Tuesday, June 30, 2020

4500 करोड़ के घाटे के बाद अगस्त से सिनेमाघर खुलने की उम्मीद, दिवाली-क्रिसमस के लिए दो बड़ी फिल्मों का ऐलान

पिछले तीन महीने से लॉकडाउन के कारण सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स पर ताला लगा है। इसके चलते पूरी फिल्म इंडस्ट्री को करीब 4500 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह जानकारी मल्टीप्लेक्स चैन आइनॉक्स के अधिकारियों ने दी।

Mark your calendars!

We are getting ready to bring you Rohit Shetty’s Sooryavanshi on Diwali and Kabir Khan’s 83 on Christmas THIS YEAR!! pic.twitter.com/bzPh8w4aqS

— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) June 30, 2020

दरअसल, मंगलवार को दो बड़ी फिल्मों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' और कबीर खान निर्देशित रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ। दोनों फिल्में क्रमशः दिवाली और क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएंगी। दैनिक भास्कर ने इसे लेकर कार्निवल, पीवीआर और आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स चैन से रिएक्शन मांगा था।

रिलीज डेट के ऐलान का आइडिया धर्मा और रिलायंस का

कार्निवल और पीवीआर के अधिकारियों ने बताया कि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस करने के पीछे का आइडिया धर्मा प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट का था। उन्होंने कहा, "धर्मा और रिलायंस क्रमशः इन दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने दो दिन पहले मल्टीप्लेक्स के मालिकों को इस आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए कहा था।" रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने भी इस बात की पुष्टि की है।

आइनॉक्स ने समझाया घाटे का गणित

आइनॉक्स मूवीज के अधिकारियों ने पिछले तीन महीनों से सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स बंद होने के कारण हुए घाटे का आंकड़ा बताया। मल्टीप्लेक्स चैन के प्रमोटर सिद्धार्थ जैन के कहा- सभी सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स वालों को टिकट्स से हर महीने करीब 1000 करोड़ रुपए की आय होती है। 500 करोड़ फूड और बेवरेज से आ जाते हैं। इस तरह पूरी इंडस्ट्री को देखा जाए तो इन तीन महीनों में लगभग 4500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। लेकिन उम्मीद करते हैं कि आगे ऐसा न हो।

दरअसल, अनलॉक फेज 2 की घोषणा हुई है। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अगस्त में सिनेमाघर खुलने शुरू हो जाएंगे। दिवाली और क्रिसमस तक सभी सिनेमा हॉल्स फुल स्ट्रेंथ के साथ खुलने लगेंगे।

अगर अगस्त में सिनेमाघर खुलते हैं तो हिंदी की बजाय हॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इनमें क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेंट' और डिज्नी वालों की 'मुलान' शामिल हैं। मुलान की रिलीज डेट 12 अगस्त है, यह ऐलान हो चुका है। यह बड़े बजट की फिल्म है। इन दो बड़ी फिल्मों से उन्हें बहुत बड़ा पिकअप मिलेगा।

सभी मूवीज ओटीटी पर नहीं गई हैं

वे आगे कहते हैं- अभी भी सभीमूवीज ओटीटी पर नहीं गई हैं। उनके प्रोड्यूसर्स अगस्त-सितंबर से रिलीज शुरू करते हैं तो अक्टूबर नवंबर से सिनेमाघरों के लिए फिल्मों की आमद अच्छी रहेगी। थोड़ा बहुत पैटर्न फिजी और ऑस्ट्रेलिया वाला भी रहेगा। वहां जैसे 'गोलमाल अगेन' और 'सिम्बा' फिर से रिलीज हुई हैं, ठीक उसी तरह यहां 'बागी 3' फिर से रिलीज हो सकती है। क्योंकि उसने सिनेमाघरों में पूरा समय नहीं ले सकी थी।

