Tuesday, October 27, 2020

सुशांत की आखिरी फिल्म की को-स्टार संजना सांघी को मिली बड़े बजट की फिल्म ओम, एक्शन ड्रामा में आदित्य कपूर होंगे साथ

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा से डेब्यू करने वाली संजना सांघी को बड़े बजट की फिल्म मिल गई है। अहमद खान के एक्शन ड्रामा ओम संजना के अपोजिट आदित्य रॉय कपूर होंगे। फिल्म के लिए आदित्य ने तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म के लिए संजना से पहले तारा सुतारिया, दिशा पाटनी का नाम भी आ रहा था।

संजना भी करेंगी जबरदस्त एक्शन
सूत्रों के अनुसार अहमद एक नया चेहरा ढूंढ रहे थे। जो न सिर्फ आदित्य के साथ परफैक्ट कैमिस्ट्री दिखाए बल्कि फ्रैश फेस हो। संजना आदित्य के लव इंटरेस्ट के रूप में होंगी साथ ही उनके साथ एक्शन करती भी नजर आएंगी। संजना भी फिल्म की कहानी को लेकर प्रभावित हुईं और उन्होंने ओम साइन कर ली है।

अहमद इस फिल्म को 2021 की शुरुआत में ही कम्पलीट करना चाहते हैं। इसलिए वे तारा और दिशा का इंतजार नहीं कर सकते थे, क्योंकि वे ऑलरेडी दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। जबकि संजना के पास अभी कोई और दूसरा मेजर कमिटमेंट नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput's last film co-star Sanjana Sanghi will be joined by Aditya Kapoor in big budget film Om


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JbWS4s

No comments:

Post a Comment