Thursday, August 27, 2020

अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर कर सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' होने का खंडन किया, लिखा- तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने यही किया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था कि सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। जिसके बाद अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके इस दावे का खंडन किया है।

अंकिता लोखंडे ने 1 मिनट 56 सेकंड का जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत प्लेन के कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठकर प्लेन को उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ अंकिता ने लिखा, 'क्या ये है #क्लस्ट्रोफोबिया? आप हमेशा उड़ना चाहते थे और आपने यही किया। और हम सभी को आप पर गर्व है।'

रिया ने कहा- सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' था

इससे पहले बुधवार को रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत फ्लाइट में बैठने से डरते थे। रिया के मुताबिक 'इसी डर से बचने के लिए वो एक दवा लेते थे, जिसका नाम मोडाफिनिल था। जो उन्हें हरेश शेट्टी नाम के मनोचिकित्सक ने लिखकर दी थी। ये दवा उनके पास हमेशा रहती थी। शायद हर फ्लाइट से पहले वो उसे लेते होंगे।'

यूजर्स ने भी रिया को झूठा बताया

अंकिता के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए अन्य यूजर्स ने भी सुशांत के ऐसे फोटोज, वीडियो और इंटरव्यू शेयर किए जिसमें वे प्लेन उड़ाने और चांद पर जाने की बातें कर रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए सुशांत फैन्स ने ये साबित करने की कोशिश की कि अभिनेता को फ्लाइट में बैठने से डर नहीं लगता था और रिया ने इंटरव्यू में 'क्लस्ट्रोफोबिया' का झूठा दावा किया है।

## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंकिता लोखंडे ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत पायलट सीट पर बैठकर प्लेन को टेकऑफ करते नजर आ रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gvcECl

No comments:

Post a Comment