'अंग्रेजी मीडियम' फिर से रिलीज नहीं हो पाएगी, क्योंकि वह हॉटस्टार पर चली गई थी। जाने को 'बागी 3' भी हॉटस्टार पर आ चुकी है, लेकिन सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बीच रिलीज के 8 हफ्तों का जो गैप होता है, वह उसने पूरा किया था। जबकि अंग्रेजी मीडियम का गैप पूरा नहीं हुआ था। क्योंकि वह सिनेमाघर में रिलीज होने के महज 2 हफ्तों में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई थी। मगर 'बागी 3' ने ऐसा नहीं किया था।

अगस्त से दिसंबर के बीच सिनेमाघरों के लिए कई फिल्में और हैं। उनमें यशराज के बैनर की अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा स्टारर 'संदीप पिंकी फरार' है। राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर 'छलांग' ओटीटी पर नहीं गई है। मनोज बाजपेयी की 'सूरज पर मंगल भारी' भी तमाम अफवाहों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं गई है।

जॉन अब्राहम स्टारर 'मुंबई सागा' की बस 5-10 दिनों की शूटिंग बाकी है। उसका पोस्ट प्रोडक्शन भी बहुत हद तक संजय गुप्ता कर चुके हैं । ऐसे में वह भी सिनेमाघरों की रिलीज के लिए तैयार है। रणबीर कपूर की 'शेरशाह' और परिणीति चोपड़ा की 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' भी सिनेमाघरों के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।

सलमान खान की 'राधे' भी अभी कहीं जाने को बाकी है। 'लाल सिंह चड्ढा' जनवरी रिपब्लिक डे पर पुश होती नजर आ रही है। ऐसे में इस साल अगस्त के बाद से सिनेमाघरों में रौनक लौट सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को 'सूर्यवंशी' और '83' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया, जो पहले क्रमशः 24 मार्च और 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थीं। लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VA3XiC

‘Welcome to Chechnya’ Review: A Vital Indictment of Mass Persecution



By Jeannette Catsoulis

Welcome to Chechnya ()

Opening June 30, 2020

from NYT Critics' Pick https://ift.tt/38db05Z

‘Hamilton’ Review: You Say You Want a Revolution



By A.O. Scott

Hamilton (PG-13)

Opening July 3, 2020

from NYT Critics' Pick https://ift.tt/31wKq6g

82 साल के मनोज कुमार को भा गई बच्चे की देशभक्ति, वीडियो शेयर कर कहा- इसे ऑस्कर मिलना चाहिए

फिल्मों, सोशल गैदरिंग्स और अवॉर्ड फंक्शनों से लम्बे समय से दूर भारत कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। 82 साल के मनोज ने ट्विटर हैंडल पर एक छोटे बच्चे का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहने एक डायलॉग बोलता नजर आता है। मनोज कुमार को इस बच्चे की देशभक्ति इतनी पसंद आई कि उन्होंने वीडियो शेयर कर इसे ऑस्कर देने की मांग कर डाली।

फरवरी 2020 में हुए थे सम्मानित

बात मनोज कुमार की करें तोभारतीय सिनेमा में उनकेयोगदान के लिए बॉलीवुड के डब्ल्यूबीआर गोल्डन एरा सम्मान के साथ उन्हें फरवरी 2020 मेंवर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित किया था। इससे पहले पद्म विभूषण दिलीप कुमार को भी यहसम्मान मिल चुका है। सम्मान पत्रसंतोष शुक्ला वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष और प्रो. डॉ राजीव शर्मा द्वारा ने उनके घर जाकर दिया था।

नारे पर बनाई थी फिल्म

मनोज कुमार की पहली फिल्म फैशन 1957 में आई थी। लेकिन उन्हें लोकप्रियता 1965 में रिलीज हुई शहीद से मिली। देशभक्ति फिल्मों में एक्टिंग कर चुके मनोज कुमार ने भूतपूर्व भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर उपकार बनाईं जो शास्त्री जी के दिए हुए नारे जय जवान जय किसान पर आधारित थी। फिल्म 'उपकार' के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो मनोज कुमार के ट्विटर से साभार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CW0DrD

