Monday, October 12, 2020

मुंबई में पावर कट के कारण वकील नहीं कर सके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टाली

दिशा सालियान डेथ केस में सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई पोस्टपोन कर दी गई। इस याचिका में दिशा की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई थी। लेकिन यह सुनवाई नहीं हो पाई। मुंबई में पावर कट के कारण वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हो सके थे।

सीबीआई जांच करवाने की मांग

याचिकाकर्ता विनीत ढांडा के वकील सुनवाई के लिए मौजूद नहीं थे। इसके बाद सीजेआई एसए बोबडे की बेंच ने सुनवाई स्थगित कर दी। याचिका में यह कहा गया था कि दिशा के केस की फाइल गायब हो गई है। वहीं दिशा की मौत से जुड़े कई तथ्य भी उनकी आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते रहे हैं। इसके बाद यह याचिका लगाई गई थी।

8 जून को बिल्डिंग से गिर गईं थीं दिशा

दिशा की मौत की संदिग्धता को देखते हुए उनकी मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक इसमें कोई बड़ा फैसला नहीं हो सका। दिशा 8 जून की रात 14वीं मंजिल से नीचे गिर गईं थीं, बाद में उनकी मौत हो गई थी। हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे दुर्घटना माना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SC adjourns hearing of plea seeking court-monitored CBI probe into death of Disha Salian


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30SESSH

No comments:

Post a Comment