Saturday, October 31, 2020

कंगना बोलीं- हिमाचल में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही, यहां से पैसा कमाने वाले हरामखोर नहीं कहे जाएंगे

कंगना रनोट ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल साझा करते हुए लिखा है, "हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बुलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।"

राउत ने कंगना को हरामखोर कहा था
पिछले महीने कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की आलोचना की थी। साथ ही संजय राउत पर उन्हें मुंबई न आने की धमकी देने का आरोप लगाया था और मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

कंगना के ट्वीट पर भड़के संजय राउत ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने बयान में उन्हें हरामखोर लड़की कहा था। हालांकि, जब इस ब्यान के लिए राउत की चारों ओर से आलोचना हुई तो उन्होंने सफाई देते हुए हरामखोर का मतलब नॉटी बताया था।

डलहौजी में चल रही 'भूत पुलिस' की शूटिंग

पवन कृपलानी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में चल रही है। इसके लिए वे फिल्म के एक्टर्स सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और प्रोड्यूसर्स रमेश तौरानी और अक्षय राय के साथ वहां पहुंचे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut takes a dig on Shiv Sena leader Sanjay Raut, says- no one be called Haramkhor who makes money from Himachal Pradesh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HTv6sE

7 फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का रोल निभा चुके सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन, नींद में हो गई मौत

जेम्स बॉन्ड के नाम से फेमस सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। बेटे जेसन कॉनरी ने उनके निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह बहामास में रह रहे थे। रात में नींद में ही उनकी मौत हो गई। अगस्त में ही उन्होंने अपना 90 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

007 सीरीज की 7 फिल्मों में दिखे

सीन पहले एक्टर थे जिन्होंने जेम्स बांड की भूमिका को बड़े परदे पर उतारा। वह 007 सीरीज की 7 फिल्मों में बतौर जेम्स बांड नजर आए थे।

40 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाले कॉनरी ने मरीन(1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हु वुल्ड बी किंग(1975), द नेम ऑफ़ द रोज (1986), हाईलैंडर(1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रुसेड(1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर(1990), ड्रेगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), एंड फाइंडिंग फोरेस्टर (2000) जैसी फिल्मों में भी काम किया।

1988 में जीता ऑस्कर

1988 में 'द अनटचेबल्स' में अपने किरदार के लिए कॉनरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अकादमी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। उन्होंने अपने करियर में दो बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीते थे। 1999 में उन्हें पीपल मैगजीन द्वारा स्मार्टेस्ट मैन ऑफ सेंचुरी भी चुना गया था। इसी मैगजीन ने 1989 में उन्हें सेक्सिएस्ट मैन अलाइव का खिताब भी दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sean Connery, who played James Bond, died at age 90


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32gTV9B

गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने दायर की अग्रिम जमानत की याचिका, घर से ड्रग्स मिलने के बाद से हैं गायब

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई की एनडीपीएस कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। दो बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा समन करने के बाद भी वे जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए जाहिर नहीं हुईं हैं।

मंगलवार को करिश्मा के घर से एनसीबी की टीम को 1.8 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी। इसके बाद एनसीबी ने समन करके करिश्मा को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। पूरे दिन एनसीबी के अधिकारी उनका इंतजार करते रहे। लेकिन वह हाजिर नहीं हुई।

घर से बहुत कम मात्रा में ड्रग्स हुई है बरामद

हालांकि, करिश्मा के घर से बरामद ड्रग्स बहुत छोटी मात्रा में है, लेकिन इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। NCB सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के इस घर से सीबीडी ऑइल की तीन शीशियां भी जब्त किया गया है। आरोप सिद्ध होने पर उन्हें एक साल सश्रम कारावास या 10,000 रुपए तक का जुर्माना, या दोनों हो सकता है।

रेड के दौरान घर पर नहीं थीं करिश्मा

NCB ने करिश्मा के घर मंगलवार को छापा मारा था, वहां कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली थी। हालांकि, इस कार्रवाई के वक्त करिश्मा घर पर नहीं थीं। इसलिए, NCB ने उनके घर के बाहर समन चिपका दिया। जांच में सामने आया है कि करिश्मा ड्रग्स पैडलर्स से लगातार कॉन्टैक्ट में थीं। करिश्मा के जिस घर पर कार्रवाई हुई वो उनका दूसरा घर है। बताया जा रहा है वे यहां आती रहती हैं। हालांकि, उनके वकील ने इस बात का खंडन किया है कि वे यहां रहती हैं।

NCB इससे पहले भी करिश्मा से 2 बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी।

दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी

पिछले महीने दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई थी। 28 अक्टूबर 2017 की चैट में दीपिका ने दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ शब्दों का इस्तेमाल किया था। कयास लगाए जा रहे हैं hash शब्द हशीश के लिए और weed गांजे के लिए इस्तेमाल किया गया।

दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका-करिश्मा का नाम कैसे आया?

करिश्मा प्रकाश सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी ‘क्वान’ में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं। NCB, CBI और ED की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान NCB को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करिश्मा से NCB ने पिछले महीने भी 2 बार पूछताछ की थी। एक बार दीपिका के सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए थे।- फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEAwXB

आरोपी ने कहा, मिर्जापुर सीरीज में मुन्ना को देखकर मारी थी गोली, कंगना बोलीं- यही होता है जब अपराधियों का महिमामंडन करते हैं

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। रोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं।

निकिता तोमर जिसकी हत्या की गई।

दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था। इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही निकिता कॉलेज से बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने इंकार करते हुए विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी। इस दौरान रेहान कार के अंदर बैठा हुआ था। इस घटना के बाद दोनों वहां से भाग निकले थे हालांकि बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इस मामले की देश भर में निंदा हुई।

‘मिर्जापुर’ सीरीज देखकर आया हत्या का आइडिया

आरोपी तौसीफ ने पुलिस हिरासत में कुबूला कि उसने वेबसीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद निकिता को मारने का प्लान बनाया था। इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है।

बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना

तौसीफ की ये बातें सुनकर कंगना मिर्जापुर के मेकर्स पर भड़क गई हैं और बॉलीवुड को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज आर्टिकल का लिंक शेयर किया जिसमें लिखा था, तौसीफ ने मिर्जापुर वेबसीरीज देखने के बाद निकिता की हत्या कर दी थी।

कंगना ने लिखा, यही होता है जब आप अपराधियों का महिमामंडन करते हैं। जब निगेटिव और डार्क किरदारों को अच्छा दिखने वाले युवा निभाते हैं तो उन्हें एंटी-हीरो दिखाया जाता है लेकिन विलेन के रूप में पेश नहीं किया जाता। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वो भलाई से ज्यादा नुकसान करता आया है।

गौरतलब है कि ‘मिर्जापुर’ सीरीज का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत किया है। 23 अक्टूबर को मिर्जापुर का दूसरा सीजन ‘मिर्जापुर 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। इसमें पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nikita Tomar murder accused was inspired by Munna from 'Mirzapur' web series,kangna ranaut reacts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZH7UM

राहुल के विवादित बयान पर सलमान खान का फूंटा गुस्सा-"तुम्हारा बेटा भी सिंगिंग प्रोफेशन आएगा तो क्या तब इसे नेपोटिज्म कहोगे?"