अब शेखर कपूर से भी पूछताछ करेगी मुम्बई पुलिस, सुशांत को लेकर फिल्म 'पानी' बनाने वाले थे डायरेक्टर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 16 दिन हो चुके हैं। तब से लेकर अब तक मुंबई पुलिस करीब 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस संजना सांघी सेमंगलवार को पूछताछ हुई। इस बीच खबर आई है कि मुंबई पुलिस मशहूरडायरेक्टर शेखर कपूर से भी इस मामले में पूछताछ करने वाली है। इसके लिए उन्हें समन भेजा जा रहा है।

14 जून को सुशांत की आत्महत्या के बाद शेखर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उनके दर्द के बारे में बताया था और कहा था कि -मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश पिछले 6 महीने के दौरानमैं तुम्हारे आसपास होता। काश, तुम मुझ तक पहुंच गए होते। तुम्हारे साथ जो हुआ, वह उनके कर्मों का फल है, तुम्हारे नहीं।

4 वजहें जिनके चलते जांच में जुड़ रहा शेखर का नाम

शेखर कपूर से पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस को कुछ खास पॉइंट्स मिले हैं। जिनके चलते उनका नाम इस जांच में जोड़ा गया है।

1. यशराज फिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट किया था। ये फिल्में ब्योमकेश बख्शी, शुद्ध देसी रोमांस और शेखर कपूर की पानी थी। असली दिक्कत शेखर कपूर की फिल्म के बाद से शुरू हुई।

2. आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को सौंप दी है। इस कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बक्शी' बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म 'पानी' थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई।

3. शेखर कपूर पहले 'पानी' को हॉलीवुड के लिए बनाने वाले थे, लेकिन बाद में तय हुआ कि इसे इंडिया के लिए बनाया जाए, मगर फिल्म का बजट बहुत ज्यादा बढ़ता गया तो यशराज ने हाथ खींच लिए। बताया जाता है कि यहीं से सुशांत और यशराज फिल्म्स के रिश्ते तल्ख होते गए और अब पुलिस भी इसी एंगल की जांच कर सकती है।

4. इंडस्ट्री केसूत्र बताते हैं कि फिल्म पानी के लिए सुशांत ने कई फिल्में कुर्बान की थीं, मगर जब पानी नहीं बनी तो सुशांत ने दूसरे बैनर की फिल्में करनी शुरू की। उन्होंने 'गोलियों की रासलीला- राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' के लिए संजय लीला भंसाली के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant singh Rajput suicide case |Now director Shekhar Kapur will also be interrogated, Mumbai Police sending summons


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AhYd5J

करीना और अभिषेक ने सोशल मीडिया पर डेब्यू फिल्म को याद किया, एक्ट्रेस बोलीं- सुबह चार बजे उठकर खुद से एक बात कही

जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिफ्यूजी' को रिलीज हुए मंगलवार (30 जून) को 20 साल पूरे हो गए। ये अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की डेब्यू फिल्म भी थी और इन दोनों ने भी बॉलीवुड में 20 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए अपनी भावनाएं फैंस को बताईं। करीना के मुताबिक फिल्मों में आने का उनका फैसला उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला रहा।

करीना कपूर ने अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरा पहला शॉट सुबह 4 बजे था.... आज सुबह भी मैं 4 बजे उठी, फिर आईना देखा और अपने आप से कहा कि ये मेरा अब तक का लिया सबसे अच्छा फैसला रहा। कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के 20 साल... आप सभी से मिले प्यार, समर्थन और शक्ति के लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों की बेहद आभारी हूं।'

'फिल्मों में मुझे जीवन देने के लिए जेपी दत्ता का... सबसे प्यारे सह-कलाकार होने के लिए अभिषेक बच्चन का... और इस फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति का धन्यवाद। दोबारा उसी समय में जाना चाहती हूं... #20YearsAndNotGivingUp' अपनी पोस्ट के साथ करीना ने फिल्म में अपने पहले शॉट का फोटो भी शेयर किया।

