'जुमांजी' सीरीज हॉलीवुड की सबसे बड़ी मनी मेकिंग फ्रेंचाइजी में से एक है। ड्वेन जॉनसन की 'जुमांजी वेलकम टू द जंगल' और 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब 'जुमांजी' सीरीज के फैंस को इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स भी इस फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्वेन 'जुमांजी 4' में एक बार फिर डॉ. स्मॉलडर ब्रेवस्टोन के किरदार को निभाने के लिए बहुत मोटी फीस डिमांड कर रहे हैं।
करीब 555 करोड़ डिमांड कर रहे हैं ड्वेन
रिपोर्ट्स की मानें तो ड्वेन 'जुमांजी 4' के लिए इतनी फीस की मांग कर रहे हैं, जो 'एवेंजर्स: एंडगेम' के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को दी गई राशि से भी ज्यादा है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' के लिए रॉबर्ट डाउनी को 75 मिलियन डॉलर (550 करोड़ से अधिक) फीस दी गई थी। इस हिसाब से ड्वेन 'जुमांजी 4' के लिए करीब 555 करोड़ फीस डिमांड कर रहे हैं।
ड्वेन डिमांड पूरी होना बहुत मुश्किल
रिपोर्ट के मुताबिक, 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने एक बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए थे, जो 'जुमांजी वेलकम टू द जंगल' और 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' दोनों की कमाई से कई ज्यादा है। ड्वेन ने 'जुमांजी' के पिछले दो पार्ट्स में कुल मिलाकर 23.5 मिलियन फीस ली थी। इस हिसाब से ड्वेन जीतनी फीस डिमांड कर रहे हैं, वो उन्हें मिलना बहुत मुश्किल है।
बता दें कि, 'जुमांजी वेलकम टू द जंगल' 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 96.21 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। इसके बाद 2019 में रिलीज हुई 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' ने 80.01 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया था। दोनों फिल्म जेक कसदन के निर्देशन में बनी थी। इससे पहले 1995 में रिलीज हुई 'जुमांजी' के डायरेक्टर जो जॉनस्टन थे। सीरीज का चौथा पार्ट दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39dJpm5
No comments:
Post a Comment