के बीच कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की लड़ाई में शामिल कंगना ने सितंबर में एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिसका बहुत विरोध हुआ था और उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी गई थी। उनके ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की गई थी। विवाद के बीच केंद्र सरकार ने उन्हें Y-plus सुरक्षा दी थी। शिवसेना को चुनौती देकर कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं और 14 सितंबर को वहां से मनाली लौट गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Shows Her Shoe Collection On Social Media, Says- Hope Will Be Enter 2021 Like A Queen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KQgxbi

केआरके ने किया था दावा, दुबई में है 21, 000 स्क्वायर फीट का घर, हॉलैंड से आता है दूध और लंदन से चायपत्ती!

खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले कमाल आर खान (केआरके) 45 साल के गए हैं।उनका जन्म 1 जनवरी, 1975 को हुआ था। अक्सर वह किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केआरके की पूरी लाइफ ही बेहद दिलचस्प है। जानिए कमाल की लाइफ से जुड़ी कुछ और दिलचस्प बातें।

केआरके के मुताबिक, एक्टर बनने के लिए वह घर से भागकर मुंबई आ गए थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2005 में आई फिल्म 'सितम' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई लो-बजट हिंदी और भोजपुरी फ़िल्में प्रोड्यूस कीं।

21 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहते हैं केआरके

  • कमाल का दावा है कि उनके यहां दूध हॉलैंड से और चाय पत्ती लंदन से आती है। केआरके का दावा है कि वह 21 हजार स्क्वेयर फीट के घर में रहते हैं जो कि दुबई में है।
  • उनके घर का अगला हिस्सा शीशे का है। जिस पर बड़े आकार में आर (R) लिखा हुआ है। आर, केआरके का इनिशियल है। जो रेड कलर में है और दोनों 'के' ग्रे कलर में हैं।
  • केआरके के पास दुबई में एक बंगला है, जिसका नाम 'जन्नत' है। उनके घर, लिविंग रूम, कॉरिडोर और जिम में हर दीवार पर बड़े-बड़े साइज के फोटोग्राफ लगे हैं।
  • फिलहाल वह मुंबई में गारमेंट का बिजनेस करते हैं और उनका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपए है। केआरके अपने भाई के साथ बिजनेस में हैं और उनका सामान खाड़ी देशों (गल्फ कंट्रीज) और यूके में एक्सपोर्ट होता है।

वर्सोवा में है ऑफिस

  • केआरके के मुताबिक, उनका ऑफिस वर्सोवा में है। केआरके जब भी किसी शख्स को ट्विटर पर नापसंद करते हैं, तो उसे '2RSPpl' यानि 'दो कौड़ी के लोग' कहते हैं।

2008 में किया था डेब्यू

  • बतौर एक्टर, केआरके ने बतौर एक्टर फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म महाराष्ट्र में बैन कर दी गई थी। इसके बाद 2014 में आई 'एक विलेन' में भी वह एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा जा चुका है। यहां वह फैशन डिज़ाइनर रोहित पर बोतल फेंककर मारने के कारण चर्चा में आए थे।
  • केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह बॉलीवुड सितारों को भला-बुरा कहने के कारण विवाद में आते रहते हैं। इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के रिव्यू भी देते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
kamal rashid khan turns 45, here is some intersting facts about the actor-producer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3XaZp

डेब्यू से पहले तीन सालों तक दर्जनों फिल्मों से निकाली गई थीं विद्या बालन, साउथ इंडस्ट्री के लोगों ने समझ लिया था मनहूस

शकुंतला देवी, भूल भुलैया और कहानी जैसी बेहतरीन फिल्मों से अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली विद्या बालन आज पूरे 42 साल की हो चुकी हैं। आज जहां एक्ट्रेस बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं वहीं एक समय ऐसा भी था जब विद्या को लगातार तीन सालों तक रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने परिवार और मुश्किलों का सामना कर आखिरकार इंडस्ट्री में पहचान बना ही ली। आइए जानते हैं कैसा था विद्या का संघर्ष के बाद कामयाबी पाने का सफर-

