Thursday, December 24, 2020

नीतू कपूर ने पूरी की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की फनी पोस्ट

नीतू कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी कर ली है। 62 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। पति ऋषि कपूर के निधन के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''आखिरी दिन फिल्म 'जुग जुग जियो' की टीम के साथ, जो अब परिवार बन गया है। इन्हें मिस करूंगी।'

मल्टी स्टारर होगी 'जुग जुग जियो'

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही 'जुग-जुग जियो' में नीतू कपूर के अलावा वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन 'गुड न्यूज' फेम डायरेक्टर राज मेहता कर रहे हैं। फिल्म 2021 में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neetu Kapoor completes shooting of upcoming film 'Jug Jug Jio', shared post on social media


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nQugxc

No comments:

Post a Comment