कंगना रनोट ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। हालांकि कंगना ने बुधवार रात किए इन ट्वीट में कहा है- मैं नारकोटिक्स की मदद करना चाहूंगी, लेकिन मुझे केन्द्र सरकार से सुरक्षा की दरकार है। मैंने न केवल अपने कॅरियर को बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। सुरक्षा इसलिए चाहिए क्योंकि सुशांत कुछ डर्टी सीक्रेट्स जान गया था, इसलिए उसे मार दिया गया।
कंगना ने बताई आपबीती भी
इसके अलावा कंगना ने कुछ ट्वीट के जरिए बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी बताया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- मैं उस वक्त नाबालिग थी। मेरा मेंटर ही मेरा शोषक बन गया था। उसने मेरे ड्रिंक्स में नशा मिलाकर मुझे पुलिस में जाने से रोकने की कोशिश की। जब मैं सफल हो गई और मुझे फेमस फिल्मी पार्टियों में एंट्री मिली तो सबसे चौंकाने वाली और भयावह दुनिया मेरे सामने आई जिसमें ड्रग्स, अय्याशी और माफिया सब कुछ था।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32s7v9g
No comments:
Post a Comment