विद्या ने महज 16 साल की उम्र में एकता कपूर के शो हम पांच से पहचान हासिल की थी। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली विद्या को हमेशा से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी हालांकि उनका परिवार इसके खिलाफ था। सबसे पहले विद्या को टीवी शो ला बैला से अपना हुनर दिखाने का मौका मिला लेकिन ये शो शुरू होने के कुछ महीनों बाद ही बंद हो गया। मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में विद्या में बताया कि शायद शो बंद होने के बाद उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली होगी और कहा होगा कि चलो अभी तो भूत उतर जाएगा। लेकिन विद्या पीछे हटने वालों में से नहीं थीं।

विद्या बालन को मनहूस समझने लगे थे साउथ इंडस्ट्री के लोग

हम पांच शो खत्म होने के बाद अनुराग बासु ने उन्हें टीवी सोप ओपेरा का ऑफर दिया लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया में शामिल होने की ख्वाहिश के चलते ऑफर ठुकरा दिया। मास्टर डिग्री पूरी करने के दौरान विद्या को मलयालम फिल्म चक्रम मिली जिसमें उनके साथ पॉपुलर एक्टर मोहनलाल लीड रोल में थे। प्रोडक्शन में हुई गड़बड़ के चलते फिल्म को रोक दिया गया। फिल्म रुकने पर सबने विद्या को दोषी ठहराया। फिल्म के प्रोड्यूसर ने विद्या को मनहूस कहते हुए फिल्म से रिप्लेस कर दिया।

तीन साल तक किया रिजेक्शन का सामना

मलयालम फिल्म के बुरे एक्सपीरियंस के बाद विद्या ने अपना फोकस तमिल फिल्मों की तरफ कर लिया। उन्हें एन लिंगुस्वामी की फिल्म रन में लीड रोल निभाने का मौका मिला हालांकि पहले शेड्यूल के बाद ही उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें तीसरी तमिल फिल्म मनासेलम मिली। लेकिन डायरेक्टर के विद्या के काम से संतुष्ट ना होने पर उन्हें इस फिल्म से भी निकाल दिया गया। तीन नाकाम डेब्यू की कोशिश के बाद विद्या को मलयालम फिल्म कलारी विक्रमन मिली लेकिन ये फिल्म पूरी होने के बावजूद रिलीज नहीं हो सकी।

परिणीता फिल्म से मिली पहचान

कई नाकाम कोशिशों के बाद विद्या ने बंगाली फिल्म भालो ठेको से साल 2003 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की जिसके लिए उन्हें आनंदलोक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस की बेहतरीन अदाकारी देखने के बाद डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने उन्हें परिणीता फिल्म का ऑडीशन देने के लिए कहा। फिल्म के प्रोड्यूसर विदु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के लिए एक अनुभवी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तलाश में थे लेकिन बाद में वो विद्या की लगन देखकर राजी हो गए। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद विद्या के करियर ने रफ्तार पकड़ ली और आज वो इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं।

बॉडी शेमिंग से परेशान होकर छोड़ना चाहती थीं इंडस्ट्री

इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद विद्या लगे रहो मुन्ना भाई, किस्मत कनेक्शन और सलाम ए इश्क जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। इन फिल्मों में उनके बढ़े हुए वजन और पहनावे के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जाता था। कई बार एक्ट्रेस बॉडी शेमिंग का भी शिकार हो चुकी हैं। लगातार लोगों की नेगेटिव बातें सुनकर एक बार विद्या ने हमेशा के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कहने का मन बना लिया था हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद से ही विद्या ने महिलाओं पर बनी फिल्में करनी शुरू कीं जिनमें कहानी, भूल भुलैया, मिशन मंगल और शकुंतला देवी जैसी फिल्में शामिल हैं।

हौसलों से बनीं इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा

अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे तीन सालों तक रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। कई रातें ऐसी भी थीं जब मैं रोते हुए सोती थी लेकिन अगली सुबह मैं जागती थी, हंसती थी और उम्मीद करती थी कि कुछ अच्छा जरूर होगा, और ऐसे ही मुझे परिणीता फिल्म मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy Birthday Vidya Balan: Vidya Balan was extracted from dozens of films before her debut For the first three years, the people of South Industry called her jinx


