Sunday, November 15, 2020

विराट कोहली ने दी दिवाली पर पटाखे न चलाने की सलाह, सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का को किया ट्रोल

दिवाली पर क्रिकेटर विराट कोहली ने फैन्स को शुभकामनाएं दीं और अपने मैसेज में पटाखे न चलाने की अपील भी की। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह संदेश पसंद नहीं आया। वे उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर अनुष्का के #अनुष्का_अपना_कुत्ता_संभाल ट्रेंड किया जा रहा है।

ट्रोल्स ने सुनाई खरी-खोटी

एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "विराट 10 दिन पहले तुमने अपना जन्मदिन पटाखे चलाकर मनाया था, तब वे ऑक्सीजन छोड़ रहे थे। जब दिवाली आई तो वही पटाखे प्रदूषण करने लगे। बकरीद, न्यू ईयर, क्रिसमस पर ये घटिया वीडियो क्यों नहीं बनाते?"

##

एक यूजर का ट्वीट है, "हम तो पटाखे फोड़ेंगे। प्रदूषण के नाम पर पटाखों पर रोक लगाना अप्रत्यक्ष रूप से हिंदू कल्चर पर हमला है। हर बार हम हिंदुओं को भुगतना पड़ता है क्यों? राष्ट्रवादी होने के कारण?"

##

एक यूजर का ट्वीट है, "दिवाली पर पटाखों पर रोक लगाना क्रिसमस पर पेड़ और बकरीद पर बकरे पर रोक लगाने जैसा है।"

##

कुछ मीम, जो विराट के मैसेज के बाद बने...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli advised not to fire crackers on Diwali, social media users trolled Anushka Sharma


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IIoL3F

No comments:

Post a Comment