Friday, December 25, 2020

व्हाइट वेडिंग ड्रेस में खूबसूरत नजर आईं गौहर खान, संगीत सेरेमनी में ससुर इस्माइल दरबार के सुरों पर थिरकता दिखा था कपल

गौहर खान और जैद दरबार शादी के बंधन में बंध गए हैं। शुक्रवार को उनकी निकाह सेरेमनी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में हुई। इसके एक दिन पहले गौहर और जैद की मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी भी संपन्न हुई। न्यूली वेड कपल आज शाम अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए रिसेप्शन भी होस्ट करने वाला है।

संगीत में ससुर के सुरों पर थिरकीं गौहर
इस दौरान गौहर के ससुर और म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने अपने आईकॉनिक सॉन्ग तड़प तड़प के गाया। जिस पर जैद और गौहर ने भी उनका साथ दिया। गाजा वेडिंग में हुए सभी फंक्शन के ये खूबसूरत फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वहीं वेडिंग के सभी रिचुअल्स में गौहर की बहन निगार उनके साथ नजर आईं। बहन के निकाह के लिए उन्होंने साड़ी पहनी थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
GaZa Wedding; Gauhar Khan Zaid Darbar Nikah Photos


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34HLl4T

No comments:

Post a Comment