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mg7z7u

2020 ने जाते-जाते मनोज तिवारी को दिया यादगार तोहफा, साल खत्म होने से एक दिन पहले हुआ दूसरी बेटी का जन्म

भले ही 2020 अपने अंदर कई कड़वी यादें, दुख और तकलीफें लेकर जा रहा है, लेकिन इसने कुछ लोगों के जीवन में खुशियां भी बिखेरी हैं। इनहीं में से एक हैं एक्टर, सिंगर और सांसद मनोज तिवारी, जो दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। मनोज ने अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने गोद में बेटी लिए हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा-मेरे घर आई एक नन्ही परी, नन्ही परी, जय जगदंबे।

11 साल की शादी तोड़ दूसरी बार किया था ब्याह
49 साल के मनोज तिवारी ने 1999 में सिंगर रानी तिवारी से शादी की थी। लेकिन यह चली नहीं और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी जिया तिवारी है। 2019 में जब जिया ने 12वीं की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया तो मनोज ने उसे महंगे ब्रांड की घड़ी गिफ्ट की थी। बाद में मनोज ने सुरभि से शादी की। साल के आखिरी हफ्ते में जन्मी यह बेटी मनोज- सुरभि की है।

मनोज का फिल्मी कॅरियर
बात अगर मनोज कॅरियर की करें तो वे भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सिंगर और एक्टर हैं। 2003 में मनोज ने ससुरा बड़ा पैसेवाला में किरदार निभाया था। यह फिल्म काफी हिट हुई थी। इसके अलावा वे दरोगा बाबू आई लव यू, और बंधन टूटे ना भी सफल रहीं। 2010 में वे बिग बॉस के चौथे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए थे। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए जिया हो बिहार के लाला सॉन्ग भी गाया था।

समाजवादी पार्टी से राजनीति में एंट्री करने वाले मनोज फिलहाल बीजेपी की तरफ से राजनीति में सक्रिय हैं। और उतर-पूर्वी दिल्ली से संसद सदस्य हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनोज तिवारी की बड़ी बेटी जिया मुंबई में ही रहती हैं, जिनसे मिलने वे अक्सर आते-जाते रहते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o3DmGU

करीबी दोस्त रूमी जाफरी का खुलासा- रिया चक्रवर्ती के लिए डरावना रहा 2020, नए साल में काम पर लौटेगी एक्ट्रेस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार विवादों में रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती नए साल में काम पर लौट आएंगी। इस बात की जानकारी रिया के दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दी। उन्होंने कहा, "रिया अगले साल काम पर लौट आएंगी। मैं हाल ही में उनसे मिला। वे गुमसुम थीं। ज्यादा बात नहीं की। वे जिस दौर से गुजरी हैं, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। स्थिति ठीक होने दीजिए। मुझे लगता है कि रिया के पास कहने के लिए बहुत कुछ है।"

'रिया के लिए डरावना रहा 2020'

रूमी जाफरी ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में आगे कहा, "यह साल रिया के लिए डरावना रहा है। जाहिर तौर पर सबके लिए यह साल खराब साबित हुआ है। लेकिन उनके मामले में ट्रामा अलग स्तर का था। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक अच्छी-खासी मिडिल क्लास फैमिली की लड़की एक महीना जेल में बिताती है। इसने उसे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है।"

ड्रग्स मामले में हुई थी गिरफ्तारी

28 साल की रिया चक्रवर्ती तब अचानक विवादों में आ गई थीं, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत (14 जून) के करीब डेढ़ महीने बाद जुलाई में उनके पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस के और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सिंह ने रिया पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने और उनके बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का केस दर्ज कराया था, जो बाद में CBI को सौंप दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया और उनके फैमिली मेंबर्स समेत 6 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान ड्रग्स कनेक्शन सामने आया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। 8 सितंबर को जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया था और 30 दिन तक जेल में रहने के बाद 7 अक्टूबर को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rhea Chakraborty is all set to resume work in the New Year, Revealed close friend and filmmaker Rumi Jaffery