बिग बॉस 14 के इस हफ्ते के नॉमिनेशन स्पेशल एपिसोड में राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को ये कहकर नॉमिनेट किया कि वे नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं। उन्हें शो में इसीलिए मौका दिया गया क्योंकि वो सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं। हालांकि राहुल की ये बात घर में मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी पसंद नहीं आई। और सबने उनका जमकर विरोध किया।

राहुल वैद्य से हुई बहस में जान ने यह स्पष्ट किया कि उनके माता-पिता बचपन में ही अलग हो गए थे और उनकी परवरिश उनकी मां ने की थी, इसलिए नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं था। इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' के एपिसोड में होस्ट सलमान नेपोटिज्म के इस टॉपिक पर टिप्पणी की सलमान ने इस बयान पर सवाल उठाए और साथ ही उन्हें गलत भी ठहराया। बातचीत के दौरान सलमान ने राहुल को बताया की उन्हें इस तरह के शब्द घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आगे सलमान राहुल को समझाते हैं कि अगर कोई पैरेंट अपने बच्चों के लिए कुछ करता है तो उसे नेपोटिज्म नहीं कहा जा सकता। वे आगे कहते हैं कि अगर नेपोटिज्म के कारण जान गायक बन गया होता तो वह राहुल से अधिक सफल होता। यदि आगे चलकर राहुल का बेटा सिंगिंग प्रोफेशन में आगे बढ़ने का फैसला करता है, तो क्या तब भी इसे नेपोटिज्म कहोगे?

राहुल के इस नेपोटिज्म वाले बयान से सलमान ने उनपर नाराजगी जताई और साथ ही उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि ये अनफेयर हैं। कोई भी इस इंडस्ट्री में अपने बच्चों पर कुछ फोर्स नहीं कर सकता। इसके अलावा सलमान ने जैस्मिन भसीन को भी वुमेन कार्ड खेलने पर समझाइश दी। रुबीना ने राहुल और जैस्मिन की लड़ाई में समझाने की बजाय जैस्मिन को गलत तरीके से भड़काया था जिसके लिए उन्हें भी जमकर डांट पड़ी।

विवादों में श्वेता तिवारी:पति अभिनव ने श्वेता पर लगाए गंभीर आरोप-"कस्टडी के लिए डॉक्टर के खिलाफ जाकर 4 साल के बच्चे को कराती है स्तनपान, फर्जी हस्ताक्षर भी किए"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bigg boss 14: Salman Khan' bashed on Rahul's disputed statement - "If your son also comes to singing profession, will you call it nepotism?"


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320qsAr

पैदल 15 किमी. का जंगल पार कर पढ़ने जाती हैं लड़कियां, सोनू सूद का ऐलान- हर लड़की तक साइकिल पहुंच रही है

लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का अरेंजमेंट करने वाले सोनू सूद अब लड़कियों को साइकिल बांटने जा रहे हैं। दरअसल, संतोष चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू का ध्यान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की ऐसी हजारों लड़कियों की ओर केंद्रित किया, जिन्हें 5वीं कक्षा के बाद मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। क्योंकि लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए पैदल 8-15 किमी. का जंगल पार कर जाना होता है, जो काफी असुरक्षित है। ट्वीट देखने के बाद सोनू ने बिना देरी किए आश्वासन दिया कि वे गांव की हर लड़की तक साइकिल पहुंचा रहे हैं।

संतोष चौहान का ट्वीट और सोनू सूद का रिप्लाई

सोनू की मदद से बच्ची की जान बची

शनिवार सुबह पीटर फर्नांडीज नाम के ट्विटर यूजर ने एक बच्ची की फोटो साझा कर सोनू सूद को बताया था कि उनकी मदद से बच्ची एक दम ठीक हो गई है। जवाब में सोनू ने लिखा था कि बच्ची की मुस्कान ने उनके दिन की शुरुआत कमाल की कर दी।

##

दरअसल, मुंबई की रहने वाली 10 साल की इस बच्ची की रीढ़ की हड्डी में क्रैक था और गरीब परिवार की होने की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। जब सोनू को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आर्थिक मदद पहुंचा दी। 28 अक्टूबर को बच्ची की सर्जरी हुई थी।

सोनू का संदेश- दिवाली पर किसी का चूल्हा जलाओ

एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को भैया कहते हुए उनसे पटाखे की मांग की। जवाब में अभिनेता ने निवेदन करते हुए लिखा, "इस बार सब दिवाली पटाखे जलाकर नहीं, किसी का चूल्हा जलाकर बनाओ।"

##

मसीहा पर उठे सवाल:यूजर ने सोनू सूद की मदद को बताया पीआर स्टंट, सुबूत शेयर कर सोनू बोले- ये इरादों की बात है, लेकिन तुम नहीं समझोगे

बायोपिक पर राय:सोनू सूद अपनी बायोपिक में खुद ही निभाना चाहते हैं अपना रोल, सोनू ने कहा- लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी होगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood to give cycle to girls from the entire village, who walks 15 km for education


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jKzuYf

DSP मां ने 68 साल की उम्र में पास की LLB की परीक्षा, अहाना कुमरा ने कहा-मुझे आप पर गर्व है वकील साहिबा

बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना कुमरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनकी मां ने 68 साल की उम्र में वकील की डिग्री हासिल की है।

