
By Jeannette Catsoulis
Saint Maud (R)
Opening February 12, 2021
from NYT Critics' Pick https://ift.tt/2M3DCrL




Adarsh Gourav makes his presence felt in a film that under utilises actors like Priyanka Chopra and Rajkummar Rao. The White Tiger could have been more poignant.
Jeet Ki Zidd starring Amit Sadh, Amrita Puri and Sushant Singh tell the amazing story of a real life war hero. However, the execution of the story falls flat.





The film shows the complex past of three women and how they are rethinking about. But are they going to do anything about it?
Narrated with a strong sense of purpose, 'One Night in Miami' is certainly one of the good movies to have come out in the recent months.
Saif Ali Khan plays a scheming political scion in Ali Abbas Zafar's web show Tandav on Amazon Prime Video. He shines as an ambitious yet vulnerable lead.




We need a Bhoominathan to unify the farming community, kept in the dark for many years by selfish politicians and bribe-gulping bureaucrats – who have been profiting enormously by a system that has been enslaved by corporate giants.
It’s possible for a film to entertain without being good, Master is an example.जब से विराट कोहली ने यह गुड न्यूज शेयर की है तब से ही सोशल मीडिया में उनकी बेटी की खबर ट्रेंड कर रही है। अब विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें उसके पैर दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर विराट के भाई विकास कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है- खुशियों की लहर, परी घर आ गई।
बेटी के जन्म की खबर देने के साथ ही विराट ने प्राइवेसी का ध्यान रखने की बात लिखी थी। उन्होंने खुद भी अपनी बेटी की तस्वीर शेयर नहीं की है। हालांकि उनके भाई विकास ने जो फोटो शेयर की है, उसे विरुष्का की एंजिल की पहली तस्वीर माना जा सकता है।
हर फैसले में ली जाती है अनंत बाबा की सलाह
बेटी के जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर उसके नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक तो उसका नाम अन्वी रखा गया है। लेकिन डीएनए की खबर के अनुसार नामकरण शर्मा फैमिली के आध्यात्मिक गुरु अनंत नारायण करेंगे। शर्मा और कोहली परिवार दोनों ही महाराज अनंत के फैसलों को हमेशा से मानते रहे हैं भले ही वह शादी का फैसला हो या घर खरीदने का।
अनंत नारायण हरिद्वार में अनंत धाम में रहते हैं। जहां शर्मा फैमिली का अक्सर आना-जाना रहा है। वहीं बाबा अनंत नारायण विरुष्का की शादी में इटली भी गए थे।
2017 में हुई थी शादी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2013 में डेटिंग शुरू की थी। इसके बाद से दोनों को विरुष्का कहा जाने लगा और दोनों की शादी की अटकलें भी लगने लगीं। अनुष्का और विराट ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के फ्लोरेंस में शादी की थी। अगस्त 2020 में अनुष्का और विराट ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। शादी के 3 साल एक महीने बाद दोनों के घर बेटी का जन्म हुआ है। विराट अभी 32 साल के हैं और अनुष्का भी 32 की।
यश स्टारर साउथ इंडियन फिल्म 'KGF चैप्टर 2' की पहली झलक लोगों को बेहद पसंद आ रही है। महज 2 दिनों के भीतर इसे 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने टीजर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, "क्या खूब ट्रेलर है। टीम को बधाई।"
सोशल मीडिया यूजर्स भी कर तारीफ
एक सोशल मीडिया यूजर ने टीजर देखने के बाद कमेंट किया है, "ये फिल्म हॉलीवुड लेवल की है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पावरफुल डायरेक्टर ही ऐसी पावरफुल फिल्म बनाते हैं।" वहीं, एक यूजर ने इस फिल्म को बॉलीवुड की सभी फिल्मों से बेहतर बताया है।
