Thursday, January 7, 2021

शिल्पा शिरोड़कर को दुबई में लगा कोरोना का टीका, बॉलीवुड की पहली सेलेब्रिटी जो हुईं वैक्सिनेटेड

बड़े पर्दे से दूर लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर कोरोना वायरस से सेफ हो गई हैं। दरअसल उन्हें कोरोना वैक्सीन लग गया है। यह खबर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की। शिल्पा को यह वैक्सीन दुबई में लगा। गौरतलब है कि शिल्पा पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है।

दुबई में रहते हुए लगा वैक्सीन
अपनी फोटो के साथ शिल्पा ने 2021 के लिए भी एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा- 'वैक्सीनेटेड और सुरक्षित, ये न्यू नॉर्मल है। 2021 मैं आ रही हूं। इस फोटो में शिल्पा चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं वहीं वैक्सीन के बाद उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह शादी के कुछ समय बाद ही दुबई चली गई थीं।

यादगार रहा है शिल्पा का फिल्मी सफर
शिल्पा ने 1989 की फ़िल्म भ्रष्टाचार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हम, गोपी किशन, आंखें, बेवफा सनम, खुदा गवाह जैसी हिट फिल्मों से अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा। हालांकि एक समय उन्हें जिंक्स कहा जाने लगा था। वजह थी कि उनके कई प्रोजेक्ट्स शुरू ही नहीं हो सके। इनमें कलिंग, लेडीज ओनली जैसे नाम शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shirodkar became Bollywood's first celebrity who got Vaccinated of corona vaccine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39byU2r

No comments:

Post a Comment