Friday, August 28, 2020

रिया चक्रवर्ती के दावों पर अंकिता लोखंडे का पलटवार, कहा, '2013 में सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे और ना ही किसी सायकियेट्रिस्ट के पास गए थे'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत से जुड़े कई खुलासे किए। रिया ने दावा किया था कि 2013 में सुशांत डिप्रेशन में थे और डॉ. हरीश शेट्टी उनका इलाज कर चुके थे। उनकी बताई दवा ही सुशांत लेते थे। रिया के अनुसार सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था, जिसके लिए वे एक दवा लेते थे। दवा का नाम रिया ने मोडाफिनिल बताया था।

अंकिता बोलीं, डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत

रिया के दावों को सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, शुरुआत से लेकर अंत तक मैं और सुशांत लगभग 23 फरवरी 2016 तक एक साथ थे। उस दौरान वो कभी डिप्रेशन में नहीं थे। ना ही वो किसी सायकियेट्रिस्ट के संपर्क में थे। वह बिलकुल ठीक थे।

अंकिता-सुशांत छह साल तक लिव-इन रिलेशन में थे।

अंकिता ने कहा, 'मैं कहीं भी यह बात नहीं बोली कि ब्रेक-अप के बाद मैं और सुशांत संपर्क में थे। वास्तविकता ये है कि, मैंने यह कहा कि मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरी फिल्म के एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए मुझे बधाई दी थी, जिसे मेरे दोस्त ने शेयर किया था। मैंने सिर्फ इसका जवाब दिया था। मैं रिया के दावों को खारिज करती हूं कि मैंने और सुशांत ने फोन पर बात की थी।'

'मैंने अब तक के इंटरव्यू में बस यही बात की है कि जब तक मैं और सुशांत एक साथ थे, वह कभी किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थे। हमने उनकी सफलता के लिए एक साथ सपने देखे , मैंने प्रार्थना की और वह सफल रहे। मैंने साफ तौर पर कहा है कि मैं रिया को नहीं जानती थी और उनके रिश्ते के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं थी।

'मैं परिवार के साथ हूं'

अंकिता ने आगे सफाई देते कहा, 'फ्लैट के बारे में मैंने पहले ही साफ कर दिया है और परिवार के पास मेरी राय के विपरीत कोई अलग राय नहीं है। इसलिए मैं अभी भी सच्चाई के आधार पर डटी हुई हूं और स्वीकार करती हूं कि मैं परिवार के साथ खड़ी हूं, न कि रिया के साथ।'

इनपुट साभार: इंडिया टुडे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ankita Lokhande reacts on Rhea Chakraborty’s claims, says Sushant Singh Rajput ‘never had conditions of depression’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b5Q0zt

No comments:

Post a Comment