Sunday, November 15, 2020

रितेश देशमुख ने मां की पुरानी साड़ी से अपने और दोनों बेटों के लिए बनवाए नए कपड़े, शेयर किया खास वीडियो

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने शनिवार को दिवाली वाले दिन एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रितेश, उनके बेटे रिहान और राहिल एक जैसी ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। रितेश ने बताया कि मां की पुरानी साड़ी को रिसाइकिल कर एक जैसी ब्लू ड्रेस बनाई गई है। यह वीडियो जेनेलिया ने शूट किया है।

वीडियो में पहले रितेश की मां एक साड़ी लिए हुए दिखाई देती हैं। इसके बाद अगले सीन में रितेश और उनके बेटे उसी साड़ी से बना एक जैसा कुर्ता पहने नजर आते हैं। रितेश और उनके बेटे वीडियो में सभी को नमस्ते कर रहे हैं।

सेलेब्स ने किया क्रिएटिविटी को हैट्स ऑफ
रितेश के इस वीडियो पर उर्मिला मातोंडकर, अमृता खानविलकर, दीपशिखा देशमुख और कई अन्य सेलेब्रिटीज ने रिएक्ट किया और देशमुख फैमिली को दीपावली की बधाइयां दी हैं। रितेश के अलावा सलमान, शाहरुख, दीपिका, रणबीर, अनुष्का, कियारा आडवाणी और अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने फैन्स को दीपावली की शुभकामनाएं अपने-अपने अंदाज में दी हैं।

खान फैमिली ने पुरानी फोटो सेलेब्स ने इस तरह दीं बधाई
शाहरुख की बेटी सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई अबराम के साथ एक थ्रोबैक पिक शेयर की है। ये 2018 की दिवाली की तस्वीर है। इसमें सुहाना अपने छोटे भाई को किस करती नजर आ रही हैं। सुहाना ब्लू-सिल्वर साड़ी में हैं और अबराम ब्लैक शेरवानी में नजर आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Riteish Deshmukh made new clothes for his and both sons for diwali recycle his mother's old saree


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3h83S

No comments:

Post a Comment