संजय दत्त मुख्य विलेन के किरदार में
फिल्म में यश की अहम भूमिका है। वे मुख्य विलेन अधीरा के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ काम की सराहना की है। वे कहते हैं, "प्रशांत बहुत ही विनम्र इंसान हैं। उनके साथ शूट करना बेहद आसान रहा। मैंने पहली बार उनके साथ काम किया है और मुझे उनकी ओर से पूरा कम्फर्ट मिला। ऐसा लगा, जैसे मैं हमेशा से KGF की दुनिया का हिस्सा था। उनके काम करने के तरीके से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।"
पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज और मालविका अविनाश भी दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद 30 साल की हो गई हैं। श्वेता का जन्म 11 जनवरी, 1990 को जमशेदपुर में हुआ था। साल 2002 में आई 'मकड़ी' में अपने शानदार अभिनय के चलते बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद श्वेता छा गई थीं। इस फिल्म में श्वेता ने डबल रोल निभाया था।
श्वेता शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं हैं। फिल्म 'इकबाल' में श्वेता ने श्रेयस तलपड़े की बहन का किरदार अदा किया था। इस फिल्म के बाद श्वेता टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' और 'करिश्मा का करिश्मा' और 'डरना जरूरी है' फिल्म में भी नजर आई। बाद में श्वेता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया।

जब सेक्स स्कैंडल में फंसीं श्वेता
2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता बसु का नाम आया था। दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद वे घर लौटीं थीं। हालांकि, बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे किसी भी रैकेट में वो इन्वॉल्व नहीं थीं। सेक्स रैकेट में नाम आने के बाद लंबे समय तक उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।
2017 में किया कमबैक
इस केस में नाम सामने आने के बाद श्वेता का फिल्मी करियर बर्बाद हो गया था लेकिन 2017 में वरुण धवन की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में उन्होंने काम किया। श्वेता ने इस फिल्म में वरुण धवन की भाभी का किरदार निभाया था।

इसके अलावा चंद्रगुप्त मौर्य की जिंदगी पर आधारित 'चंद्रनंदिनी' सीरियल में भी श्वेता ने चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी नंदिनी का किरदार निभाया था। श्वेता बसु अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स में बतौर स्क्रिप्ट कंसलटेंट करीब डेढ़ साल तक काम कर चुकी हैं। अब फैंटम फिल्म्स कंपनी बंद हो चुकी है। 2019 में लाल बहादुर शास्त्री पर बनी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में श्वेता ने लीड भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी। इसके बाद वह 2020 में आई फिल्म शुक्राणु और सीरियस मैन में भी अपने काम के लिए सराही गई थीं।
टूट चुकी शादी

श्वेता ने डायरेक्टर रोहित मित्तल से शादी की थी जो कि एक साल में ही टूट गई। शादी से पहले दोनों चार साल तक रिलेशनशिप में थे। 13 दिसंबर, 2018 में पुणे में शादी की थी। श्वेता और रोहित की मुलाकात फैंटम फिल्म्स के दौरान हुई थी। वे लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। 2017 में दोनों ने सगाई की थी। रोहित श्वेता की फिल्म 'रूप की रानी' के डायरेक्टर भी थे। 2019 में शादी के एक साल पूरे होने से तीन दिन पहले ही श्वेता ने सोशल मीडिया पर रोहित से अलग होने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था।
ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही ऋचा का लुक काफी चर्चा में है। फिल्म में उनके लिए एक अलग तरह का लुक डिजाइन किया गया था। मशरूम कट वाले इस लुक को फाइनल करने से पहले डायरेक्टर सुभाष कपूर ने ऋचा पर करीब 20 अलग- अलग लुक ट्राई किए। वे ऋचा के बाल कटवाना चाहते थे लेकिन फिल्म फाइनल होने के एक हफ्ते बाद ही ऋचा - अली की शादी की डेट पक्की हो गई।
