Sunday, December 27, 2020

2 दिन बाद रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट और कोरोना से बचे रहने की सलाह

दो दिन तक हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत डिस्चार्ज हो गए हैं। रविवार को अस्पताल प्रशासन ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी। डॉक्टर्स ने रजनी को एक सप्ताह तक बेड रेस्ट, कम से कम फिजिकल एक्टिविटीज और कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है। 25 दिसंबर को ब्लड प्रेशर में हो रहे उतार-चढ़ाव और थकान महसूस होने के बाद 70 साल के रजनी अस्पताल में भर्ती हुए थे।

डॉक्टर्स बोले- अब उनका ब्लड प्रेशर स्थिर

अपोलो हॉस्पिटल ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "रजनीकांत 25 दिसंबर 2020 को हाई ब्लड प्रेशर और थकान महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में रखकर उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया। उनका ब्लड प्रेशर अब स्थिर है और वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी मेडिकल कंडीशन में इम्प्रूवमेंट को देखते हुए आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।"

डॉक्टर्स ने दी बेड रेस्ट की सलाह

डॉक्टर्स ने थलाइवा को कम्पलीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। अस्पताल की ओर से जारी स्टेटमेंट में लिखा है, "पुराने ट्रांसप्लांट स्टेटस, हाई ब्लड प्रेशर और उम्र को देखते हुए रजनीकांत को ये सलाह भी दी जाती हैं- 1. एक सप्ताह तक पूरी तरह बेड रेस्ट और रेगुलर ब्लड प्रेशर की मोनिटरिंग। 2. मामूली फिजिकल एक्टिविटीज और तनाव से बचें।" इसके साथ ही डॉक्टर्स ने रजनी को ऐसी एक्टिविटीज को नजरअंदाज करने की सलाह दी है, जिनसे कोविड-19 के संपर्क में आने का खतरा हो।"

अस्पताल में नहीं थी विजिटर्स को इजाजत

अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी रजनीकांत को पूरी तरह बेड रेस्ट दिया गया था। तब अस्पताल प्रशासन ने एक स्टेटमेंट में कहा था, "रजनी और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने अपील की है कि उन्हें डिस्टर्ब न किया जाए। साथ ही विजिटर्स को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है, क्योंकि उन्हें बिना किसी डिस्टरबेंस के आराम की जरूरत है।"

रजनी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था

पिछले दिनों रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' के सेट पर 8 क्रू मेम्बर्स का कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई थी। हैदराबाद में चल रही शूटिंग पर कोरोना अटैक के कारण 70 साल के रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया, जो निगेटिव आया था।

अगले साल आएगी रजनी की फिल्म और पार्टी

अन्नाथे में रजनीकांत के अलावा कीर्ति सुरेश, मीना, खुशबू, प्रकाश राज और सूरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड से जैकी श्रॉफ का भी एक अहम रोल रहेगा। फिल्म का डायरेक्शन शिवा कर रहे हैं और इसे अप्रैल 2021 में रिलीज के लिए शेड्यूल किया गया है। बात अगर रजनीकांत की करें, तो उन्हें पिछली बार 'दरबार' में देखा गया था। अब रजनीकांत फुलटाइम पॉलिटिक्स में आने की घोषणा भी कर चुके हैं। पार्टी का ऐलान नए साल में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रजनीकांत ने 14 दिसंबर से 'अन्नाथे' की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन सेट पर 8 क्रू मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शूटिंग रोक दी गई थी। - फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RgqVB

No comments:

Post a Comment