स्वरा भास्कर अपने बेबाक रवैये और विवादित टिप्पणियों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में स्वरा ने एक न्यूज बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में 2020 का एक्सपीरियंस शेयर किया। स्वरा ने जो बताया, पढ़िए उन्हीं की जुबानी...
यह साल दिल दहलाने वाला रहा
यह साल दिल दहला देने वाला रहा। इरफान सर और ऋषि सर के निधन से हमने सिनेमा जगत के दिग्गज खो दिए। वहीं सुशांत की आत्महत्या ने हमें वो मिरर दिखाया जो ग्लैमर के पीछे दर्द छुपाए होता है।
2020 ने सिखाया जीवन में सबसे अहम क्या?
'आभार', मेरे लिए ये साल की सबसे बड़ी सीख है। आभार मेरे परिवार का, मेरे दोस्तों का, बिना कमाई के 8-9 महीने सर्वाइवल के लिए, आभार स्वस्थ रहने के लिए, आभार जिंदा रहने के लिए। इस साल ने मुझे सिखाया कि जीवन में सबसे ज्यादा अहम क्या है।
ओटीटी ने नए विचारों को स्वीकार किया है
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने न केवल नई कहानियां, नए किरदार, नए विचारों को स्वीकार किया है, बल्कि इस पर डेमोक्रेटिक कंटेंट भी हैं। ओटीटी ने डेमोक्रेटिक कंटेंट और नए, पुराने एक्टर को एक प्लेटफॉर्म दिया है। यह देखना बाकी है कि बॉक्स ऑफिस इस बदलाव को कैसे लागू करेगा।
सोशल मीडिया पर बुराई से डील करने का तरीका
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ज्योग्राफिकल, टाइम और स्पेस बॉर्डर से जुड़ने में हमारी मदद करता है। लेकिन कुछ लोगों की वजह से यह बदमाशी और उत्पीड़न की जगह बन गया। मुझे हमेशा लगता है कि इन चीजों से डील करने का सिर्फ एक ही तरीका है, इन्हें खूद से दूर रखो। इस तरह ही मैं इस गंदगी से डील करती हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WJJsA4
No comments:
Post a Comment