डायरेक्टर ने दी विग की सलाह
इसके बाद ऋचा को लगा कि अगर वे अपने बाल काट देती हैं तो शादी के दौरान वे मशरूम कट में नजर आएंगी। या फिर जैसा हेयर स्टाइल सलमान खान का फिल्म राधे में था, कुछ उस तरह वे दिखाई देंगी। अपनी शादी में वे इस तरह तो नजर नहीं आना चाहती थीं बाद डायरेक्टर ने ऋचा को विग पहनने का आइडिया दिया। इस तरह उनका लुक फाइनल किया गया।
लेकिन टल गई शादी और फिल्म की रिलीज
हालांकि यह कहानी तब की है जब अप्रैल 2020 में ऋचा-अली की शादी होनी थी। कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से देशभर में लॉकडाउन लग गया था। ऐसे में न तो उनकी शादी हुई और न ही फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की रिलीज। साल बीत गया है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है। ऋचा की यह फिल्म भी 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो दलित समाज से है और संघर्षों के बाद मुख्यमंत्री बनती है। मैडम चीफ मिनिस्टर एक ऐसी लड़की है जो ना किसी के सामने झुकती है और ना ही किसी दूसरे को दबाने में विश्वास रखती है। लेकिन अपने काम के बलबूते वो सत्ता के सबसे ऊंचे शिखर तक पहुंच जाती है। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा मानव कौल और सौरभ शुक्ला हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट बन गए हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई। सोमवार सुबह ही कपल डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंचा था। विराट कोहली ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि अनुष्का और उनकी बेटी एकदम ठीक है। साथ ही अपने फैन्स से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो कपल ने बेटी का नाम अन्वी रखा है।
अगस्त 2020 में अनुष्का और विराट ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अनुष्का पोल्का डॉट ड्रेस पहने दिखाई दे रही थीं और उनके साथ विराट कोहली भी खड़े हुए थे। फोटो के कैप्शन में लिखा था, "और तब हम तीन हो जाएंगे।"
##आखिरी बार 'जीरो' में दिखी थीं अनुष्का
अनुष्का के काम की बात करें तो वे एक्ट्रेस के तौर पर आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थीं। बतौर प्रोड्यूसर पिछले साल उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'बुलबुल' भी प्रोड्यूस की, जो 24 जून 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से लौट आए थे विराट
करीब 20 दिन पहले विराट पैटरनिटी लीव लेकर ऑस्ट्रेलिया से इंडिया लौट आए थे। वहां दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों की सीरीज जारी है। 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। विराट पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव लेकर भारत लौट आए थे। अभी 3 टेस्ट हुए हैं। इनमें पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और दूसरा इंडिया ने जीता है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा है। चौथा टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाना है।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (FWICE) ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। कलाकारों, टेक्नीशियनों और वर्करों का मेहनताना भुगतान न करने की स्थिति में अब भविष्य में फेडरेशन की 32 यूनियन में से कोई भी सदस्य रामगोपाल के साथ काम नहीं करेगा। खबरों के मुताबिक, राम गोपाल वर्मा ने कलाकारों, टेक्नीशियनों और वर्करों का सवा करोड़ रुपया बकाया नहीं दिया है। जबकि फेडरेशन उनसे साल 2018 से बकाया भुगतान करने के लिए कहते आ रहा है।