अहाना ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 40 साल तक पुलिस डिपार्टमेंट और सीबीआई को अपनी सेवाएं देने के बाद, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मिसेज. सुरेश बाल्यान कुमरा को 90% एडीआर के साथ एलएलबी पास करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं। 68 साल की उम्र में आपके वकील बनने पर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं! वकील साहिबा।

अहाना की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए। दीया मिर्जा ने लिखा, ''क्या बात है''। तापसी पन्नू ने लिखा-''बेहद इंस्पायरिंग''।

‘युद्ध’ में बनी थीं बिग बी की बेटी

अहाना के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में वह प्रियंका गांधी का रोल निभाती दिखी थीं। इसके अलावा वह 2013 में आए सीरियल 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल निभाकर चर्चा में आई थीं। अहाना पिछली बार वेब सीरीज 'बेताल' में दिखी थीं। अब ‘शमशेरा’ उनकी अगली फिल्म है जो 2022 तक रिलीज होने की संभावना है।

लखनऊ में हुई परवरिश

अहाना का जन्म और परवरिश लखनऊ में हुई है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसके बाद वह थिएटर की तरफ मुड़ीं। व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्टिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने विज्ञापनों और शॉर्ट फिल्मों से अपने सफर की शुरुआत की। इसके बाद 35 साल की अहाना कुमरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड में नाम कमाया।

अहाना के परिवार की बात करें तो मां के अलावा उनकी फैमिली में पिता सुशील कुमरा हैं जो कि ल्यूपिन लिमिटेड में पूर्व वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं। अहाना की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम शिवानी कुमरा है और वह इंटरनेशनल फ्लेवर्स एंड फ्राग्रेंस में की-अकाउंट्स मैनेजर है। इसके अलावा छोटे भाई करण कुमरा अभी पढ़ाई कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aahana Kumra's mom scores 90% in her LLB exam at the age of 68


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Zp01e

'काला चश्मा' के सिंगर इनदीप बख्शी ने खुद को घर में बंद किया, अमन बैसला खुदकुशी केस के चलते मुसीबत में फंसे

'सैटरडे सैटरडे' और 'काला चश्मा' जैसे गानों के सिंगर इनदीप बख्शी ने इन दिनों दिल्ली स्थित अपने घर में बंद रहने के लिए मजबूर हैं। म्यूजिक वीडियो 'राज' के लिए सुमित गोस्वामी के साथ कोलेबोरेशन के बाद उन्हें लगातार मौत की धमकी मिल रही थी। दरअसल, सुमित पर बिजनेसमैन अमन बैसला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और वे फिलहाल जेल में हैं। बैसला ने मरने से पहले सुमित पर उनके पैसे वापस न करने का आरोप लगाया था।

बख्शी को लगातार मिल रही धमकी

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जब से सुमित गोस्वामी के साथ इनदीप बख्शी का गीत 'राज' सामने आया है, तभी से लोग बख्शी और और उनकी फैमिली को सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं। लोगों के इस व्यवहार से वे काफी डिस्टर्ब हैं।

न्यूज पोर्टल से बातचीत में बख्शी ने कहा, "मैं आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर हूं। मैं यह कैसे जान सकता हूं कि पर्सनल लाइफ में कौन कैसा है? क्योंकि मैं उस इंसान से प्रोफेशनली ही जुड़ा था, वह भी कंपनी के जरिए गीत की शूटिंग के लिए। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी उसके गुनाह में शामिल हूं। कंपनी के लिए विवाद सही है। यह उनकी दिक्कत है। मैंने उनसे भी बात की है।"

नवंबर में आने वाला था गीत

इनदीप ने आगे कहा, "पहले यह गाना नवंबर में आने वाला था। फिर वीडियो वायरल हो गया, जिसमें मृतक अपनी मौत के लिए गोस्वामी को जिम्मेदार ठहराते दिखाई दे रहा है। हमारा ट्रैक दो महीने पहले शूट हो चुका था और अक्टूबर में यह सामने आ गया।"

जहां जाते हैं, वहां डर लगता है

बख्शी ने बताया कि वे जहां भी जाते हैं, वहां उन्हें अपनी जिंदगी को लेकर डर लगता है। वे यह पता नहीं लगा सकते कि कौन उनके फैन हैं और कौन उन्हें मारने के लिए हमला करने वाला है? उनके मुताबिक, हाल ही में उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पोस्ट लिखी तो लोगों ने 'मार देंगे' जैसे कमेंट कर उन्हें धमकी दी।

'आप चाहें तो मैं सिंगिंग बंद कर दूंगा'

इनदीप के मुताबिक, कुछ लोगों ने उनकी कार के बोनट पर 'पंगा क्यों लिया?' लिखा। उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए गए। वे कहते हैं, "मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने सिर्फ रैप लिखा है। धमकी के चलते आधे से ज्यादा आर्टिस्ट्स मेरे साथ काम करने में डर रहे हैं। मेरी मां पूरे दिन रोती रहती है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं? अगर आप चाहते हैं तो मैं सिंगिंग भी बंद कर सकता हूं। मेरे लिए मेरा परिवार ही सबकुछ है।"

'बिग बॉस 14' हाथ से निकल गया

इनदीप बख्शी के मुताबिक, वे रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन विवाद के चलते उनके हाथ से यह मौका निकल गया। फिलहाल, वे अपने घर में ही बंद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aman Baisla Controversy: Kala Chashma singer Indeep Bakshi Locks Himself up After Sumit Goswami Gets Accused in Suicide Case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Y3jlO

अपने दोनों डॉग्स की मौत से दुखी सलमान ने नहीं लिया था ब्रेक, बिना सोए लगातार की थी 48 घंटे तक शूटिंग

सलमान खान,अजय देवगन और असिन स्टारर लंदन ड्रीम्स को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 अक्टूबर 2009 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में विपुल ने बताया कि कैसे अपने डॉग्स मायसन और मायजान की मृत्यु के बाद सलमान ने फिल्म के अहम सीन्स की शूटिंग की थी।

दुखी सलमान ने जारी रखी शूटिंग

विपुल ने कहा, ‘शेड्यूल के मुताबिक, फिल्म के म्यूजिकल कॉन्सर्ट की शूटिंग की जानी थी लेकिन तभी सलमान के दोनों का निधन हो गए। सलमान दोनों से बेहद प्यार करते थे लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी। सलमान ने पैक अप के बाद भी सुबह सात बजे तक शूटिंग की, फिर वो कर्जत से मुंबई गए, अपने डॉग्स की डेड बॉडी को पनवेल वाल फार्महाउस ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया और शाम को 4 बजे दोबारा सेट पर आकर शूटिंग करने लगे।’