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aYiDke

अलावा फर्नीचरवाला ने बताया- मॉम ने मुझसे कहा है कि 30 साल की उम्र से पहले शादी करना बेवकूफी है

इसी साल 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं अलाया फर्नीचरवाला ने एक इंटरव्यू में मां पूजा बेदी से मिली सबसे अच्छी सलाह के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हमारे देश में जहां आमतौर पर पैरेंट्स बच्चों पर शादी का दबाव बनाते हैं। वहीं, मेरे पैरेंट्स बिल्कुल उलट हैं। वे कहते हैं- अगर तुम 30 की उम्र से पहले शादी कर रहे हो तो जिंदगी की सबसे बड़ी बेवकूफी कर रहे हो। अपने काम पर फोकस करो। अपने आपको बनाने पर फोकस करो। वे मुझे हमेशा यही कहते रहते हैं।"

पैरेंट्स आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की सलाह देते हैं

जर्नलिस्ट राजीव मसंद को दिए इस इंटरव्यू में अलाया ने कहा, "जब आपकी परवरिश सिंगल पैरेंट द्वारा की जाती है तो वे स्वाभाविक रूप से बिल्कुल आजाद होते हैं। इसलिए वे सबकुछ अपने बच्चों पर छोड़ देते हैं। इस मामले में मेरे दोनों पैरेंट्स ने मुझसे कहा है- तुम्हे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना पड़ेगा।"

पैरेंट्स के सेपरेशन के वक्त 5 साल की थीं अलाया

अलाया पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं। कपल के सेपरेशन के बाद उनकी परवरिश पूजा ने बतौर सिंगल पैरेंट की है। कुछ समय पहले उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में पैरेंट्स के सेपरेशन के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा था, "मैं उस वक्त 5 साल की थी। इसलिए ज्यादा कुछ याद नहीं है। मेरे पास उसके बाद की यादें हैं। मेरा बचपन खुशहाल रहा है और मेरे दोनों पैरेंट्स के बीच अब भी अच्छे ताल्लुकात हैं। उन्होंने मुझे कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि कुछ दुखद हुआ है। यह बस एक तलाक भर है और ठीक है।"

अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेंगी

अलाया ने 'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान और तब्बू की बेटी की भूमिका निभाई थी और उनके किरदार को काफी सराहना मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने प्रोड्यूसर जय शेवाक्रमानी के साथ तीन फिल्मों की डील की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alaya Furniturewala Revealed Mom Pooja Bedi Advised Her Not To Marry Before 30


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZRyzf

शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानो को वंडर वुमन मानती हैं गैल गैडोट, फोटो शेयर कर लिखा- उम्मीद है इनसे मिलूंगी

वार्नर ब्रदर्स ने हाल ही में गैल गैडोट की फिल्म वंडर वुमन की थर्ड इंस्टॉलमेंट को कन्फर्म किया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2020 में अपनी फिल्म के टाईटल के अनुसार दुनिया भर की वंडर वुमन से मिलने की इच्छा जाहिर की है। खास बात यह है कि इसमें उन्होंने शाहीन बाग वाली दादी के नाम से मशहूर हुईं बिलकिस बानो को भी शामिल किया है। गैल ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर यह इच्छा जाहिर की है।


गैल ने बनाई अपनी वंडर वुमन की लिस्ट
गैल ने माय पर्सनल वंडर वुमन हैश टैग से कैप्शन लिखा है। और लिखा है - 2020 को विदाई, मेरी अपनी वंडर वीमन को मेरे प्यार के साथ। उनमें से कुछ मेरे बहुत करीब हैं। मेरी फैमिली, मेरी दोस्त, कुछ ऐसी महिलाएं जिन्हें खोजना मुझे पसंद आया और कुछ ऐसी जो अपवाद हैं। मैं उम्मीद करती हूं इनसे फ्यूचर में मिलूंगी। एक साथ, हम चमत्कार कर सकते हैं। अपनी वंडर वुमन को मेरे साथ शेयर करें।