राम ने नहीं चुकाए मुंबई फेडरेशन के सवा करोड़ रुपए
दैनिक भास्कर से विशेष बात करते हुए फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बताया कि राम गोपाल वर्मा के खिलाफ 2018 से लोगों की शिकायत आ रही है। पहले उन्होंने मुंबई छोड़ा, यहां भी ऑफिस के लोगों का भी पेमेंट नहीं किया था। इसके बाद वे हैदराबाद और यहां से गोवा चले गए। हैदराबाद के एसोसिएशन का भी पैसा बाकी है। पर कितना बाकी है इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन मुंबई फेडरेशन के सवा करोड़ रुपए बकाया हैं। इसके लिए हमें दो बार गोवा जाना पड़ा। वह बोलते रहे कि आप आइए, हम मिलकर बात करते हैं। लेकिन वहां जाने के बाद वे हमारा फोन उठाना बंद कर देते थे।
गरीब वर्करों का पैसा न देकर घटिया काम कर रहे हैं
बीएन तिवारी ने आगे बताया, अभी 4 जनवरी, 2021 को हम लोगों को राम गोपाल ने हैदराबाद मिलने के लिए बुलाया था। कहा कि यहां आ जाइए, बात करेंगे। वहां जाने के बाद फोन पर हैलो, हैलो बोलकर फोन काट देते थे। बाद में तो फोन ही स्विच ऑफ कर दिया। उनसे मुलाकात भी नहीं हुई। इस आदमी ने हमें बहुत परेशान किया। एक चर्चित डायरेक्टर-प्रोड्यूसर होकर इस तरह से कलाकारों, टेक्नीशियन और गरीब वर्करों का पैसा न देकर घटिया काम कर रहा है। जिनके पैसे बाकी हैं, वे कम से कम 50 लोग होंगे। हमने 2018 में ही उनको नॉन कोऑपरेशन नोटिस भेज दिया था। इसकी जानकारी प्रोड्यूसर बॉडी आदि को भी दी जा चुकी है। लेकिन राम गोपाल टाइम देते रहे, रिक्वेस्ट करते रहे, पर कुछ किया नहीं।
भविष्य में राम गोपाल के साथ काम नहीं करने का लिया फैसला
बहरहाल, फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू भाई) ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि इस बाबत हम लोगों ने पहले ही लीगल नोटिस उन्हें भेजा हुआ है। FWICE की ओर से राम गोपाल वर्मा को 17 सितंबर 2020 को पत्र लिखकर उन कलाकारों, टेक्नीशियन और गरीब वर्करों की पूरी सूची और बकाया राशि का विवरण उन्हें दिया गया था।
इस बारे में कई अन्य बार भी राम गोपाल वर्मा को FWICE ने पत्र लिखा, लेकिन उन्होंने पत्र को लेने से ही इनकार कर दिया। हमने गोवा के मुख्यमंत्री को भी 10 सितंबर 2020 को पत्र लिखा था। लेकिन अब मजबूरी में उनके साथ भविष्य में काम नहीं करने का फैसला लिया गया है। इस बारे में IMPPA और GUILD तथा सभी प्रमुख यूनियनों को सूचित कर दिया गया है।
सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर राजनीति में न आने का अपना फैसला दोहराया है। सोमवार को फैन्स को संबोधित करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। रजनी ने इसमें तमिल में लिखा है, "मैं पहले ही विस्तार में यह बता चुका हूं कि किस वजह से मैं राजनीति में नहीं आ रहा हूं। कृपया मुझे बार-बार तकलीफ न दें और इस तरह के आयोजन कर मुझे राजनीति में आने के लिए कहें।" 70 साल के रजनी के मुताबिक, उनके कुछ फैन्स ने चेन्नई में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया था और उनसे अपना फैसला वापस लेने की गुजारिश की थी।
दिसंबर में किया था राजनीति में न आने का फैसला
29 दिसंबर को रजनीकांत ने खराब सेहत का हवाला देकर खुद को चुनावी राजनीति से दूर रखने का ऐलान किया था। उन्होंने तमिल में लिखी एक चिट्ठी जारी कर कहा था कि वे चुनाव में उतरे बिना ही लोगों की सेवा करेंगे।
रजनी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि वे खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। साथ ही कहा था, "इस फैसले से फैन्स को निराशा होगी, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।"
##डॉक्टर्स ने रजनी को आराम की सलाह दी थी
