Tuesday, October 13, 2020

फिल्म 'राधे' के लिए सलमान ने साउथ कोरियन स्टंटमैन क्वोन ताई हो को किया फाइनल, हाई ऑक्टेन एक्शन सीन करते दिखेंगे ताई

लॉकडाउन के दौरान करीब 7 महीने तक शूटिंग से दूर रहे सलमान खान ने अब राधे की शूटिंग लगभग कम्पलीट कर ली है। बाकी बचे कुछ हिस्से के लिए सलमान जी जान से जुट गए हैं। जहां फिल्म का एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीन शूट होना है। इस काम के लिए सलमान ने क्वोन ताई हो को सिलेक्ट किया है। ताई फिल्म के कुछ खास स्टंट सीन डायरेक्ट करेंगे।

रणदीप-सलमान के बीच होगा सीन

ताई हो इसके पहले नवंबर 2019 में ये सीन शूट करने के लिए भारत आए थे। फिल्म से जुड़े एक सोर्स का कहना है प्रभु देवा चाहते थे कुछ स्लीक और फास्ट एक्शन सीन शूट किए जाएं। सीन में सलमान यानी राधे, गोअन ड्रग माफिया के हेड रणदीप के बीच होगा।

सलमान से दो-दो हाथ करेंगे ताई

ताई एक महीने तक भारत में रहे थे। फाइट सीन की शूटिंग बांद्रा स्टूडियो में हुई थी। ताई भी इस सीन में सलमान से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। सीन के पिक्चराईजेशन से जुड़ी खबर के अनुसार इसे डिम लाइट और धुएं में शूट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan roped South Korean martial artiste Kwon Tae-Ho for Radhe: Your Most Wanted Bhai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34TEd4E

No comments:

Post a Comment