अनिल कपूर 24 दिसंबर को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दिन उन्हें स्वरकोकिला लता मंगेशकर ही ओर से बेस्ट एवर कॉम्प्लिमेंट और शुभकामनाएं मिली हैं। लता जी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए न सिर्फ बर्थडे विश दीं, बल्कि अनिल कपूर के काम और उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की। लता जी ने अनिल के लिए लिखा-आप एक्टिंग बहुत समझकर करते हैं।
नायक और पुकार फिल्में हैं लता जी को पसंद
ट्वीट में लता जी लिखती हैं- नमस्कार अनिल जी, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मशाल से लेकर अब तक आपकी हर फिल्म मुझे अच्छी लगती है। आप एक्टिंग बहुत समझके करते हैं। जैसे कि नायक और पुकार में आपने की। आप सुखी रहे और दीर्घायु हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना- लता मंगेशकर।
ऐसी थी अनिल कपूरी की फिल्मों में एंट्री
बात अगर अनिल कपूर की फिल्मों की करें तो उन्होंने 1970 में यंग शशि कपूर की भूमिका से की थी। फिल्म थी तू पायल मैं गीत। हालांकि यह फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो सकी। बाद में 1979 हमारे तुम्हारे में एक छोटे से रोल से अनिल ने शुरुआत की थी। अनिल की पहली बतौर लीड फिल्म 1983 में आई वो सात दिन थी। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें पहचान 1984 में रिलीज हुई मशाल से ही मिली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mQVvGh
No comments:
Post a Comment