Tuesday, December 1, 2020

दूल्हा बने आदित्य नारायण की पहली तस्वीर आई सामने, मंदिर में आज ले रहे हैं श्वेता अग्रवाल संग फेरे

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की मुख्य रस्में शुरू हो गई हैं। आदित्य बारात लेकर पहुंचे, जिसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बारात में आदित्य खुद भी ढोल की थाप पर थिरकते दिखे। वहीं बारातियों ने कोरोना गाइडलाइंस के तहत मास्क लगाने का नियम फॉलो किया। आदित्य की दुल्हन श्वेता की फोटो भी सामने आई, जिसमें वे आदित्य की तरह ही ऑफ व्हाइट लहंगा पहने नजर आईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditya Narayana Shweta Aggarwal wedding news and updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VjMcn6

No comments:

Post a Comment