बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबाव हमेशा रहा है। अपने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान ने भी इसे अनुभव किया है। उन्हें भी अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर्स अबू सलेम और छोटा शकील की ओर से धमकी भरे कॉल आते थे। फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा की बुक 'द किंग ऑफ बॉलीवुड' के मुताबिक, एक बार जब अबू सलेम ने शाहरुख पर अपने एक चहेते प्रोड्यूसर के साथ फिल्म करने का दबाव बनाया था, तब एसआरके ने उसे साफ लहजे में कहा था, "मैं तुम्हें नहीं कहता कि किसे गोली मारना है, इसलिए तुम भी मुझे मत बताओ कि मुझे कौन-सी फिल्म करनी चाहिए।"
'दिल तो पागल है' के सेट पर आने लगे थे कॉल
शाहरुख खान को अबू सलेम का फोन यश चोपड़ा की फिल्म 'दिल तो पागल है' (1997) के सेट पर आया था। एसआरके के मुताबिक, उनके लिए यह अनुभव काफी डराने वाला और दबाव वाला था। हालांकि, उन्होंने इसका सामना काफी हिम्मत से किया था।
राकेश मारिया ने बताया था सलेम से निपटने का तरीका
शाहरुख ने अबू सलेम के साथ हुई बातचीत के बारे में उस वक्त डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) राकेश मारिया (जो 2014 में मुंबई पुलिस कमिश्नर बने और 2017 में रिटायर हुए) को बताया। मारिया ने शाहरुख को बताया था कि फोन पर सलेम से कैसे निपटा जाए। इसके साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी।
मारिया ने शाहरुख को दूसरे स्टार्स के बारे जानकारी न देने और माफिया के बारे में खुलकर बात न करने की सलाह दी थी। सलेम ने शाहरुख से कभी पैसे नहीं मांगे। लेकिन वह उनसे हमेशा उन फिल्मों में काम करने के लिए कहता था, जिसमें उसने इन्वेस्ट किया था।
छोटा शकील की ओर से भी कॉल आया था
शाहरुख को छोटा शकील ने भी कॉल किया था। हालांकि, शाहरुख इन गैंगस्टर्स से बड़ी ही विनम्रता के साथ बात करते थे और पूरी जानकारी राकेश मारिया को दे देते थे। कुछ साल तक संघर्ष करने के बाद शाहरुख के पास अंडरवर्ल्ड के फोन कॉल आने बंद हो गए।
सुरक्षा के बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू खरीद ली थी
संघर्ष के इन दिनों में शाहरुख ने बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू कार खरीद ली थी और अपने साथ प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड भी रखने लगे थे। उस समय शाहरुख महेश भट्ट की फिल्म 'डुप्लीकेट' (1998) की शूटिंग भी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी परेशानी का असर फिल्म के कॉमेडी सीन्स पर नहीं आने दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/382LpOR
No comments:
Post a Comment