Sunday, November 15, 2020

मामा गुलशन को याद कर भांजी मल्लिका ने शेयर की फोटो, लिखा- आप मेरे दिल में हमेशा रहोगे

14 नवंबर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 5 महीने पूरे हो गए। अभी भी उनके फैन्स, दोस्त और परिवार वाले इस दुख से उबर नहीं पाए हैं। कई लोगों को अभी भी इस बात का यकीन नहीं है कि सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं। इस बीच, सुशांत की भांजी मल्लिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है।

सुशांत के बिना पहली दिवाली
मल्लिका ने इस फोटो के जरिए बताया कि वो अपने गुलशन मामा को कितना मिस कर रही हैं। उन्होंने फोटो पर लिखा कि भगवान ने आपको अपने पास बुला लिया है, पर आप मेरे दिल में हमेशा रहेंगे। मल्लिका अपने मामा को बहुत मिस करती हैं, वे अक्सर इंस्टा स्टोरी पर उनकी यादें शेयर करती रहती हैं। सुशांत के बिना उनके परिवार के लिए यह पहली दिवाली है। ऐसे में दुख और ज्यादा बढ़ जाता है।

सुशांत की मौत की जांच जारी है
सुशांत का परिवार अभी भी इस बात की कानूनी लड़ाई लड़ रहा है कि उनकी मौत कैसे हुई। सुशांत की फैमिली का मानना है कि यह एक मर्डर था। हालांकि, सीबीआई ने मर्डर थ्योरी को खारिज कर दिया है, पर असल वजह अभी भी नहीं पता चल पाई है। 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे। उनकी बॉडी फंदे से लटकी मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
sushant Singh Rajput’s niece Mallika Singh shared photo as it marks five months of his demise


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eZYQka

No comments:

Post a Comment