कई बंगाली फिल्मों में नजर आने से लेकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने तक नुसरत जहां लगातार चर्चा में बनी रही हैं। देश की सबसे खूबसूरत नेता मानी जाने वाली नुसरत जहां सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर कई बार ट्रोलर्स के निशाने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं मुस्लिम नुसरत पर हिंदू से शादी करने पर फतवा भी लगाया जा चुका है। आइए जानते हैं कैसी है नुसरत की विवादित जिंदगी-
मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
आज टीएमसी की सांसद बनकर सुर्खियां बटौर रहीं नुसरत जहां ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने साल 2010 में फेयर वन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और ये खिताब अपने नाम कर लिया। उनकी खूबसूरती और टैलेंट को देखते हुए उन्हें साल 2011 में पहली टॉलीवुड फिल्म शोत्रु मिली। इस फिल्म से नुसरत को काफी फेम हासिल हुआ और साथ ही उनकी झोली में कई बड़ी टॉलीवुड फिल्में भी आ गईं। एक्ट्रेस 'खोका', 'खिलाड़ी' और 'जमाई 42'0 जैसी कई टॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 'चिकन तंदूरी' और 'देसी छोरी' जैसे आइटम सॉन्ग ने भी नुसरत को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई थी।
2019 में रखा राजनीति में कदम
साल 2019 में जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अनाउंस किया कि एक्ट्रेस नुसरत जहां लोकसभा चुनाव में बशीरहाट की सीट के लिए चुनाव लड़ेंगी तो हर कोई हैरान रह गया। बंगाल की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत जहां ने ना सिर्फ चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि उन्होंने जीत भी हासिल की। लोकसभा सांसद बनी नुसरत को भारत की सबसे खूबसूरत नेता माना जाता है।
ग्लैमर वर्ल्ड और राजनीति में बैलेंस बनाना पड़ा भारी
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने राजनीति में आने से पहले अपने एक्टिंग और मॉडलिंग करियर का अलविदा नहीं कहा। चुनाव के दौरान ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपने एक्टिंग करियर और राजनीति के बीच अच्छा तालमेल बनाने की कोशिश करेंगी। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। एक्ट्रेस को अकसर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल किया जाने लगा। कई बार तो लोगों ने उन्हें राजनीति छोड़ने का भी सुझाव दे दिया।
इन कारणों से विवादों में रही हैं नुसरत जहां
संसद में हुए फोटोशूट से हुईं ट्रोल- सांसद बनने के बाद नुसरत वेस्टर्न कपड़ों में पहली बार संसद पहुंची थीं। जब नुसरत की तस्वीरें सामने आईं तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उनपर संसद का अपमान करने का भी आरोप लगाया। इसपर नुसरत ने सफाई देते हुए कहा था कि हर एक व्यक्ति का अपना फैशन सेंस होता है इसपर सवाल उठाना गलत है। लोगों को उनपर निशाना साधना चाहिए जिन पर कई आपराधिक मामले हैं और वो तब भी सफेद कपड़े पहने संसद में बैठे हैं।
शादी के बाद लगा फतवा- राजनीति में शामिल होने के बाद साल 2019 में नुसरत जहां ने हिंदू निखिल जैन से शादी की थी। नुसरत की निखिल से पहली मुलाकात एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी जिसके बाद दोनों रिलेशन में आ गए थे। निखिल एक बड़े बिजनेसमैन हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिनमें मुस्लिम नुसरत जहां के मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र देखकर लोग काफी भड़के थे। कुछ मौलवियों ने नुसरत पर फतवा तक जारी कर दिया था।
दुर्गा पूजा में शामिल होने पर हुआ विवाद- शादी के बाद नुसरत जहां साल 2019 में एक दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं। यहां उन्हें आरती करते देख कई उलेमा काफी भड़क गए थे। कई देवबंद के उलेमाओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए नुसरत को नाम बदलने की भी सलाह दी। उलेमाओं का आरोप था कि नुसरत मुस्लिम होते हुए मुस्लिम विरोधी काम कर रही हैं, अगर वो यही करना चाहती हैं तो अपना नाम बदल लें। इसपर नुसरत ने जवाब में कहा कि वो हर धर्म की इज्जत करती हैं और अपने तरीके से जिंदगी जीती हैं साथ ही वो जो चाहें कर सकती हैं।
दुर्गा बनीं नुसरत को मिली थीं जान से मारने की धमकियां- नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने कुछ महीनों पहले दुर्गा मां के लुक में एक फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने उन्हें धर्म का हवाला देते हुए जमकर ट्रोल किया। कुछ मुस्लिम समुदाय के रक्षकों ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
हनीमून में गईं नुसरत हुईं ट्रोल- शादी के कुछ महीनों बाद हनीमून मनाने मॉरिशस गईं नुसरत ने पति निखिल जैन के साथ कई खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर की थीं। इसपर कुछ लोगों ने उनपर आरोप लगाया कि वो संसद में कम और वेकेशन में ज्यादा नजर आती हैं। अगर नुसरत जिम्मेदारी नहीं निभा सकतीं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सांसद की बोल्ड तस्वीरें देख भड़के लोग- नुसरत सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मॉडलिंग की बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। राजनीति में आकर जब उन्होंने तस्वीरें शेयर की तो कुछ ट्रोलर्स ने कमेंट में कहा कि सांसद होकर ऐसी तस्वीरें शेयर करने पर आपको शर्म आनी चाहिए। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि नुसरत इस तरह की तस्वीरें शेयर कर अपने गरिमामयी पद का अपमान कर रही हैं। हालांकि ट्रोलर्स को जवाब देते हुए नुसरत ने कहा कि ये उनका पर्सनल लाइफ है, और इसमें क्या करना है ये उनका निर्णय है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38nzqvg
No comments:
Post a Comment