Wednesday, August 26, 2020

सुशांत के एक्स-असिस्टेंट अंकित आचार्य ने झुठलाई एक्टर के ड्रग्स लेने की बात, कहा- 'जब मैं उनके साथ था, उन्हें कभी ड्रग्स लेते नहीं देखा'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है।

ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। इसके अलावा रिया का एक अन्य वॉट्सएप चैट सामने आया है। जिसमें वे सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से बात कर रही हैं। इस चैट से पता चला है कि सुशांत मारिजुआना (चरस) छोड़ना चाहते थे।

इससे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह के हवाले से न्यूज चैनल ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। उसने यह भी कहा कि सुशांत, रिया मैडम और उनके बाकी दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी किया करते थे। ड्रग एंगल सामने आने पर सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य ने इन बातों का खंडन किया है कि अभिनेता ड्रग्स लिया करते थे।

‘सुशांत नहीं लेते थे ड्रग्स’

टाइम्स नाउ से बातचीत में अंकित ने कहा, ‘जब मैं सुशांत भैया के साथ था तो मैंने उन्हें कभी ड्रग्स लेते नहीं देखा। वह अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते थे। फिटनेस को लेकर बहुत सजग थे। जूस, प्रोटीन शेक पीते थे, खाने-पीने का बहुत ध्यान रखते थे।’

अंकित बोले, 'यह साफ तौर पर कत्ल है'

इससे पहले अंकित ने वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं जानता था, सुशांत भैया एकदम ठीक थे। मैं मान ही नहीं सकता ये सुसाइड है। निश्चित तौर पर ये मर्डर है। चलो ठीक है यह मान भी लिया जाए कि सुशांत भैया ने खुद को फांसी पर लटकाया तो ऐसे मामलों में हमेशा यू शेप का निशान आता है। लेकिन जब कोई आपका गला घोंटता है तो यही निशान ओ शेप का हो जाता है। सुशांत भैया के केस में यह ओ शेप निशान ही मिला है। अगर यह आत्महत्या होती तो आदमी की आंखें और जीभ बाहर आ जाती है। सुशांत भैया की बॉडी में इनमें से कोई भी लक्षण नहीं था, इसलिए यकीनन यह कत्ल का मामला है।’

अंकित आचार्य सुशांत के साथ चौबीसों घंटे ही रहा करते थे। लेकिन पिछले साल अक्टूबर में रिया चक्रवर्ती ने उनके पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया था। अंकित ने कहा था, ‘मेरे पास अब तक सुशांत की डेड बॉडी के फोटो हैं और मैं उन पर खुद ही जांच कर रहा हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कातिलों ने फज की बेल्ट से उनका गला घोंटा है। उस बेल्ट के ही निशान हैं वो।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput ‘Drug-Angle’: Former Manager Ankit Acharya Denies Actor Taking Any Kind Of Substance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QtcnFz

No comments:

Post a Comment