Monday, August 31, 2020

लेडी गागा के स्टेटमेंट फेस मास्क ने खींचा ध्यान, आर्टिस्ट ऑफ द ईयर सहित जीते 5 अवॉर्ड

2020 के एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में लेडी गागा बिगेस्ट विनर बनकर सामने आईं। लेडी गागा को कुल पांच अवॉर्ड मिले। जिसमें आर्टिस्ट ऑफ द ईयर भी शामिल था। क्रोमेटिका सिंगर लेडी गागा ने कई परफॉर्मेंन्स के अलावा अपने स्टेटमेंट फेसमास्क से सबका ध्यान खींचा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के समय में मास्क न्यू नॉर्मल का हिस्सा बन गए हैं।


लेडी गागा के 5 लुक

गागा ने अपनी परफॉर्मेन्स के दौरान 5 अलग-अलग फेसमास्क कैरी किए। जिनमें सिल्वर आउटफिट के साथ ट्रांसपैरेंट फिश बाउल फेस शील्ड पहनीं। दूसरा मास्क ग्रिल्स के साथ था। जिसमें आई गॉगल्स भी थे। इनमें से तीसरा इलेक्ट्रिक फेस मास्क भी शामिल था। आखिर में वे एक ऐसा मास्क पहनकर आईं जिसमें बड़े सींग लगे हुए थे। अपने सारे अवॉर्ड्स के साथ लेडी गागा ने मेटैलिक स्पाइक्स और सिल्वर-कलर्ड चेन्स के साथ ब्लैक मास्क को पेयर किया था।

##

ये रहे वीएमए के विजेता

  • वीडियो ऑफ द ईयर - ब्लाइंडिंग लाइट्स
  • आर्टिस्ट ऑफ द ईयर- लेडी गागा
  • सॉन्ग ऑफ द ईयर - रेन ऑन मी (लेडी गागा- एरियाना ग्रांडे)
  • बेस्ट कोलेबोरेशन - रेन ऑन मी (लेडी गागा- एरियाना ग्रांडे)
  • बेस्ट आर एंड बी- ब्लाइंडिंग लाइट्स


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lady Gaga's Statement Face Mask eye cather with new normal at MTV VMA 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YRsama

No comments:

Post a Comment