सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म कूली नं 1, 25 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई कूली नं 1 की रीमेक हैं जिसमें करिश्मा कपूर और गोविंदा ने लीड रोल निभाकर अपना जादू चलाया था। बॉलीवुड में लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रीमेक का चलन जारी है जिसके चलते अगले साल कई रीमेक फिल्में और सीक्वल देखने मिलेंगी।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। फिल्म को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था हालांकि लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी। फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। 105 करोड़ रुपए के बजट में बन रही इस फिल्म को साल 2021 में रिलीज किया जाएगा।
जर्सी
अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह के बाद साल 2019 की साउथ फिल्म जर्सी का रीमेक लेकर आ रहे हैं। ये एक क्रिकेटर की कहानी है जो एक लंबे समय बाद कमबैक करते हैं। ओरिजनल फिल्म में साउथ एक्टर हरीश कल्याण ने लीड रोल निभाया है।
रैंबो
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वॉर के बाद टाइगर श्रॉफ जल्द ही उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म रैम्बो में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है। ये फिल्म 1982 में आई सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म रैंबो का हिंदी रीमेक होने वाली है।
द इंटर्न
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड की फिल्म द इंटर्न के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर भी थे हालांकि उनके निधन के बाद अब कास्ट में बदलाव किया जाएगा। दीपिका पादुकोण फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाली हैं।
द गर्ल ऑन द ट्रेन
परिणीति चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म और बेस्ट सेलर बुक द गर्ल ऑन द ट्रेन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं जिसमें एक्ट्रेस का इंटेंस लुक देखने मिल रहा है।
भूल भुलैया 2
साल 2007 में आई ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब कार्तिक आर्यन इसके सीक्वल भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। 31 जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की शूटिंग मार्च में जारी थी हालांकि कोरोना के चलते फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाई है। फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं।
दोस्ताना 2
साल 2008 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म दोस्ताना में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने लीड रोल निभाया था। अगले साल इस फिल्म का सीक्वल दोस्ताना 2 रिलीज होने वाली है जिसमें जान्हवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी लीड रोल निभा रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर कोलिन डीचुन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hbag5R
No comments:
Post a Comment