सलमान जानते थे कि हमने कॉन्सर्ट वाले सीन्स पर काफी पैसा खर्च किया है इसलिए उन्होंने नुकसान से सबको बचाने के लिए अपने पर्सनल लॉस को अलग रखा और शूटिंग से ब्रेक नहीं लिया। उन्होंने लगातार 48 घंटे तक बिना सोए शूटिंग की।

नहीं देखा सुपरस्टार्स का क्लैश

इंटरव्यू के दौरान विपुल ने यह भी बताया कि उन्हें कहा गया था कि दो सुपरस्टार्स के साथ काम ना करें क्योंकि इससे ईगो क्लैश की संभावना पैदा होती है। फिल्म में सलमान खान के अलावा अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, विपुल को ऐसा अनुभव देखने को नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘मैं सरप्राइज था क्योंकि शूट पिकनिक की तरह थी। मुझे नहीं लगता कि मैं लंदन ड्रीम्स के सेट पर जितना हंसा हूं, उतना किसी फिल्म के सेट पर हंसा होऊंगा। एक तरफ सलमान हमेशा जोक्स मारते रहते थे तो वहीं, अजय भी सेट पर प्रैंक्स करते रहते थे। दोनों सुपरस्टार्स के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा क्योंकि इन्होंने मुझे सेट पर घर जैसा फील कराया।’ फिल्म से आदित्य रॉय कपूर ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan continues London Dreams shot ‘non-stop without sleeping for 48 hours’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37VNxYT

Friday, October 30, 2020

कंगना ने कहा- सरदार पटेल प्रधानमंत्री नहीं बने, क्योंकि गांधीजी नेहरू जैसा कमजोर दिमाग चाहते थे

लौहपुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर कंगना रनोट ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। कंगना ने सरदार पटेल के समझौतों के लिए गांधीजी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही पटेल द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री के पद से समझौते पर खेद जताया। कंगना के तीन ट्वीट...

पहला ट्वीट- गांधीजी की वजह से नहीं बने प्रधानमंत्री

कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा है, "उन्होंने गांधीजी की खुशी के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में सबसे योग्य और निर्वाचित पद ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें (गांधीजी) को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन देश ने दशकों का इसका परिणाम झेला। हमारे लिए जो सही है, उसे हमें बेशर्मी से छीनना चाहिए।"

दूसरा ट्वीट- गांधीजी कमजोर दिमाग चाहते थे

कंगना ने अगले ट्वीट में सरदार पटेल को भारत का असली लौहपुरुष बताते हुए लिखा है, "मेरा मानना है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे खुद को सामने रखकर देश को कंट्रोल कर सकें और इसे चला सकें। प्लान अच्छा था। लेकिन गांधीजी की हत्या के बाद जो हुआ, वह डिजास्टर था।"

##

तीसरा ट्वीट- आपके फैसले का गहरा अफसोस है

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा है, "भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आप वो इंसान हैं, जिसने हमें आज का अखंड भारत दिया। लेकिनप्रधानमंत्री पद से समझौता कर आप अपना महान नेतृत्व और विजन हमसे दूर ले गए। हमें आपके फैसले का गहरा अफसोस है।"

##

कंगना रनोट का गुस्सा:कंगना रनोट ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री को बताया खून का प्यासा, लेकिन अपने ट्वीट में दो भूल कर गई एक्ट्रेस

कंगना vs BMC:पैरवी के लिए BMC ने वकील को 82 लाख दिए, कंगना बोलीं- पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए

मालवी के लिए कंगना ने उठाई आवाज:चाकूबाजी में घायल मालवी के समर्थन में उतरीं कंगना, बोलीं-छोटे शहर से आए स्ट्रगलर्स के साथ यही होता है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Targeted Mahatma Gandhi And Pandit Jawaharlal Nehru On Sardar Vallabhbhai Patel 145th Birth Anniversary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38aolOz

मुकेश खन्ना ने कहा- जब औरतों ने बाहर काम करना शुरू किया, तब से मी-टू की प्रॉब्लम शुरू हुई

शक्तिमान कैरेक्टर निभाकर देश-दुनिया में मशहूर हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने मी-टू अभियान पर कहा कि ये समस्या औरतों के बाहर काम करने से शुरू हुई है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाएं मर्दों की बराबरी करना चाहती हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती हैं।

मुकेश खन्ना बोले- औरत की रचना अलग, मर्द की अलग
द फिल्मी चर्चा को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा- औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी भूल जाता हूं। प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।

लक्ष्मी बॉम्ब नाम पर नाराज हो गए थे मुकेश खन्ना
हाल ही में मुकेश खन्ना फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स पर खफा हो गए थे। उन्हें इस फिल्म के नाम को लेकर समस्या थी। खन्ना ने तब कहा था- लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। मुझसे पूछो तो फिल्म बैन जायज नहीं है। क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म अभी बाकी है। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत से भरा लगता है। क्या आप अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस फिल्म का नाम रख सकते हैं। नहीं न, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Khanna said - When women started working outside, the problem of Me Too started


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35QR2gi

सुशांत से मिलने अक्सर वाटरस्टोंस रिजॉर्ट में जाता था एक टॉप फिल्ममेकर, अब NCB करेगी उससे पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब बॉलीवुड के एक टॉप फिल्ममेकर से पूछताछ करेगा। रिपोर्ट्स में नाम का खुलासा तो नहीं किया किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्ममेकर तब सुशांत से अक्सर मिला करता था, जब वे मारोल, अंधेरी (ईस्ट) स्थित वाटरस्टोंस रिजॉर्ट में रह रहे थे। फिल्ममेकर सुशांत के सतत संपर्क में था।

हाल ही में रिजॉर्ट में छापेमारी हुई थी

कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी ने हाल ही में वाटरस्टोंस रिजॉर्ट में छापेमारी की थी। इस दौरान उन्होंने वहां सुशांत से मिलने आने वालों की जानकारी भी इकट्ठा की। उन्हें बताया गया कि एक टॉप फिल्ममेकर अक्सर उनसे मिलने वहां जाता था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCB अब उन सभी लोगों की डिटेल खंगाल रही है, जो नवंबर 2019 से जून 2020 के बीच सुशांत से मिलने आते-जाते थे। खबरों की मानें तो इस फिल्ममेकर के अलावा और भी कई लोगों से आगे पूछताछ हो सकती है।

