बिग बॉस फेम गौहर खान और संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। जैद और गौहर ने अपनी वेडिंग को GaZa (गाजा) नाम दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज के पहले फंक्शन की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पहले दिन कपल की चिकसा सेरेमनी हुई, जिसके बारे में गौहर और जैद ने एक ही कैप्शन के साथ फैन्स को जानकारी दी।
25 दिसंबर को होगी शादी
गौहर और जैद ने कपल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा। गौरतलब है कि गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है। अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे।
मुंबई में होगी गौहर-जैद की शादी
दोनों मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में निकाह करने वाले हैं। जबकि प्री वेडिंग शूट पुणे के जाधवगढ़ होटल में हुआ। इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो सकेंगे। मेहमानों की कटौती कोरोना महामारी को देखते हुए की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38mF0wF
No comments:
Post a Comment