रजनीकांत 25 दिसंबर 2020 को ब्लड प्रेशर में हो रहे उतार-चढ़ाव और थकान महसूस होने के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे। दो दिन बाद उन्हें छुट्टी दी गई। डॉक्टर्स ने रजनी को एक सप्ताह तक बेड रेस्ट, कम से कम फिजिकल एक्टिविटीज और कोरोना से बचे रहने की सलाह दी थी। इससे पहले 3 दिसंबर को रजनीकांत ने कहा था कि वे 31 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे और 2021 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे।
कमल हासन से गठबंधन की बात कही थी
रजनीकांत ने 2019 में एक्टर कमल हासन के साथ गठबंधन करने की बात कही थी। तब रजनीकांत ने कहा था कि राज्य की जनता के हितों को देखते हुए यदि कमल हासन के साथ गठबंधन करने की स्थिति बनती है, तो वे जरूर एक-दूसरे के साथ आएंगे।
दिसंबर 2020 में जब रजनी ने चुनावी राजनीति से दूर रहने का फैसला लिया तो हासन निराश हो गए थे। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि वे इलेक्शन कैंपेन खत्म होने के बाद रजनीकांत से मिलेंगे। फैन्स की तरह वे भी निराश हैं, लेकिन उनकी सेहत अहम है।
चुनावी राजनीति में आने वाले साउथ के 8वें एक्टर होते
रजनीकांत अगर चुनाव में उतरते तो वे चुनावी राजनीति में एंट्री करने वाले साउथ की फिल्मों के 8वें दिग्गज होते। एक्टिंग से साउथ की पॉलिटिक्स में उतरने वाली हस्तियों में डॉ. एमजी रामचंद्रन, एम करुणानिधि, जे जयललिता, कमल हासन, विजयकांत, सरत कुमार और करुनास शामिल हैं।
पटरी पर लौट आए बॉलीवुड से अब एक के बाद एक फिल्मों के अनाउंसमेंट्स और फर्स्ट लुक पोस्टर, टीजर, ट्रेलर सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी बी-टाउन के दो बड़े स्टार्स विकी कौशल और जान्हवी कपूर की फिल्मों की घोषणा की गई। सोशल मीडिया पर किए गए अनाउंसमेंट्स के बीच इन फिल्मों से जुड़ी बाकी जानकारी भी शेयर की गई है।
विकी ने लिखा- आभारी और बेहद खुश हूं
विकी काैशल ने महाभारत के एक अहम व्यक्ति रहे अश्वत्थामा पर बन रही साइंस फिक्शन फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए। यह अनाउंसमेंट आदित्य धर की फिल्म उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक की सैकंड रिलीज एनिवर्सरी पर किया गया।अश्वत्थामा का डायरेक्शन आदित्य ही कर रहे हैं। प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला का है।
विकी लिखते हैं- बेहद खुश और आभारी हूं, उरी की सैकंड एनिवर्सरी पर टीम आपको अमर अश्वत्थामा की झलक दिखा रही है। ड्रीम टीम के साथ इस यात्रा पर जाने का और इंतजार नहीं कर सकता।
##पटियाला बेब बनीं जान्हवी का फर्स्ट लुक
आनंद एल राय और सुबासकरण के प्रोडक्शन में बन रही जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी से जान्हवी का फर्स्ट लुक सामने आया। फिल्म में जान्हवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी होंगे। फिल्म की शूटिंग सोमवार 11 जनवरी से ही पंजाब में होनी है जो मार्च 2021 तक चलेगी। डायरेक्शन सिद्धार्थ सेनगुप्ता का होगा।
शूटिंग से पहले ही हंगामा
पंजाब के बस्सी पठानां में गुड लक जैरी की टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। शूटिंग को आंदोलनकारियों ने रोक दिया। इस घटना के बाद फिल्म की यूनिट की तरफ से किसानों के संतुष्ट नहीं होने तक फिल्म का काम नहीं करने का भरोसा दिया गया। साथ ही जाह्नवी कपूर ने किसानों के पक्ष में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस डाला, तब कहीं जाकर शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी।
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री अंजू महेंद्रू 75 साल की हो गई हैं। 11 जनवरी, 1946 को मुंबई में जन्मीं अंजू ने यूं तो कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहीं। अंजू का सबसे चर्चित अफेयर सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ था। दोनों तकरीबन 7 साल तक रिलेशन में रहे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया।

इसलिए टूटा रिश्ता...
