Wednesday, August 26, 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार सुशांत को लेकर बात की, बोले- जब भी उनसे मुलाकात होती थी पॉजिटिव वाइब्स महसूस करता था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब दो महीने बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार उनके बारे में बात की है। नवाज ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बड़ा सितारा बताया, जिसे अभी और भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स करना थीं।

सुशांत के साथ अपने संबंधों को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में नवाज ने कहा, 'वो जीवन से भरपूर था, वो एक जन्मजात बातूनी था। उसे लोगों से बातचीत करना पसंद था। वो शब्दों के साथ जादूगरी कर सकता था। वो जब भी किसी विषय पर बात करता था तो आप चौकस होकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे।'

हम एक-दूसरे को पसंद करते थे

नवाज कई बार सुशांत से मिले थे। उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कई मौकों पर मिला था और हम सचमुच एक-दूसरे को पसंद करते थे। हम जब भी मिलते थे, तो मैं उनकी सकारात्मक तरंगों को महसूस कर सकता था।'

वे कई ब्लॉकबस्टर फिल्म कर सकते थे

नवाज उनकी फिल्मों के चयन से भी बेहद प्रभावित थे। इस बारे में उन्होंने कहा, 'वे एक बहुत बड़े सितारा थे। वे कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर सकते थे। इसकी बजाय उन्होंने डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी और सोनचिरैया को किया। सुशांत एक सच्चे कलाकार थे। वो काम के प्रति अपने जुनून से प्रेरणा लेते थे। उनके लिए पैसे कुछ मायने नहीं रखते थे।'

सुशांत को लेकर कही जा रही बातों को सुनकर नवाज को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा, 'ये कौन दोस्त हैं जो उनके बारे में बात कर रहे हैं? क्या वे उसे जानते भी थे?'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में सुशांत और नवाज के एक साथ काम करने की खबरें आई थीं। हालांकि ये फिल्म शुरू नहीं हो सकी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jhlx4h

No comments:

Post a Comment