Tuesday, December 29, 2020

जब अमिताभ बच्चन ने किया माइकल जैक्शन को कॉपी, फोटो शेयर कर लिखा- मैं किस कदर फेल हुआ था

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन को याद किया। बिग बी ने फिल्म 'गंगा जमुना सरस्वती' के समय की अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वे ब्लैक लैदर जैकेट और पैंट में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "जब मनमोहन देसाई ने सोचा कि मैं फिल्म 'गंगा जमुना सरस्वती' में माइकल जैक्सन की नकल कर सकता हूं। मैं किस कदर फेल हुआ था।"

कमेंट बॉक्स में फैंस ने दिया प्यार

बिग बी के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने क्राउन इमोजी कमेंट की। वहीं उनके फैंस ने दिल के इमोजी और कई खूबसूरत कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, ''बहुत खूबसूरत तस्वीर है।'' वहीं दूसरे ने लिखा, "यू आर द बेस्ट सर।''

बिग बी का अपकमिंग प्रोजेक्ट

इस साल आई फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के बाद एक्टर जल्द ही डायरेक्टर नाग आश्विन की अपकमिंग फिल्म में तेलुगु प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ अहम किरदार में नजर आएंगे। तकरीबन 100 करोड़ के बजट वाली इस एक्शन फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस मेगा बजट फिल्म पर काम शुरू करने से पहले अमिताभ अपने पॉपुलर क्विज बेस्ड टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' की शूटिंग खत्म कर लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
amitabh bachan shares his old photo on social media, wrote- When Manmohan Desai felt that I can copy 'Michael Jackson'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38EIafk

No comments:

Post a Comment