दीपिका और रणवीर अपनी ड्रेसिंग के कारण अक्सर ट्रोलर्स और मीमर्स के निशाने पर रहते हैं। इस बार भी दिवाली पर शेयर किया गया उनका फोटो इनके निशाने पर रहा। पीले कुर्ते में रणवीर और गाजरी रंग के सूट में नजर आईं दीपिका को लोगों ने मोतीचूर का लड्डू और गाजर का हलवा बना दिया। इसके बाद दीपिका इस स्पेशल मीम को शेयर करने से खुद को रोक नहीं सकीं।
दिवाली पर शेयर किया था कपल फोटो
जिस फोटो पर दीपिका और रणवीर का यह मीम बना है। वह दीपिका ने दिवाली पर फैन्स को शुभकामनाएं देते हुए शेयर किया था। इन फोटोज के अलावा मीमर्स ने दीप-वीर को सेवईं की खीर, राजभोग, रसगुल्ला के साथ कम्पेयर करते हुए मीम्स बनाए हैं। काजू कतली वाले मीम में दीपिका को काजू कतली प्रो मैक्स बताया था।
सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी की है सेलिब्रेट
ड्रग्स केस में नाम आने के बाद दीपिका लम्बे समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं। हालांकि अब वे फिर से एक्टिव हैं। दो दिन पहले उन्होंने अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर भी रणवीर को विश करते हुए कपल फोटो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- एक फली में दो मटर (Two peas in a pod...) दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई रणवीर, तुम मुझे पूरा करते हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IzwLoe
No comments:
Post a Comment