वाटरस्टोंस रिजॉर्ट में कब रुके थे सुशांत

अक्टूबर 2019 में सुशांत रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के साथ यूरोप ट्रिप पर गए थे, जहां उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी और वे इसे अधूरी छोड़कर ही भारत लौट आए थे। मुंबई आने के बाद सुशांत और रिया वाटरस्टोंस रिजॉर्ट में रुके थे।

वाटरस्टोंस से पहले कैपरी हाइट्स में रहते थे सुशांत

वाटरस्टोंस रिजॉर्ट में शिफ्ट होने से पहले सुशांत बांद्रा स्थित कैपरी हाइट्स में रह रहे थे। लेकिन कुछ डरावनी घटनाओं की वजह से असहज होकर उन्होंने यह जगह छोड़ दी थी। सुशांत का स्टाफ यह खुलासा कई मीडिया हाउस से बातचीत में कर चुका है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का भी यही मानना है।

दिशा सालियान डेथ केस:सुशांत के दोस्त सुनील शुक्ला का दावा- मेरे पास वे डॉक्यूमेंट्स हैं जो साबित कर देंगे दिशा का मर्डर हुआ

सुशांत डेथ केस:रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा सुशांत की बहनों ने FIR रद्द करने जो याचिका लगाई है उसे खारिज कर दें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Death Case: Narcotics Control Bureau might soon summon a top filmmaker who often met Sushant at the Waterstone Resort


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecU9D2

फिल्म के किरदारों से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक, बेहतरीन बनी है बिजॉय नांबियार निर्देशित 'तैश'

कैसी है सीरीज की कहानी

लेखक-निर्देशक बिजॉय नांबियार ने मूलरूप से तैश नामक फीचर फिल्म बनाई है, जिसकी बेहतरीन एडिटिंग करके छह एपिसोड की वेब सीरीज तैयार की गई है। वेब सीरीज की कहानी का सार यह है कि बदले की भावना दो परिवारों को कैसे तहस-नहस कर देती है। लंदन की पृष्ठभूमि पर रची गई यह कहानी कालरा और कुलजिंदर परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों परिवार एक-दूसरे से बदला लेने का प्रयास करता है।

रोहन कालरा (जिम सरभ) के भाई कृष कालरा (अंकुर राठी) की शादी में जब कुलजिंदर (अभिमन्यु सिंह) आता है, तब उसे देखकर रोहन को अतीत की बात याद आती है और वह आग बबूला हो उठता है। रोहन के गुस्से का कारण जब उसका दोस्त सनी लालवानी (पुलकित सम्राट) पूछता है, तब वह अपने बचपन की दर्दनाक घटना के बारे में बताता है। इस पर सनी उससे कहता है कि जब वह 6 साल का था, तब उसकी बहन के साथ इसी इंसान ने दुष्कर्म किया था, लेकिन तब डर के मारे वह कुछ नहीं कर पाया था।

फिर तो सनी उसे जान से मारने की कोशिश करता है, पर वह बच जाता है। लेकिन उसकी आवाज और याददाश्त चली जाती है। यह बात जब कुलविंदर के भाई पाली (हर्षवर्धन राणे) को पता चलती है, तब वह इसका बदला लेने के लिए तड़प उठता है। इसके बाद कहानी बेहद रोमांचक मोड़ लेती है, जिसमें बदला, जुनून, मारधाड़ सब कुछ है, लेकिन यह वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा कि कौन, कब, कैसे अपना बदला लेने में कामयाब होता है, कामयाब होता भी है या नहीं। लेकिन इतनी बात तो जरूर है कि हर किरदार अपने-अपने तैश में है।

फिल्म की एडिटिंग लाजवाब

सबसे पहले अभिनय की बात की जाए तो पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन राणे, संजीदा शेख आदि ने अपने करैक्टर को बखूबी निभाया है। इन सब में हर्षवर्धन राणे ने तो अपने किरदार पाली में जान डाल दी है। रही बात लोकेशन की तो लंदन की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म स्विमिंग पूल से लेकर जेल, सड़क, पुलिस आदि को आकर्षक रूप में दर्शाया किया गया है। हां, इसकी एडिटिंग वाकई में लाजवाब है।

बेहतरीन है फिल्म की सिनेमैटोग्राफी

किसी-किसी सीन में गजब की सिनेमैटोग्राफी देखने को मिली है। एक सीन में जहां पर रोहन और सनी, दोनों बदला लेने कुलजिंदर के घर जाते हैं, तभी जेल से भागकर पाली घर आ पहुंचता है। उसे देखते हैं सनी, रोहन को पकड़कर छुपते-छुपाते घर से निकलता है, यह सीन तो सिनेमैटोग्राफी के लिहाज से खूब बन पड़ी है। हां, लगभग दर्जनभर स्टार्स को लेकर बुनी गई इस सीरीज में अगर कुछ कमी नजर आती है तो वह यह हैै कि कैमरा एक-दूसरे के ऊपर इतनी जल्दी शिफ्ट हो जाता है कि कहानी को समझ पाने और सीरीज को देखने का एंजॉय कम हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
film review: taish-From the film's characters to cinematography, Bijoy Nambiar directed film Taish getting audience attention


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oF8e19

फातिमा सना शेख बोलीं- 3 साल की थी जब मुझे मॉलेस्ट किया गया, यह ऐसी लड़ाई है जिसे हम रोज लड़ते हैं

दंगल फेम एक्ट्रेस सना फातिमा शेख ने खुलासा किया है कि 3 साल की उम्र में उनका शोषण किया गया था। उन्होंने कहा कि ये ऐसी जंग है, जो हम लोग रोज लड़ते हैं। हर औरत और हर अल्पसंख्यक को ये लड़ाई लड़नी पड़ती है। इसके बावजूद मुझे लगता है कि हमारा भविष्य बेहतर है।

लोग कहते थे एक्ट्रेस नहीं बन सकती
फातिमा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे कई बार कहा गया कि तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकती। तुम दीपिका-ऐश्वर्या जैसी नहीं दिखती। तो कैसे हीरोइन बनोगी। इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो हौसला तोड़ते हैं। लेकिन, जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि ये ठीक था। सुंदरता के यही पैमाने तय किए गए थे और मैं निश्चित रूप से उस ब्रैकेट में नहीं आती।

