वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1995 में इसी नाम से आई उनकी ही फिल्म की रीमेक है। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को नई फिल्म पसंद नहीं आई है। वे अपना रिव्यू ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं और फिल्म पर तरह-तरह के मजेदार मीम्स बना रहे हैं। कुछ मीम्स पर एक नजर...
एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज कुली नं. 1 न देखें, क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। हमेशा की तरह निराश किया।"
एक यूजर ने लिखा है, "कुली नं. 1 और जुड़वां 2 दो बकवास रीमेक के बाद डेविड धवन ने वरुण धवन से कहा- अगले साल फिर ट्राय करना।"
##एक यूजर का कमेंट है, "वरुण धवन ने कुली नं. 1 में पूरी तरह ओवर एक्टिंग की है। प्राइम वीडियो ये क्या बकवास है? फिर तुम लोग बोलते हो मैं गाली क्यों देता हूं।"
##एक यूजर ने लिखा है, "मैंने फिल्म देखने के लिए पैसा नहीं दिया, लेकिन मैं अपना रिफंड चाहता हूं।"
##एक यूजर की पोस्ट है, "कुली नं. 1 में ओवरएक्टिंग की मात्रा अलग है, लेकिन ओवरएक्टिंग पर आत्मविश्वास की मात्रा हैरान कर रही है।"
##एक यूजर ने लिखा, "कुली नं. 1 की रीमेक देखने के बाद गोविंदा ने वरुण धवन से कहा- बेटा तुमसे न हो पाएगा।"
##एक यूजर ने फिल्म का सीन शेयर करते हुए वरुण को ताना मारा। लिखा, "मैं हंसी नहीं रोक पा रही हूं। जो वरुण के फैन्स कंगना के हॉर्स राइडिंग वीडियो पे हंस रहे थे, अब वो क्या कहेंगे।"
##एक यूजर ने अपने रिव्यू में लिखा है कि वह इस फिल्म को 15 मिनट से ज्यादा नहीं देख सका। उसने लिखा, "दोस्तों इसे नजरअंदाज करें। अपनी नींद खराब न करें।"
##कुछ और मीम्स जो काफी मजेदार बन पड़े हैं...
## ## ## ## ## ## ## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nQsID5
No comments:
Post a Comment