वंडर वुमन हाल 24 दिसंबर को इंडिया में भी रिलीज हुई है। यह फिल्म 8 महीने में शूट हो पाई थी।

बिलकिस को बताया इंस्पीरेशन
गैल ने सोशल मीडिया स्टोरी पर विस्तार से बिलकिस दादी को अपने फैन्स से मिलवाते हुए और यह बताते हुए कि उन्होंने उन्हें कैसे प्रेरित किया, गैल ने लिखा- "भारत में महिलाओं की समानता के लिए लड़ने वाली इस 82 साल की एक्टिविस्ट ने मुझे दिखाया कि आप जिस पर विश्वास करते हैं उसके लिए लड़ने में कभी देर नहीं होती।"

गौरतलब है कि 82 साल की बिलकिस बानो शाहीन बाग में चल रहे एंटी सीएए और एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान सामने आईं थीं। जो लगातार 3 महीनों तक चला था। बिलकिस को टाइम मैग्जीन की 100 मोस्ट इन्फ्लूएंसर पीपुल अराउंड द वर्ल्ड लिस्ट में भी शामिल किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gal Gadot share her desire to meet Bilkis Bano aka Shaheen Bagh wali Dadi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6EhpS

करीना - बिपाशा की जोरदार बहस से लेकर शाहरुख की हाथापाई तक, ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे विवादित लड़ाइयां

ऑन-स्क्रीन साथ नजर आने वाले सितारे भले ही एक साथ बेहतरीन केमिस्ट्री शेयर करते हैं हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपने को-स्टार से हुई लड़ाइयों के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं। आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे विवादित लड़ाइयां कौन सी हैं-

करीना कपूर खान- बिपाशा बासु

साल 2001 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म अजनबी में करीना कपूर खान और बिपाशा बासु ने फीमेल लीड रोल निभाए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा के बीच कई बार झगड़ा हुआ था। एक बार करीना ने लड़ाई के बीच ही बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था। साथ ही करीना ने बिपाशा के उस समय के ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम का भी मजाक उड़ाया था जिसके चलते उन्हें भी कई जवाब मिले थे। इस कैट-फाइट के बाद से ही दोनों एक दूसरे के साथ नजर नहीं आए हैं।

शाहरुख खान- सलमान खान

ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन में भाइयों के किरदार में नजर आ चुके शाहरुख खान और सलमान खान की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही थी। कटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय पर मजाक किया थो जो सलमान से बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों की लड़ाई तो रोक दी थी हालांकि दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे की शक्ल नहीं देखी। अब धीरे-धीरे दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्म जीरो के एक गाने में साथ नजर आए हैं।

कंगना रनोट- ऋतिक रोशन

कृश 3 में साथ नजर आए ऋतिक रोशन और कंगना रनोट रिलेशन के चलते काफी सुर्खियों में थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गईं। कंगना ने ऋतिक के सभी मेल पब्लिक करते हुए उनपर कई संगीन आरोप लगाए थे हालांकि ऋतिक ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।

शाहरुख खान- शिरीष कुंदर

फिल्म रा-वन की रिलीज के कुछ समय बाद शाहरुख खान और फराह खान के पति शिरीष कुंदर एक पार्टी में उलझ गए थे। ये सिर्फ बातों की लड़ाई नहीं थी बल्कि शाहरुख ने शिरीष पर हाथ भी उठाया था। पार्टी में मौजूद रहे लोग बताते हैं कि शिरीष ने रा-वन फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ये 150 करोड़ रुपए का एक पटाखा था। इस बात से शाहरुख ने गुस्से में आकर शिरीष को मुक्का मार दिया था। लड़ाई के बाद शाहरुख और फराह की दोस्ती भी खत्म हो गई थी।