1966 की बात है। अंजू तब स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थीं जबकि राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे। दोनों की मुलाकात हुई जो जल्द ही प्यार में बदल गई। अंजू समर्पित गर्लफ्रेंड के रूप में राजेश खन्ना की हर बात मानतीं। वहीं, राजेश खन्ना भी उनपर जान छिड़कते और उनपर अपनी कमाई लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उन्होंने अंजू को एक आलीशान बंगला भी खरीद कर दिया था।
राजेश खन्ना अंजू के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे। काफी साल लिव इन में रहने के बाद 1971 में काका ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया। अंजू की मां भी बेटी पर लगातार दबाव बना रही थीं कि वह राजेश खन्ना से शादी कर लें लेकिन वो नहीं मानीं।
अंजू के बार-बार इनकार से राजेश खन्ना को गुस्सा आ गया। इस बीच अंजू का नाम वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ जुड़ने लगा। ये बात राजेश खन्ना को बिलकुल रास नहीं आई और उन्होंने अंजू से 1972 में रिश्ता तोड़ लिया।
पजेसिव थे राजेश खन्ना
ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में अंजू ने राजेश खन्ना को रूढ़िवादी इंसान करार दिया था। उन्होंने कहा था कि कंफ्यूजन उनके रिलेशनशिप का हिस्सा थी। अगर वो स्कर्ट पहनती थीं तो राजेश खन्ना को ये रास नहीं आता था और अगर वह साड़ी पहन लेती थीं तो भी वो कहते थे कि ये क्या भारतीय नारी का लुक बना रखा है।

अंजू ने ये भी कहा था कि राजेश खन्ना उन्हें काम नहीं करने देना चाहते थे। उनकी वजह से उन्हें कई मॉडलिंग असाइनमेंट्स छोड़ने पड़े थे जबकि उन्हें डबल पैसा दिया जा रहा था। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ गया था क्योंकि राजेश खन्ना कई निर्माताओं और निर्देशकों को उनके पास फटकने तक देना नहीं चाहते थे।
1973 में राजेश खन्ना ने डिंपल से कर ली शादी

अंजू से ब्रेकअप के एक साल बाद ही राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। कहा जाता है कि राजेश खन्ना अंजू से इस कदर गुस्सा थे कि अपनी शादी के दौरान वह जानबूझकर अंजू के घर के सामने से बारात लेकर गए और काफी देर तक वहां रुके रहे ताकि वह उन्हें जला सकें।

ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच तकरीबन 17 साल तक बातचीत नहीं हुई थी। 1988 में इनकी कुछ मौकों पर बातचीत होनी शुरू हुई और 2012 में जब राजेश खन्ना की मौत हुई तो अंजू अंतिम संस्कार के समय मौजूद थीं। अंजू महेंद्रू ने अभिनेता अमजद खान के भाई इम्तियाज से शादी की। वे रंगमंच से जुड़े व्यक्ति थे।
पंजाब के बस्सी पठानां में बॉलीवुड कलाकारों को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां फिल्म 'जैरी नंबर 1' की शूटिंग के लिए पहुंची टीम को आंदोलनकारियों ने रोक दिया। फिल्म शूटिंग के लिए अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी पहुंची हुई थीं। इस घटना के बाद फिल्म की यूनिट की तरफ से किसानों के संतुष्ट नहीं होने तक फिल्म का काम नहीं करने का भरोसा दिया गया। साथ ही जाह्नवी कपूर ने किसानों के पक्ष में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस डाला, तब कहीं जाकर शूटिंग का काम फिर से शुरू हो पाया।
मामला रविवार का है बताया जा रहा है, जब अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अभिनीत बालीवुड फिल्म 'जैरी नंबर 1' की शूटिंग शुरू होनी थी। इसी दौरान यहां किसान आंदोलन से जुड़े युवाओं का समूह पहुंचगया। युवकों ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ और बॉलीवुड कलाकारों के खिलाफ भी नारे लगाए।
किसान नेता जगजीत सिंह, गज्जन सिंह, कमलप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, जगतार सिंह, गुरविंदर सिंह आदि ने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री के सभी कलाकार और अदाकार किसान आंदोलन का साथ दे रहे हैं। दूसरी ओर बॉलीवुड कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए पंजाब तो आते हैं, लेकिन किसान आंदोलन के पक्ष में एक बार भी नहीं कुछ कहा। इसी कारण उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कलाकार आंदोलन का समर्थन नहीं करते, तब तक इसी तरह उनका विरोध किया जाएगा।
इस हंगामे के बाद फिल्म की यूनिट से संबंधित लालजीत सिंह और मनीष वालिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों से कहा कि वह भी किसानों के साथ हैं। जब तक किसान संतुष्ट नहीं हो जाते वह तब तक शूटिंग नहीं करेंगे। वहीं सूचना पाकर थाना सिटी इंचार्ज बलजिंदर सिंह कंग भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बात करके उन्हें शांत किया। दूसरी ओर किसान मानने को तैयार नहीं थे। वो वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद जब जाह्नवी कपूर ने किसानों के हक में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस डाला, तब कहीं जाकर शूटिंग का काम फिर से शुरू हो पाया। बहरहाल शूटिंग चल रही है।