Friday, August 28, 2020

सुशांत केस में ड्रग डीलर से कनेक्शन का सवाल उठा तो भड़कीं रिया, बोलीं- हम सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। गुरुवार रात टेलीकास्ट हुए इस इंटरव्यू के दौरान वे कई सवालों पर भड़की नजर आईं। मसलन, जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके ड्रग पैडलर्स और ड्रग डीलर्स से कनेक्शन हैं? तो वे आत्महत्या तक की बात करने लगीं। उन्होंने कहा कि अगर वे अपनी जिंदगी खत्म कर लें तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

गोली मार कर उड़ा दो हमें: रिया

आज तक से बातचीत में रिया ने कहा, "बस यही बचा था। अब यह आरोप भी मुझ पर लगा दीजिए। मैं तो बोलती हूं कि एक बंदूक ले आओ, फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी। गोली मारकर उड़ा दो हमें। नहीं तो हम ही सुसाइड कर लेते हैं। फिर कौन जिम्मेदार होगा। मैं सभी आरोपों से इनकार करती हूं। सब आरोप निराधार हैं। इनकी डिटेल पर सिर्फ एक वजह से नहीं जाना चाहती कि यह आगे मेरे केस को तंग कर सकता है। मैंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया है, मैं ड्रग टेस्ट कराने को तैयार हूं।"

क्या कभी आत्महत्या का ख्याल आया?

जब रिया से पूछा गया कि क्या पिछले कुछ महीनों में उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया? तो उन्होंने कहा, "जी हां मुझे लगा कि मुझे और मेरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए। या फिर कोई हमें गोली मार दे। ऐसे घुट-घुटकर जीना, इस तरह की बेइज्जती। हम मिडिल क्लास लोग हैं। अगर हमारी इज्जत ही नहीं है तो कुछ भी नहीं है। आज मुझे ड्रग डीलर कह रहे हैं, कल तक मैं हत्यारी थी और कुछ और...ये सब एंडलेस और निराधार है।"

सुशांत को सीबीडी देने के सवाल पर

रिया कहती हैं, "मैं उन्हें सीबीडी नहीं देना चाहती थी। उन्होंने ही जया साहा से अल्टरनेटिव थेरेपी मांगी थी। उनकी आपस में कुछ बात हुई थी, जिसकी सिर्फ को-ऑर्डिनेशन मेरे फोन पर है। मैंने उनकी चाय में कुछ नहीं डाला। उन्होंने खुद किया होगा, जो किया होगा।"

सुशांत मारिजुआना का नशा करते थे

2020 में सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच वॉट्सऐप चैट हुई थी। इसमें सैमुअल ने कहा था कि स्टॉक खत्म हो गया है। जब रिया से पूछा गया कि वे ड्रग्स ले रही थीं या फिर सुशांत? जवाब में उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से किसी के गुजर जाने के बाद हमें उसके दोष के बारे में बात करनी पड़ रही है। लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। जी हां , सुशांत मारिजुआना का नशा करते थे। रेगुलरली पीते थे। मुझे मिलने से पहले से पीते थे। 'केदारनाथ' की शूटिंग या उससे कुछ समय पहले से उन्होंने शुरू किया था। मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। लेकिन वे अपनी पसंद की जिंदगी जीना चाहते थे। वह जो करना चाहता था, वह करता था। उसे कोई नहीं रोक सकता था।"

रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती का कबूलनामा:एक्ट्रेस ने माना- 9 जून को सुशांत ने मैसेज कर पूछा था ‘कैसी हो बेबू’, लेकिन गुस्से में उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था

2. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

3. सुशांत की मौत के बाद रिया का पहला इंटरव्यू:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत डर के चलते फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल दवा लेते थे, यूरोप ट्रिप के दौरान तीन दिन कमरे से नहीं निकले



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया ने इंटरव्यू में कहा- मुझे लगा कि मुझे और मेरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए। या फिर कोई हमें गोली मार दे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b2vTCh

No comments:

Post a Comment