Friday, August 28, 2020

रिया और सुशांत के घर काम रहने वालों में ड्रग्स को लेकर हुई बात, एक्ट्रेस ने मिरांडा से डूबी लाने के लिए कहा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अब इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी शुरू कर दी है। इस बीच रिया के कुछ और चैट्स सामने आए हैं। यह चैट रिया द्वारा बनाए एक व्हाट्सएप ग्रुप के हैं। इसमें सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा ,आनंदी और दीपेश सावंत भी मेंबर हैं।

ये सभी स्टफ (ड्रग्स) और सिगरेट रोल करने की बात कर रहे हैं। जो इस बात को साबित करता है कि इनके तार ड्रग्स से जुड़े हुए थे। इस चैट में वाटरस्टोन रिजॉर्ट की भी बात हो रही है। इसमें 'ड्रग्स' की फोटो भी शेयर की गई है। ये ग्रुप चैट जुलाई 2019 का है।

सामने आए नए चैट में सुशांत के घर पर होने वाली पार्टी की प्लानिंग के साथ ड्रग्स कौन सा और कितना लेना है इस पर बात हो रही है। इसमें ये भी लिखा है कि सुशांत को क्या देना है। हालांकि, इसमें सुशांत कहीं पर बात करते हुए नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले रिया ने कुछ न्यूज चैनलों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने लाइफ में कभी ड्रग्स नहीं ली है और वे किसी भी टेस्ट से गुजरने को तैयार हैं।

पहली चैट: इसमें सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी है। इसमें ड्रग्स को लेकर काफी लंबी चर्चा की जा रही है। रिया चक्रवर्ती ने लिखा है कि 'डूबी' चाहिए'। सुश के लिए 'डूबी' भेजो। सिद्धार्थ पिठानी कहते हैं- मिरांडा यहां पर है। डूबी एक तरह की गांजे की सिगरेट होती है।

इसमें ड्रग्स और वाटरस्टोन रिजॉर्ट को लेकर बात हो रही है।

इस चैट में एक अन्य शख्स लिखता है,"वाटरस्टोन की जिस दिन की बुकिंग की गई थी, वह कैंसिल हो गई है।" रिया इस सदस्य से कहती हैं कि लिफ्ट का दरवाजा लॅाक कर देना। इस चैट में रिया के भाई शोविक भी हैं।

दूसरा चैट: यह सैमुअल मिरांडा का चैट है। इसमें एक व्यक्ति कहता है, "अशोक को कॉल करो।" इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं, "स्टफ" के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है, "हमारे पास अब नहीं है।" जिस पर मिरांडा कहते हैं, "ओके ठीक है।" सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है, "सिर्फ एक डूबी बचा है।" आगे सिद्धार्थ कहते,"अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।" इस पर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।

इसमें ड्रग्स के खत्म होने की बात कही जा रही है।

तीसरा चैट: सैमुअल मिरांडा इस ग्रुप में ड्रग्स की एक तस्वीर भी शेयर करते हैं।

सैमुअल मिरांडा द्वारा शेयर तस्वीर।

सुशांत की बहन ने भी शेयर किए ये चैट

इन चैट को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रवर्तन निदेशालय ने रिया के रिकवर चैट के आधार पर इसे केस में ड्रग्स एंगल का खुलासा किया था। इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFYpfx

No comments:

Post a Comment