सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ठीक 6 दिन पहले उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी संदिग्ध हालातों में हुई थी। मुंबई पुलिस ने जांच में इसे सुसाइड बताया। लेकिन जब सुशांत की मौत की जांच CBI के हाथों में पहुंची तब से ही दिशा की मौत की जांच भी CBI से करवाने की मांग चल रही थी। इसी मांग वाली एक याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दी थी याचिका
दिशा ने 8 जून को मलाड की एक इमारत के 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित घर पर लटका पाया गया था। हालांकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में भी इसी मांग की एक याचिका लगी थी लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से संपर्क करने में क्या हर्ज है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qbl4Fh
No comments:
Post a Comment