रणदीप हुड्डा की पिछले दिनों पैर की सर्जरी हुई है। यह बात उनके पिता डॉक्टर रनबीर हुड्डा ने बताई। बुधवार की सुबह रणदीप हुड्डा ब्रीच कैंडी अस्पताल गए और खुद को भर्ती कराया। उसी दिन उन्होंने COVID-19 टेस्ट भी करवाया जिसका रिजल्ट निगेटिव आया। इसके बाद दिन में उनके पैर की सर्जरी की गई। फिलहाल वे हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं। 20 अगस्त को 40 साल के हो चुके एक्टर रणदीप को मंगलवार रात कष्टदायी दर्द से गुजरना पड़ा था।
राधे की शूटिंग में लगी चोट फिर से उभरी
रणदीप की यह चोट अचानक नहीं लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई। यह सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग के वक्त हुए हादसे के कारण लगी चोट थी। दिसंबर में स्टंट सीन करने के दौरान घुटना चोटिल हुआ था, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था।यह स्टंट सीन एक कोरियाई टीम द्वारा डिजाइन किया गया था और 18 टेक होने के बाद उनका घुटना चोटिल हो गया था।
असहनीय दर्द के कारण हुई सर्जरी
रणदीप के पिता, रणबीर हुड्डा जो स्वयं एक डॉक्टर हैं। वे पूरे समय अस्पताल में उनके साथ थे। रणबीर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "वह ठीक हो रहे हैं, हमें जल्द ही उन्हें घर ले जाने की उम्मीद है। पैर की चोट कुछ समय पहले हुई थी। जो फिर से उभर आई थी और उसे बहुत दर्द हो रहा था। इसलिए उसे इस सर्जरी से गुजरना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltR8BR
No comments:
Post a Comment