अभिषेक बच्चन बोले- वक्त का पता नहीं चलता जब आप खुश रहते हैं

रिफ्यूजी को याद करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'वक्त का पता भी नहीं चलता जब आप मौज में होते हैं... #रोडटू20। आज से 20 साल पहले जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई थी। फिल्मों की दुनिया में सही मायनों में अपना और करीना कपूर खान का परिचय अंकित कर रहा हूं।

'एक न्यूकमर को कुछ और नहीं चाहिए'

अभिषेक ने लिखा, 'आपकी पहली फिल्म आपको हमेशा सबसे प्रिय और विशेष होती है। रिफ्यूजी भी अलग नहीं थी। एक अद्भुत अनुभव। एक न्यूकमर कुछ और नहीं मांगता। जेपी साहब सबसे बेहतरीन शिक्षक थे। वे मेरे लिए देखभाल, पोषण और मार्गदर्शन करने वाली शक्ति रहे हैं। कास्ट और क्रू की पूरी टीम काफी धैर्यवान, सहायक और उत्साहवर्धक थी। उन सभी के लिए मेरा प्यार और सम्मान असीम है। धन्यवाद।'

'20 साल तक बचे रहना अकल्पनीय सा है'

आगे उन्होंने बताया, 'पीछे मुड़कर देखना और बीते 20 सालों को दोबारा गिनने में सक्षम होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। कोई भी अभिनेता आपको बता देगा, कि फिल्म बनाने का मौका मिलना एक बहुत बड़ा सम्मान है। 20 साल तक बचे रहना अकल्पनीय सा लगता है। सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि मुझे अब भी लगता है जैसे मैं शुरू ही कर रहा हूं। मेरे पास साबित करने के लिए अभी काफी कुछ है। साथ ही बहुत कुछ करना भी बाकी है, जिसके लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता... हालांकि यह मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था।'

'परिवार पीछे देखेगा तो मुझ पर गर्व करेगा'

परिवार को लेकर अभिषेक ने लिखा, 'वे मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत, मेरे मौन समर्थक और मेरे अस्तित्व का कारण हैं। उन्होंने बिना किसी दबाव और किसी उम्मीद के बोझ के बिना मुझे इतनी आजादी दी कि मैं उस चीज का पता लगाऊं, जिस चीज को मुझे करने की जरूरत है। जब उन्हें मेरी कोई परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई तो उन्होंने मुझे बताया और जब पसंद आई तो मुझ पर प्यार भी बरसाया। मैं उनकी वजह से हूं और मुझे उम्मीद है, किसी दिन जब वे मुड़कर देखेंगे और यादें ताजा करेंगे तो मुझ पर गर्व करेंगे।'

'मुझे अभी बहुत दूर तक जाना है...'

'लेकिन, अब यह अंत की तरह लग रहा है... इसके आसपास कहीं नहीं। जैसा कि मैंने कहा, 'मैं अभी शुरू ही कर रहा हूं। और सोने से पहले मुझे बहुत दूर तक जाना है। जैसे कि महान सिनात्रा ने कहा था, रिकॉर्ड से पता चलता है, मैंने कितने वार और झटके सहे हैं, लेकिन फिर भी मैं रुका नहीं और अपनी तरह से करता रहा।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिषेक बच्चन और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'रिफ्यूजी' 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रिफ्यूजी लोगों के दर्द को बताने की कोशिश की गई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YMc4um

विद्युत जामवाल के बाद कुणाल खेमू ने भी कसा तंज, लिखा- खेलने के लिए मैदान तो बराबर दे दो

