सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह लगातार संदेह के घेरे में हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत केस में अपना जुड़ने के बाद संदीप देश से बाहर जाने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि वे यूके रवाना हो सकते हैं और इस संदर्भ में उनकी पीआर टीम ने वीजा एजेंट्स से बातचीत भी शुरू कर दी है।
सुशांत के परिवार की तरह रिया भी संदीप को नहीं जानतीं
हाल ही में संदीप के रिकॉर्ड से यह बात साफ हुई एक साल से उन्होंने सुशांत से बात नहीं की थी। सुशांत के फैमिली मेंबर्स भी सवाल उठा रहे हैं कि संदीप सिंह कौन हैं और उन्होंने उनके बारे में एक साल तक क्यों कुछ नहीं सुना। अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी यही दावा किया है कि वे भी संदीप को नहीं जानतीं। इंडिया टुडे से बातचीत में रिया ने कहा, "मैं संदीप को नहीं जानती। वह कभी घर नहीं आया और न ही उसने कॉल किया। अगर वह वाकई अच्छा दोस्त था तो वह पिछले एक-डेढ़ साल से कहां था?
मुंबई पुलिस को इशारा करते दिखे थे संदीप
कुछ दिनों पहले रिपब्लिक टीवी ने दावा किया था कि जब सुशांत को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब संदीप सिंह भी एम्बुलेंस में थे। उन्होंने मुंबई पुलिस को थम्सअप का साइन दिखाया था। इसके बाद जब उनकी कॉल डिटेल सामने आई तो पता चला कि 14-16 जून के बीच एम्बुलेंस के ड्राइवर से उनकी चार बार बात हुई थी। हालांकि, प्रोड्यूसर के मैनेजर की मानें तो संदीप सुशांत की बहन और परिवार की मदद कर रहे थे। ऐसे में एम्बुलेंस के ड्राइवर को फोन करना साधारण सी बात है।
दीपक का दावा- पेमेंट के लिए ड्राइवर ने फोन किया था
संदीप के मैनेजर दीपक साहू ने ट्विटर पर लिखा है, "यह स्पष्ट है कि संदीप औपचारिकताओं में सुशांत की बहन मीतू और परिवार की मदद कर रहे हैं। ऐसे में एम्बुलेंस के ड्राइवर को कॉल करने में कोई रॉकेट साइंस नहीं है। ड्राइवर को उनका नंबर पुलिस ने दिया था। 14 जून को उनका फोन ज्यादातर मैं ही हैंडल कर रहा था। शाम को ड्राइवर ने पेमेंट के लिए फोन किया था। 16 जून को ड्राइवर ने दोबारा पेमेंट के लिए ही फोन किया था, जो 22 जून को क्लियर कर दी गई।"
लेकिन पैसे तो सैमुअल मिरांडा ने दिए थे
संदीप के दावे के उलट एम्बुलेंस के मालिक विशाल ने पैसों को लेकर कुछ और ही बताया है। एक न्यूज वेबसाइट के स्टिंग ऑपरेशन में विशाल ने बताया कि एम्बुलेंस का चार्ज 8100 रुपए हुआ था। उन्हें ये पैसे संदीप ने नहीं , बल्कि सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने दिए थे।
सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jkyx9u
No comments:
Post a Comment