मेरा ब्रैकेट अलग है और अब मेरे पास मौके हैं। मेरे जैस लोगों के लिए फिल्म बनाई जाती है, जो सुपर मॉडल्स जैसे नहीं दिखते हैं। ऐसे लोगों के लिए फिल्में बनती हैं, जो एवरेज हैं और नॉर्मल दिखते हैं।

शोषण की आपबीती बताई
सना ने इंडस्ट्री में शोषण के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसे लोगों का सामना किया, जो मुझे बताते थे कि काम केवल सेक्स के सहारे ही मिल सकता है। यह मेरे साथ भी हुआ है। मुझे जो जॉब मिलनी चाहिए थी, वो किसी और को दे दी गई। इसकी वजह मुझे नहीं पता। पर मुझे इतना पता है कि यह सभी लोग झेल रहे हैं। सेक्सिज्म हर इंडस्ट्री में है और यह सच है।

सना की अपकमिंग फिल्में
सना जल्द ही दो फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी 'लूडो' और 'सूरज पर मंगल भारी' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सना ने कहा था कि मैं भी एक्सपेरिमेंट करना चाहती हूं और दूसरी तरह के किरदार निभाना चाहती हूं। लूडो अनुराग बसु की फिल्म है और इसलिए मैं दादा के साथ काम करना चाहती थी। सूरज पर मंगल भारी की स्टारकास्ट जबरदस्त है। इसमें मनोज बाजपेयी, दिलजीत, अन्नू कपूर जैसे कलाकार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fatima Sana Sheikh said that she was molested at the age of 3


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31YE0MV

लवीना लोध के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं महेश भट्ट की बहन, बिना शर्त माफी और 90 लाख रु. के हर्जाने की मांग की

फिल्ममेकर महेश भट्ट की बहन कुमकुम सहगल और भांजे साहिल ने एक्ट्रेस और मॉडल लवीना लोध के खिलाफ बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में मानहानि का केस फाइल किया है। इसमें उन्होंने लवीना से माफी और 90 लाख रुपए के हर्जाने की मांग की है। दरअसल, पिछले दिनों लवीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पति सुमित सभरवाल को महेश भट्ट का भांजा बताया था और आरोप लगाया था कि वे बॉलीवुड में ड्रग्स और लड़कियां सप्लाई करते हैं। लवीना ने यह दावा भी किया था महेश भट्ट इस बारे में सबकुछ जानते हैं और वे उनके घर में घुसकर उन्हें वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

सहगल ने बिना शर्त माफी की मांग की

कुमकुम और साहिल ने कोर्ट से अपील की है कि वे आदेश जारी कर लवीना को उनके खिलाफ दिए अपमानजनक स्टेटमेंट के लिए बिना शर्त लिखित में माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 90 लाख रुपए देने का आदेश पारित करें। साथ ही एक्ट्रेस को आपत्तिजनक वीडियो हटाने का आदेश दिया जाए।

सहगल का दावा- सुमित दूर के रिश्तेदार

सहगल ने एडवोकेट रिजवान मर्चेंट के जरिए दायर अपने मुकदमे में कहा है कि लवीना ने 2010 में उनके दूर के रिश्तेदार सुमित सभरवाल से शादी की थी। कपल उनके वर्सोवा वाले फ्लैट में रह रहा था। वे यह फ्लैट खाली नहीं कर रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया।

इसी महीने उन्हें फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया था, इसी वजह से लवीना ने आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनकी मानें तो यह पब्लिसिटी पाने और पति (जो अब उनके साथ नहीं रहता) के साथ अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए आजमाया गया घटिया तरीका है।

सुमित कह चुके- मैं महेश भट्ट का भांजा नहीं

पिछले दिनों सुमित सभरवाल ने भी आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वे महेश भट्ट के रिश्तेदार नहीं हैं। सुमित के वकील ने मामले में महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट का नाम घसीटे जाने पर खेद जताया था। उन्होंने कहा था, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा क्लाइंट विशेष फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी रहा है। वह महेश भट्ट और मुकेश भट्ट का रिश्तेदार नहीं हैं।"

महेश भट्ट दे चुके कानूनी कार्रवाई की धमकी

महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के लीगल काउंसलर नायक, नायक एंड कंपनी की ओर से लवीना के आरोपों का खंडन किया गया था। उन्होंने अपने अधिकारिक स्टेटमेंट में कहा था- "लवीना लोध द्वारा जारी किए वीडियो के संदर्भ में। हम, हमारे क्लाइंट महेश भट्ट की ओर से आरोपों का खंडन करते हैं। इस तरह के आरोप न केवल झूठे और अपमानजनक हैं बल्कि कानून में गंभीर परिणाम वाले हैं। हमारे क्लाइंट कानूनी सलाह लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahesh Bhatt Sister file Rs 90 Lakh defamation suit against Actress Luviena Lodh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecmM3f

मां के साथ रस्मों के लिए निकलीं होने वाली खूबसूरत दुल्हन काजल अग्रवाल, पिंक ड्रेस में पैपराजी को कहा शुक्रिया

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू आज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इसके पहले खूबसूरत दुल्हन काजल अग्रवाल मीडिया के सामने आईं। काजल के साथ उनकी मां विनय भी थीं। काजल ने पिंक सूट पहना था, साथ ही उनके हाथों में ट्रेडीशनल चूड़ा पहना हुआ था, जो रुमाल से कवर था।

हल्दी मेहंदी की फोटो हुईं वायरल
शादी से एक दिन पहले काजल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की फोटोज इंटरनेट पर छाई रहीं। काजल ने मीडिया को मां के साथ कई पोज दिए और मिल रही बधाइयों का शुक्रिया भी अदा किया। अब हर किसी को काजल के दुल्हन बनने के बाद के लुक का इंतजार है।

काजल पहली ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिनकी शादी कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउन के बाद मुंबई में हो रही है। शादी के बाद काजल हैदराबाद में भी एक पार्टी होस्ट करेंगी। हाल ही में काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शादी के बाद भी फिल्में करती रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajal Aggarwal Gautam Kitchlu Wedding News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/381vVKW

कंगना रनोट ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री को बताया खून का प्यासा, लेकिन अपने ट्वीट में दो भूल कर गई एक्ट्रेस