29 जून को हॉट स्टार प्लस डिज्नी ने 7 बड़ी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की घोषणा की। इस अनाउंसमेंट में विद्युत जामवाल और कुणाल खेमू की भी फिल्में शामिल थीं, लेकिन उन्हें लाइव शो में नहीं बुलाया गया। विद्युत के बाद कुणाल ने भी अपनी इस उपेक्षा को लेकर एक ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है, जिसमें उन्होंने आउटसाइडर्स के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में लिखा। ओटीटी रिलीज लिस्ट में कुणाल की फिल्म लूटकेस भी शामिल है।

कुणाल बोले - खेलने के लिए मैदान बराबर दे दो

कुणाल ने लिखा- इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो, छलांग हम भी ऊंची लाग सकते हैं। इस बात का सीधा अर्थ लाइव अनाउंसमेंट में उनकी फिल्म लूटकेस को कम तवज्जोह मिलने और उन्हें न बुलाने से जुड़ा था।

##

विद्युत ने भी उठाई थी आवाज

विद्युत ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा था- निश्चित तौर पर बड़ा अनाउंसमेंट है।7 फिल्में रिलीज की जा रही हैं और केवल 5 ही फिल्मों को प्रमोशन के लायक समझा गया। दो फिल्मों की इसमें कोई जानकारी ही नहीं है। आगे बहुत लम्बा रास्ता है और ये चीजें लगातार चल रहीहैं। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और केवल कुछ लोगों के इशारों पर इंडस्ट्री चलाए जाने के आरोप लग रहे हैं। विद्युत के ट्वीट को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये हैं रिलीज होने वाली फिल्में

भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब एक साथ इतने बड़े नामों की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।आलिया भट्ट की सड़क 2, अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', विद्युत जामवाल की खुदाहाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस शामिलहैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Vidyut Jammwal Kunal Kemmu also raised voice for ignoring his film lootcase


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31vJ4Zy

एक्टर के फैन्स और परिवार के सपोर्ट में दिलजीत दोसांझ , बोले- यह फिल्म थिएटर में रिलीज होनी चाहिए

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालांकि, अभिनेता के फैन और फैमिली मेंबर्स चाहते हैं कि इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाए। अब पंजाबी सिनेमा से बॉलीवुड में आए एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी यही इच्छा जाहिर की है।

दिलजीत ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने इसका कैप्शन पंजाबी में दिया है, जिसका हिंदी अनुवाद है- यह तो थिएटर में रिलीज होनी चाहिए। मैं भाई से दो बार मिला था। जानदार बंदा था यार। मैं हॉटस्टार पर यह फिल्म जरूर देखूंगा।

विकास गुप्ता ने भी जताई थी यही इच्छा

इससे पहले सुशांत के दोस्त और प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने कहा था कि फिल्म पहले थिएटर्स में आनी चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम परफिल्म की प्रोडक्शन कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो को टैग करते हुए लिखा था- निवेदन है क्या आप सिनेमा हॉल ओपन होने के बाद 'दिल बेचारा' को वहां रिलीज कर सकते हैं। यह सुशांत की आखिरी फिल्म है और इसे थिएटर्स में न देखना दिल टूटने जैसा होगा। पूरा देश इसे वहीं देखना चाहता है।

##

सबसे पहले परिवार ने जताई थी आपत्ति

25 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'दिल बेचारा' की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया था। दैनिक भास्कर ने जब सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू की प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने इसे अभिनेता के खिलाफ साजिश बताया था। उन्होंने कहा था- यह सुशांत की आत्मा के साथ गलत किया जा रहा है। डिजिटल रिलीज करने से जाहिर है कि अभी भी उनके खिलाफ साजिश चालू है।

हम इस फिल्म के निर्माताओं का विरोध करते हैं। सिनेमा हॉल में रिलीज का अलग महत्व है। पता चलता है कि फिल्म कितने लोगों ने देखी? क्या रिकॉर्ड कायम किया? डिजिटल पर तो वह पता भी नहीं चलता है। हमारी गुजारिश है कि इस फैसले को तुरंत बदला जाए। इस फिल्म को सिनेमा घर में ही रिलीज किया जाए।

