निर्माता-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट सोमवार को हैक हो गए। उन्होंने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस बात की जानकारी फैंस को दी। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया अकाउंट्स पिछली शाम से हैक हो गए हैं। इससे आपको भी डायरेक्ट मैसेज भेजे गए हों। इन्हें क्लिक मत कीजिएगा और इनका जवाब भी मत दीजिएगा, हो सकता है कि इससे आपका अकाउंट भी हैक हो जाए।
सोशल मीडिया पर ही बताई रिकवर होने की बात
कुछ समय बाद फराह ने इस बात की जानकारी दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट फिर से री-स्टोर हो गया है। उन्होंने अपने पति शिरीष कुंदर को शुक्रिया कहा। फराह ने पोस्ट में लिखा, "ये सच है कि मेरा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। इससे कई डायरेक्ट मैसेज भी भेजे गए हैं। आप सतर्क रहिए। मेरा अकाउंट री-स्टोर हो गया है। कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष का शुक्रिया। उम्मीद है कि बाकी अकाउंट भी जल्द री-स्टोर होंगे।'
विक्रांत मैसी भी हुए हैकिंग का शिकार
फराह के अलावा मिर्जापुर फेम विक्रांत मेसी का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गया। उन्होंने भी अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर इन अकाउंट्स से कोई डायरेक्ट मैसेज आए तो उन्होंने नजरंदाज करें, इनका जवाब न दें। हम लोग इसे सुधारने पर काम कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38JXwPN
No comments:
Post a Comment