कंगना रनोट ने विवादित ट्वीट के लिए मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को खून का प्यासा बताया। हालांकि, अपने ट्वीट में वे दो भूल कर गईं। पहली मिस्टेक कि उन्होंने महातिर को मलेशिया का राष्ट्रपति बता दिया। 3 मिनट बाद उन्हें गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली और इसे सुधारने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उन्होंने महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बताने की भूल कर दी।

कंगना के दोनों ट्वीट

कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा था, "यह आदमी खून का प्यासा लगता है। क्या मूर्खतापूर्ण लॉजिक है? इस हिसाब से तो अतीत के नरसंहार को देखते हुए हिंदुओं के पास क्रिश्चियंस और मुस्लिमों को मारने का अधिकार है? एक देश के राष्ट्रपति होते हुए वे बेवकूफी भरी बातें कर रहे हैं...हैरत है।"

दूसरे ट्वीट में कंगना ने महातिर को राष्ट्रपति बताने वाली बात को टाइपो एरर बताया। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री। टाइपो के लिए माफी चाहती हूं। लेकिन उन्हें प्राइम मोन्स्टर (प्रधान राक्षस) कहना चाहिए।"

##

क्या है मामला?

गुरुवार को फ्रांस के नीस शहर के चर्च में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। हमलावर ने चाकू से एक महिला के सिर को धड़ से अलग कर दिया, जबकि दो अन्य लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी। कुछ दिन पहले पेरिस में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने के चलते एक हिस्ट्री टीचर की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

जब फ्रांस में हो रही इस बर्बरता की आलोचना हुई तो महातिर ने इसे सही ठहरा दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि अतीत में हुए नरसंहारों के लिए मुस्लिमों को गुस्सा होने और फ्रांसीसी लोगों की हत्या करने का हक है। महातिर के इस ट्वीट पर जमकर बवाल हुआ था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

कंगना vs BMC:पैरवी के लिए BMC ने वकील को 82 लाख दिए, कंगना बोलीं- पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए

मालवी के लिए कंगना ने उठाई आवाज:चाकूबाजी में घायल मालवी के समर्थन में उतरीं कंगना, बोलीं-छोटे शहर से आए स्ट्रगलर्स के साथ यही होता है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut lashes out at former Malaysia Prime Minister Mahatir Mohammad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mumnMC

किम शर्मा से ब्रेकअप के डेढ़ साल बाद हर्षवर्धन राणे ने कहा- इसके लिए मेरा DNA जिम्मेदार है

'सनम तेरी कसम' (2016) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में किम शर्मा से अपने ब्रेकअप के बारे में बात की। उन्होंने इसके लिए अपने DNA को जिम्मेदार ठहराया है। वे कहते हैं, "जो गलत हुआ, वह मेरे DNA में है। यह साफ है कि मैं 12 साल तक सिंगल रहा। जरूर कोई कारण रहा होगा, क्योंकि बिना वजह के कुछ नहीं होता।"

हर्षवर्धन बोले- सिनेमा मेरी दुल्हन है

टाइम्स नाउ से बातचीत में हर्षवर्धन ने आगे कहा, "मैंने उसे (किम) डेट करना शुरू किया। वह इस धरती पर सबसे मजेदार इंसान है। मैंने उसके साथ वाकई सबसे अच्छा समय बिताया। मुझे लगता है कि यह मेरा DNA है, मेरी वायरिंग है, जिसे मैं जिम्मेदार ठहराना चाहूंगा।"

इसके आगे हर्षवर्धन ने ब्रेकअप के बारे में फिल्म 'रंग दे बसंती' (2006) का डायलॉग कोट किया। उन्होंने कहा , "रंग दे बसंती में एक डायलॉग है 'आजादी मेरी दुल्हन है', वैसे ही मैं बोलूंगा कि सिनेमा मेरी दुल्हन है।"

अप्रैल-2019 में हुआ था ब्रेकअप

हर्षवर्धन और किम का ब्रेक अप्रैल-2019 में हुआ था। हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब पोस्ट कर किम से अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था, "के (किम) शुक्रिया महान आत्मा। यह अमेजिंग था और भी बहुत कुछ। भगवान तुम्हारा भला करे और मेरा भी। बाय।"

2018 में रिश्ते की पुष्टि की थी

2018 में हर्षवर्धन ने किम के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन ये मेरी पर्सनल लाइफ है।" उन्होंने कहा था कि वे खुली सोच वाले व्यक्ति हैं और कभी भी कुछ छुपाते नहीं हैं।

हर्षवर्धन से पहले अली पुंजानी की पत्नी थीं किम

2010 में किम शर्मा ने केन्या के रहने वाले बिजनेसमैन अली पुंजानी से मोम्बासा में शादी की थी, जो तीन बच्चों के पिता हैं। किम से शादी के लिए अली ने पत्नी को तलाक दिया था। अप्रैल, 2017 में किम और अली के रास्ते अलग ही गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harshvardhan Rane Talks About His Break-Up With Kim Sharma, Says- I Would Like To Blame My DNA


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kFFHpG

Thursday, October 29, 2020

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल के गोगी को मिली जान से मारने की धमकी

कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह ने मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में कुछ लड़कों के खिलाफ उन्हें धमकाने का केस दर्ज करवाया है। एक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले शूटिंग से वापस लौटते समय उनकी सोसाइटी के बाहर कुछ लड़कों ने उन्हें रोका और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। समय ने मौके से ही स्थानीय पुलिस स्टेशन को फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिसकर्मी जब तक मौके पर पहुंचते लड़के वहां से भाग गए। जाते-जाते उन्होंने समय को 'तुझे देख लूंगा' की धमकी दी।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
समय का आरोप है कि इस घटना के बाद से लगातार अलग-अलग लोग उनकी सोसाइटी के बाहर आकर उनके बारे में पूछताछ कर रहे हैं। किसी अनहोनी से बचने के लिए ही समय ने यह केस दर्ज करवाया है। समय के मुताबिक, उन्हें धमकाने वालों को वे पहचानते नहीं है, लेकिन उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। पुलिस इसी वीडियो फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

समय के मुताबिक, उनका घर फर्स्ट फ्लोर पर है और नीचे से गुजरने वाले लोगों की तेज आवाज आसानी से सुनी जा सकती है। पिछले 15 दिनों के दौरान उन्होंने तीन बार कुछ लड़कों को उनके घर के नीचे खड़े होकर उन्हें गालियां देते हुए सुना है।