हॉटस्टार ने लिखा था- सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न

हॉटस्टार प्लस डिज्नी ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा था- एक कहानी प्यार, उम्मीद और अंतहीन यादों की। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की विरासत का जश्न, जो सभी के मन में हमेशा रहेगी और सबका प्यार पाती रहेगी। 'दिल बेचारा' सभी के लिए 24 जुलाई को आ रही है।

##

2018 में अनाउंस हुई थी फिल्म

कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा ने अपनी डेब्यू फिल्म के रूप में 'दिल बेचारा' का ऐलान मार्च 2018 में किया था। 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी को कास्ट किया गया था और जुलाई 2018 में इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी।

एक बार नाम बदला तो दो बार रिलीज डेट टली

पहले यह फिल्म 'कीजी और मैनी' नाम से बनाई जा रही थी। लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया था। इतना ही नहीं दो बार फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी।

पहले यह फिल्म 29 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन किसी कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई 2020 कर दी गई। हालांकि, इस बार कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन घोषित हुआ और सिनेमाहॉल बंद हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Last Film: Diljit Dosanjh Says This Film Should Be Release in Theatres Instead Of Digital Platform


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdulqs

अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन के साथ हाथ मिलाते फोटो शेयर की, कहानी बताते हुए बोले- उस दिन बॉडीगार्ड्स मेरे पीछे दौड़ पड़े थे

अनुपम खेर ने हाल ही में मशहूर अमेरिकी सिंगर और 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन के साथ अपनाएक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें वे उनके साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखी पोस्ट में अनुपम ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए इस मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया। अनुपम ने बताया कि हमारी ये मुलाकात 24 साल पहले हुई थी, जब वे भारत आए थे।

अनुपम ने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस फोटो की कहानी: 1996 में जब माइकल जैक्सन भारत आए थे, तब चुनिंदा लोगों के एक समूह को उनसे मिलने के लिए ओबेरॉय होटल के गार्डन में एक्सक्लूसिवली आमंत्रित किया गया था। मैं भी उन भाग्यशाली में से एक था। इसके लिए भरत भाई शाह का आभार। वहां बगीचे में विशेष मेहमानों के लिए बैरिकेड्स के साथ एक छोटा सा मंच बनाया गया था।'

'मैं उस जादूगर को देख रहा था'

आगे अनुपम ने लिखा, 'माइकल जैक्सन अपने सुईट से निकलकर नीचे आए और अपने अंगरक्षकों के साथ तात्कालिक मंच पर खड़े हो गए। वहां मौजूद चुनिंदा मेहमान शांति से बैठे हुए थे और हैरानी वाली मुद्रा में थे। मैं इस जादूगर को देख रहा था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंसेस से पूरे ब्रह्मांड को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर रहा था।

'मैं बैरिकेड तोड़कर स्टेज पर कूद गया'

आगे उन्होंने बताया,'वो मुझसे सिर्फ कुछ ही फीट दूर थे। मैं इस पल को कैद करना चाहता था। इसलिए मैं बैरिकेड तोड़कर स्टेज पर कूद गया और माइकल जैक्सन को लगभग गले लगा लिया। तभी अंगरक्षक मेरी ओर दौड़ पड़े और इससे पहले कि वो मुझे पकड़कर उठाते, भरत भाई शाह ने घबराहट में मेरा परिचय उनसे कराया।'

शाह की बात सुन वो झुक गए

'शाह ने मेरा परिचय भारत के सबसे बड़े एक्टर के रूप में माइकल जैक्सन से कराया। इतना सुनते ही वे तुरंत विनम्रता के साथ झुके और मेरे साथ प्रफुल्लित कर देने वाला हाथ मिलाया और मेरा इतिहास इस फोटो में कैद हो गया। कुछ भी हो सकता है क्षण बनाने के लिए कभी-कभी आपको भी कोशिश करना होती है। जय हो। फोटो आभार- मेरे दोस्त आंद्रे टिमिन्स। #माइकल जैक्सन #अभिभूत'

