Sunday, October 25, 2020

एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे अभी अपने छोटे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं, 15 नवंबर के बाद का समय मांगा

कंगना रनोट और उनकी बहन रंगोली चंदेल 26 और 27 अक्टूबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हो पाएंगी। इस बात की जानकारी उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने दी है। सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा है, "मेरी क्लाइंट कंगना रनोट और रंगोली चंदेल 26 और 27 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन में पेश नहीं होंगी। क्योंकि इन दिनों वे अपने होमटाउन में छोटे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। मैंने समन का जवाब दे दिया है और 15 नवंबर के बाद का समय मांगा है।"

'पुलिस को समन का जवाब मिल चुका है'

एक अन्य ट्वीट में सिद्दीकी ने लिखा है, "जी हां पुलिस समन को लेकर मेरी क्लाइंट की ओर से मेरा जवाब मिल चुका है। सभी फैसले कानून के दायरे में रहकर लिए जाएंगे।"

##

इसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "मेरे क्लाइंट की सुरक्षा और बचाव के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। हालांकि, सार्वजनिक मंच पर सबकुछ साझा करना समझदारी नहीं है। उम्मीद है कि आप सभी यह समझेंगे। सभी के सहयोग की जरूरत है।"

##

17 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज हुई थी

कंगना और रंगोली के खिलाफ अदालत के आदेश पर 17 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। याचिकाकर्ता वकील साहिल अशरफ अली सैयद ने बांद्रा कोर्ट में दायर एक अर्जी में कहा था, "कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं।"

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है

बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयदेव वाय घुले ने कंगना के खिलाफ CRPC की धारा 156 (3) के तहत FIR दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ धारा 153 A, 295 A, 124 A और 34 के तहत केस दर्ज किया था।

समन मिलने के बाद यह था कंगना का रिएक्शन

मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए कंगना को 26 अक्टूबर और रंगोली को 27 अक्टूबर को बुलाया था। समन को लेकर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "जुनूनी पेंगुइन सेना..महाराष्ट्र के पप्पू प्रो...बहुत याद आ रही है क-क-क-क-कंगना...कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut and her sister Rangoli Chandel will not appear before Mumbai Police before brother's wedding


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mm6c48

No comments:

Post a Comment