Wednesday, December 30, 2020

अजय देवगन और शाहरुख खान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- ऊंचे लोगों की नीची पसंद

मुकेश खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर बात करते नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर ने शाहरुख खान और अजय देवगन पर तंज कसते हुए उन्हें नशीली चीजों के प्रचार पर घेरा है। सोशल मीडिया पर एक्टर ने अजय देवगन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। जिस पर लिखा था 'कभी खुद खाकर देखा है?'

केप्शन में एक्टर ने लिखा, "बोलो ज़ुबान केसरी , ऊँचे लोगों की पसंद , मैं यूं ही नहीं बन जाता, आई एम द मेन ऑफ ऑल सीजन। क्या है ये सब? लोगों को भ्रमित करने का ख़तरनाक रास्ता। हानिकारक वस्तुओं का नाटकीय ढंग से दुष्प्रचार। कोई नहीं रोकता इसे, ना खाने वाला, ना प्रचारक, ना ही सरकार। किसके बाप का क्या जाता है।”

एक्टर्स के प्रचार से गुस्सा

इस मुद्दे से जुड़ी एक वीडियो भी एक्टर ने शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा, "हमारे इर्द-गिर्द कई ऐसे प्रोड्क्टस हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन फिर भी सरकार उन्हें मंजूरी देती है। मैं सिगरेट, शराब और गुटखे की बात कर रहा हूं। मुझे सरकार से ज्यादा हैरानी उन बॉलीवुड एक्टर्स से है, जो अपना चेहरा देकर इसका प्रचार करते हैं।"

शक्तिमान की वापसी

मुकेश खन्ना के सबसे लोकप्रिय शो 'शक्तिमान' पर अब फिल्म बनने जा रही है। 'शक्तिमान' 1997 से लेकर 2005 तक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए ​था। इसकी कहानी पर अब 3 हिस्सों में फिल्म बनेगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल जून के बाद शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Khanna furious over Ajay Devgan and Shah Rukh Khan, said - low choice of high people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3odSAcB

No comments:

Post a Comment