टीवी डेस्क.बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है जो किसी को भी प्रेरित कर सकता है। हर कलाकार का सपना होता है कि वो जिंदगी में कम से कम एक बार उनके साथ काम जरूर करे। इसी तरह 'तारा फ्रॉम सतारा' के एक्टर्स को शो के सीक्वेंस के लिए बिगबी के साथ पर्दे पर आने का मौका मिला। रोशनी वालिया यानीतारा माने और शाज़िल खान यानी अमुक बेदाने बहुत खुश नजर आए।
गलतफहमी में पहुंची केबीसी के सेट पर : इस खास सीक्वेंस में जब अमुक बताता है कि तारा सोचती है कि उसमें टैलेंट नहीं है तब अमिताभ बच्चन तारा के इस सफर में उसका हौसला बढ़ाते नजर आएंगे। यह मुलाकात इत्तेफाक से होती है जब तारा किसी गलतफहमी के चलते केबीसी के सेट पर पहुंच जाती है।
इलाहबाद से ही हैं रोशनी : अमिताभ सर के साथ काम करके बेहद खुश नजर आ रहीं रोशनी कहती हैं- "सरलीजेंडरी एक्टर हैं और उनकी एनर्जी से मुझे बहुत हौसला मिलता है। उन्हें केबीसी की शूटिंग करते हुए देखने का मौका मिला।शॉटएक ही बार में शूट कर लिया गया यह देखकर बड़ी हैरत हुई। हम एक ही शहर इलाहाबाद से हैं, यह सोचकर ही बहुत अच्छा लगता है।"
बिग बी से मिला कॉम्प्लिमेंट : रोशनी ने बताया- "उनका व्यक्तित्व आकर्षक लगता है और मैं चैनल की शुक्रगुजार हूं कि मुझे बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया। जब हम उनसे चर्चा कर रहे थे तब उन्होंने बताया कि वे हमारा शो देखते हैं और हमारी एक्टिंग उन्हें बहुत अच्छी लगती है। यह ऐसा कॉम्प्लिमेंट था जो मुझे सारी जिंदगी याद रहेगा।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NHsuh4

No comments:
Post a Comment