परिजन को भी सता रहा डर
समय की मां नीमा शाह ने बताया, "कोरोना के चलते समय के ड्राइवर यहां ना होने के कारण समय प्राइवेट कैब से आता जाता है। उसी के चलते उन्हें अपने बेटे की काफी चिंता है। हालांकि सीसीटीवी में चेहरे ठीक से ना दिखने की वजह से पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है और अगली बार ऐसा होने पर उन्होंने पुलिस को तुरंत कॉल करने के लिए भी कहा है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
18 साल के समय शाह कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'गोगी' का किरदार निभाते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TCLXms

कोलावेरी डी के 8 साल बाद फिर सिंगिंग करेंगे धनुष, एआर रहमान बना रहे हैं अतरंगी रे का म्यूजिक

साल 2012 का सुपरहिट सॉन्ग कोलावेरी डी तो याद ही होगा। यह गाना उस वक्त जबरदस्त वायरल हुआ था, जब वायरल शब्द भी इतना कॉमन नहीं था। इस गाने के सिंगर धनुष अब फिर से माइक थामने वाले हैं। अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म अतरंगी रे में धनुष का यह कमाल होने जा रहा है, जिसका म्यूजिक एआर रहमान तैयार कर रहे हैं।

वैलेंटाईन डे पर हो सकती है रिलीज​​​​​​​
धनुष ने इंस्टाग्राम पर रहमान के साथ ली हुई एक सेल्फी शेयर की है। जो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में क्लिक की गई है। अतरंगी रे का डायरेक्शन आनंद एल राय करने वाले हैं। फिल्म में धनुष के अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान भी होंगी। इस लव स्टोरी को हिमांशु शर्मा ने लिखा है और यह ये 2021 में वेलेंटाइन्स डे पर रिलीज हो सकती है।

दिसंबर तक पूरी होगी शूटिंग
अतरंगी रे का एक शेड्यूल इसी महीने पूरा हुआ है। 20 का एक और शेड्यूल मदुरै में होगा, जिसे दिसंबर तक पूरा किया जाना है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म का दिल्ली और मुंबई शेड्यूल भी शूट होना है। आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके पहले दोनों 2013 में रांझणा में काम कर चुके हैं।

बात अगर कोलावेरी डी की करें तो यह धनुष की फिल्म 3 का गाना है। जिसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्रन ने बनाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dhanush to sing again after 8 years of Kolaveri Di in Atrangi Re


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oPoNrk

सुप्रीम कोर्ट का फैसला NDPS एक्ट में दिया इकबालिया बयान सुबूत नहीं, सतीश मानशिंदे बोले- रिया के लिए अब इसका मतलब नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया जो सुर्खियां बन गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नशीले पदार्थों से जुड़े एक केस में फैसला सुनाया और कहा कि NDPS एक्ट के तहत किसी पुलिस अधिकारी या जांच एजेंसी को दिया गया आरोपी का बयान सबूत नहीं माना जा सकता। साथ ही इसे आरोपी को दोषी ठहराने के लिए आधार नहीं बनाया जा सकता।

अब नजर NCB के मौजूदा अभियानों पर
सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने 2:1 के बहुमत से ये फैसला सुनाया है। यह फैसला उस वक्त आया है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई, बैंगलुरु जैसे शहरों में लगातार ड्रग पैडलर्स की धरपकड़ कर रही है। इसी के तहत कई बॉलीवुड स्टार्स भी NCB की नजर में चढ़ चुके हैं।

सुशांत केस में NCB को कुछ नहीं मिला- सतीश
सुप्रीम कोर्ट के इस बयान के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भी अपनी राय रखी है। सतीश का कहना है यह ऐतिहासिक फैसला है। कितने ही लोगों को ऐसे बयानों के कारण सजा मिली है। जिन्हें जबरन, थर्ड-डिग्री या धमकियां देकर बयान लिया गया है। सतीश ने आगे कहा-SSR ड्रग्स एंगल मामले के सभी आरोपियों के साथ भी यही था। किसी के पास से गंभीर अपराध या ड्रग्स की रिकवरी या कोई इंडिपेंडेंट सुबूत नहीं मिला।

रिया के लिए इस फैसले का मतलब नहीं
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार मानशिंदे ने कहा कि हालांकि इस फैसले के बाद कई बेगुनाह बच जाएंगे। हालांकि रिया चक्रवर्ती के केस में यह फैसला अब किसी काम का नहीं। बात रिया की करें तो NCB ने उसे 8 सितंबर को अरेस्ट किया था। करीब 28 दिन जेल में रहने के बाद रिया को 7 अक्टूबर को जमानत मिल गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SC judgement on NDPS act; Rhea Chakraborty's lawyer satish maneshinde said case of actress has lost total steam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kJ8yJN

‘Raining in the Mountain’ Review: A Martial Arts Gem From 1979



By Glenn Kenny

Raining in the Mountain ()

Opening Unknown Date

from NYT Critics' Pick https://ift.tt/3oEjzys

एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को मुंबई कोर्ट से मिली जमानत, NCB ने 99 ग्राम गांजे के साथ 4 दिन पहले किया था अरेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को 25 अक्टूबर को अरेस्ट किया था। अब उन्हें जमानत मिल गई है। प्रीतिका के साथ 5 और लोग भी पकड़े गए थे जिन्हें 8 नवंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया था। उन्हीं में से एक फैजल को भी जमानत मिल गई है।

4 दिन पहले रंगे हाथ पकड़ी गईं थीं प्रीतिका
NCB ने शनिवार को मुंबई के वर्सोवा से आरोपी प्रीतिका चौहान और फैजल शेख को गिरफ्तार किया था। NCB ने इनके साथ ड्रग पैडलर तंजानिया के नागरिक ब्रूनो जॉन, रोहित हीरे के अलावा एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। NCB ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चरस, गांजा, कोकीन और नकद रुपए भी बरामद किए थे।

प्रीतिका चौहान हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। 2015 में इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रीतिका 'संकट मोचन हनुमान', 'सावधान इंडिया' और 'जगत जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं।

NCB का काम चालू आहे
बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा NCB एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुका है। टीम रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर जैद, बासित परिहार, धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व प्रोड्यूसर क्षितिज, रवि प्रसाद समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Preetika Chauhan gets bail from Mumbai court, NCB arrested her with 99 grams of ganja 4 days ago


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J83T6b