करण जौहर- कंगना रनोट

फिल्म रंगून के बाद करण जौहर के चैट शो में पहुंची कंगना रनोट ने उन्हीं के सामने उन्हें नेपोटिज्म के झंडे गाड़ने वाला कहा था। शो के दौरान तो करण ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन ये मामला बाद में काफी बड़ा हो गया। कई प्रमोशनल इवेंट और इंटरव्यू में करण और कंगना ने एक दूसरे के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें की थीं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी कंगना ने करण पर नेपोटिज्म और कैंप चलाने के आरोप लगाए थे।

सलमान खान- विवेक ओबेरॉय

सलमान खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय को डेट किया था। इस बात से नाराज होकर सलमान खान ने विवेक को लगभग 41 कॉल किए जिनमें एक्टर ने उन्हें नशे में जान से मारने की धमकियां भी दी थीं। सलमान से परेशान होकर विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी जिसमें उन्होंने धमकियों और कॉल करने की बात का खुलासा किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई थी। बाद में विवेक का बॉलीवुड करियर पूरी तरह से खत्म हो गया जिसका जिम्मेदार हर कोई सलमान खान को मानता है। विवेक ने सलमान से माफी भी मांगी थी हालांकि सलमान ने उन्हें माफ नहीं किया।

अरिजित सिंह- सलमान खान

एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अरिजीत सिंह ने स्टेज में सलमान से अवॉर्ड लेते हुए उनकी फिल्मों का मजाक उड़ा दिया था। सलमान ने उस समय तो कोई रिएक्शन नहीं दिया हालांकि बाद में दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई। सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना जग घूमेया पहले अरिजीत सिंह ने गाया था लेकिन लड़ाई के चलते सलमान ने उनके गाने को रिजेक्ट कर राहत फतेह अली खान की आवाज इस्तेमाल कर ली थी। इस बात से अरिजीत काफी नाराज हुए थे। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान और अपनी अनबन के बारे में भी लिखा था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Kareena - Bipasha's vigorous debate to Shah Rukh's scuffle, these are the most controversial fights of Bollywood celebs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o9cLbC

राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी डरावने सपनों से जूझती लड़की की कहानी

राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म '12 ओ क्लॉक' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। यह साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, मानव कौल, दलीप ताहिल, दिव्या जगदाले, आशीष विद्यार्थी, अली असगर और डेब्यूटेंट कृष्णा गौतम अहम भूमिका में नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी

8 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुरे और भयावह सपनों से जूझ रही है और भयानक नींद में चलने वाली घटनाओं से त्रस्त होने लगती है। लड़की को इन सपनों और बुरी घटनाओं से निकालने के लिए क्या कुछ किया जाता है, फिल्म उसी के बारे में हैं।

उम्मीद है आपको डरा पाऊंगा: रामू

गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए रामगोपाल वर्मा उर्फ रामू ने कहा, "मैं अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए रोमांचित हूं। मैं अपने उस जॉनर (हॉरर) के साथ लौट आया हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं। '12 ओ क्लॉक' 2021 में थिएटर्स में रिलीज होने वाले पहली फिल्म बनने जा रही है। उम्मीद है कि 8 जून से आपको डरा पाऊंगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ram Gopal Verma Released The Trailer Of Upcoming Horror Film 12 O Clock


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Yfhtq

लाल सिंह चड्‌ढा में मैंने प्यार किया के प्रेम का कैमियो करेंगे सलमान, सीन के लिए आमिर भी हुए क्लीन शेव

2020 ने फिल्मी दुनिया को कुछ खास नहीं दिया, पर 2021 नई उम्मीदें लेकर आया है। सितारों को उम्मीद है कि आने वाले साल में सबकुछ बेहतर होगा। इस बीच सलमान खान और आमिर के फैंस के लिए भी अच्छी खबर आ रही है। दोनों एक बार फिर एक ही फिल्म में नजर आएंगे।

सलमान फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा में कैमियो करते नजर आएंगे। यह किरदार 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के प्रेम का होगा। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान ने कई फिल्मों में प्रेम के नाम से ही लीड रोल निभाया है।

