Sunday, November 24, 2019

 'मिस एंड मिसेज कॉप्स' के हिंदी रीमेक पर साथ काम करेंगे शाहरुख खान, कटरीना कैफ, आनंद एल. राय

बॉलीवुड डेस्क. इंडस्ट्री में चर्चा है कि फिल्म 'जीरो' के बाद शाहरुख खान, आनंद एल राय और कटरीना कैफ एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं। इस एक्शन फिल्म को शाहरुख और आनंद मिलकर प्रोड्यूस करेंगे और कटरीना इसमें लीड रोल में नजर आएंगी। सुनने में तो यहां तक आया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए कटरीना ने हामी भर दी है।

यह कोरियन क्राइम कॉमेडी फिल्म 'मिस एंड मिसेज कॉप्स' की हिंदी रीमेक होगी जो इसी साल 9 मई को रिलीज हुई थी। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। फिल्म की कहानी दो फीमेल लीड के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां

  • इस फिल्म में दो फीमेल लीड होंगी।
  • दूसरी एक्ट्रेस के लिए विद्या बालन का नाम सामने आ रहा है।
  • शाहरुख इस फिल्म से सिर्फ बतौर प्रोड्यूसर जुडेंगे।
  • इसे अनिरुद्ध गनपथी डायरेक्ट करेंगे, जो आनंद के साथ काफी वक्त से काम कर रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahrukh Khan, Katrina Kaif, Anand L. will work together on the Hindi remake of 'Miss and Mrs. Cops'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dpro4R

No comments:

Post a Comment