Friday, December 25, 2020

कंगना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया क्रिसमस विश, लेकिन सिर्फ उन लोगों को 'जो सभी इंडियन फेस्टिवल की रेस्पेक्ट करते हैं

हमेशा विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए क्रिसमस विश किया। फोटो में एक्ट्रेस एक बड़े क्रिसमस ट्री के साथ, गोद में अपने भतीजे को लेकर खड़ी दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''मैरी क्रिसमस सिर्फ उन लोगों को, जो सभी इंडियन फेस्टिवल की रेस्पेक्ट करते हैं और उन्हें स्वीकार करते हैं। मैरी क्रिसमस सिर्फ उन लोगों को, जो हिंदू फेस्टिवल को लेकर सिलेक्टिव एक्टिविज्म नही करते।''

पहली बार घर आईं कंगना की भाभी

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया मीडिया पर में अपनी बहन और भाभी के साथ कुछ और तस्वीरें पोस्ट की। फोटो में कंगना ब्लैक कोट, ग्रे डेनिम के साथ क्रीम कलर के बूट्स पहने हुईं थी, अंजली ने लैड कोट, स्कर्ट के साथ काले जूते पहनी हुईं थी। वहीं रंगोली ब्लैक पैंट और वाइट कोट में दिखाई दीं। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ''बीते दिन भाभी पहली बार घर आईं और रंगोली ने हमारे लिए डिलिशियस हलवा बनाया, कुछ तस्वीरें बीती रात डिनर की।''

बिकिनी फोटो को लेकर ट्रोल हुईं थी कंगना

कंगना रनोट ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी मैक्सिको ट्रिप की बिकिनी फोटो साझा की थी, जिसमें वे बीच किनारे बैठी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "सुप्रभात दोस्तों। मैंने जिन जगहों की यात्रा की, उनमें सबसे एक्साइटिंग जगहों में से एक मैक्सिको है। खूबसूरत, लेकिन अप्रत्याशित जगह है। यहां मैक्सिको के एक छोटे से आइलैंड तुलुम की फोटो है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana shared a Christmas wish on social media by sharing photos, but only to those who 'respond to all Indian festivals'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mLXFab

No comments:

Post a Comment