31 साल पहले रिलीज हुई थी मैंने प्यार किया
मैंने प्यार किया की शूटिंग ऊटी में हुई थी और लाल सिंह चड्‌ढा में सलमान के रोल के लिए मुंबई में ही ऊटी जैसा सेट बनाया गया है। फिल्म का सेट भी 1989 के हिसाब से ही बनाया गया है, जब सलमान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लाल सिंह चड्‌ढा के सीन के मुताबिक, सलमान इसमें फिल्म के गाने दिल दीवाना की शूटिंग करते नजर आएंगे। इस सीन के लिए डिजाइनर एश्ले रेबोलो ने खासतौर पर वही मशहूर ब्लैक जैकेट डिजाइन की है, जिसे सलमान ने 1989 में पहना था।

इस सीन में आमिर का किरदार एक 20 साल के आर्मी जवान का है, जो सलमान को शूटिंग करते देखना चाहता है और उनसे मिलना चाहता है। इस कैरेक्टर में उतरने के लिए आमिर कई हफ्तों से क्लीनशेव हैं।

आमिर और सलमान का यह फोटोशूट उनकी फिल्म अंदाज अपना अपना के समय का है, जो साल 1994 में आई थी।

जनवरी में होगी सीन की शूटिंग
इस सीन की शूटिंग आमिर और सलमान के छुट्टियों से लौटने के बाद 8 जनवरी को बांद्रा के महबूब स्टूडियो में होगी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। इसमें फॉरेस्ट गम्प की भूमिका टॉम हैंक्स ने निभाई थी। लाल सिंह चड्ढा की कहानी के मुताबिक, यह किरदार 30 साल में देश के करीब 100 शहरों की यात्रा करता है और इसके साथी ही सामाजिक, राजनीतिक, खेल जैसे क्षेत्रों में अहम मुकाम भी हासिल करता है।

जहां तक बात सलमान के कैमियो की है, तो उन्हें 1989 वाला लुक देने के लिए VFX पर काफी काम किया जाएगा, क्योंकि सलमान अपनी फिल्म अंतिम के लिए अभी दाढ़ी वाले लुक में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan will set to revisit iconic role of lover boy in Aamir Khan's Laal Singh Chaddha


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38SDJgW

अतरंगी रे की शूटिंग खत्म करने के बाद आनंद एल राय की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, गौतम गुलाटी लंदन में हुए कोरोना संक्रमित

जब से इंडस्ट्री में शूटिंग और दूसरे काम दोबारा शुरू हुए हैं तब से बॉलीवुड सेलेब्स में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। गुरुवार को डायरेक्टर आनंद एल राय और एक्टर गौतम गुलाटी ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर शेयर की है। आनंद मुंबई में ही हैं, जबकि गौतम इन दिनों लंदन में हैं।

15 दिन से लंदन में हैं गौतम
गौतम 15 दिन से लंदन में ही हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर की है। जिसमें उनका हाथ दिखाई दे रहा है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है- घटिया कोविड-19। बात गौतम की करें तो वे पिछले दिनों दिव्या खोसला कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो बेशरम बेवफा में नजर आए थे। गौतम अपने फैन्स को एक सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन उसके पहले ही उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया। वे इन दिनों रेस्ट कर रहे हैं।

##

अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की है आनंद ने
आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- मुझे आज कोरोना संक्रमण हुआ है। उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मुझे कोई भी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। मैं ठीक हूं। अथॉरिटीज के निर्देशानुसार मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। जो लोग भी हाल ही में मेरे संपर्क में आए हों, उनको सलाह है कि वे क्वारैंटाइन हो जाएं और गवर्नमेंट के प्रोटोकॉल फॉलो करें। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

कई सेलेब्स को हो चुका है कोरोना संक्रमण
अमिताभ बच्चन, कनिका कपूर, मोरानी परिवार, नीतू कपूर, अर्जुन-मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, कृति सैनन, रकुलप्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, तनाज करीम जैसे दर्जनों सेलेब्स कोराेना का शिकार हो चुके हैं। वे रिकवर भी कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aanand L Rai and Gautam Gulati Tested Corona Positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hy1aQU