पिछली पोस्ट में 102 साल पुराने फोटो सेमहामारी का प्रकोप दिखाया था

इससे पिछली पोस्ट में अनुपम ने 102 साल पुराने फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि 1918 में जब स्पेनिश फ्लू नाम की महामारी फैली थी, तब भी लोगों ने मास्क पहने थे और सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन किया था। तब और अब में वाई-फाई को छोड़कर पूरे हालात एक जैसे हैं। इसलिए ये वक्त भी गुजर जाएगा।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के साथ अनुपम खेर की 24 साल पुरानी फोटो, जब वे भारत आए थे। (फोटो/वीडियो अनुपम की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BUCiBL

फनी वीडियो बनाने वाली शिल्पा के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, लिस्ट में रितेश, नेहा, दीपिका भी शामिल

भारत सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया। इन सभी ऐप्स में वीडियो टिकटॉक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह लोगों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ फेम और कमाई का जरिया भी बन गया था। आम लोगों के साथ-साथ यह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी पॉपुलर हो चुका था।

शिल्पा शेट्टी टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कभी पति, कभी अपनी अन्य फैमिली मेंबर्स तो कभी काम वाली बाई के साथ फनी वीडियो बनाकर साझा करती आई हैं।

बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर और एक्ट्रेसेस इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैन्स से सीधे जुड़ गए थे। इनमें से अधिकतर फनी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। कुछ के लिए यह फिल्म/गाने के प्रमोशन का जरिया था तो वहीं कुछ डांस, सिंगिंग और अपनी रेसिपी का हुनर दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे थे।

सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले 10 सेलेब्स

#1. शिल्पा शेट्टी (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 19.6 मिलियन

शिल्पा ज्यादातर पति राज कुंद्रा के साथ फनी वीडियो बनाती थीं। ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं और फिटनेस से जुड़े संदेश देती थीं। अपने योग सेशन के वीडियो भी साझा करती थीं।

#2. नेहा कक्कड़ (प्लेबैक सिंगर)

फॉलोअर्स: 17.2 मिलियन

नेहा अपने गानों को प्रमोट करती थीं। फैन्स के लिए गानों पर लिपसिंक, इमोशनल और फनी एक्टिंग करती थीं। साथ ही डांस वीडियो भी साझा करती थीं।

#3. रितेश देशमुख (बॉलीवुड एक्टर)

फॉलोअर्स : 15.9 मिलियन

रितेश ज्यादातर फनी वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन करते थे।

#4. जैकलीन फर्नांडीज (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 13.6 मिलियन

जैकलीन ब्रांड्स को प्रमोट करने के साथ-साथ अपनी एक्टिविटीज साझा करती थीं। साथ बॉलीवुड फिल्मों के सीन पर लिपसिंक भी करती थीं।

#5.भारती सिंह (कॉमेडियन)

फॉलोअर्स : 13.5 मिलियन

भारती सिंह फनी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करती थीं।

#6.दीपिका पादुकोण (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 6.8 मिलियन

दीपिका अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती थीं और डांस वीडियो भी साझा करती रहती थीं।

#7. टाइगर श्रॉफ (बॉलीवुड एक्टर)

फॉलोअर्स : 6.8 मिलियन

टाइगर ब्रांड्स के साथ फिल्म प्रमोशन और अपने डांस और जिम्नास्टिक हुनर को फैन्स तक पहुंचाने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल करते थे।

#8.सनी लियोनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 6.6 मिलियन

सनी ज्यादातर इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कॉस्मेटिक ब्रांड्स के प्रमोशन के लिए करती थीं। हालांकि, कई बार वे फनी और फैमिली से जुड़े वीडियो भी साझा करती थीं।

#9. जेनेलिया डिसूजा देशमुख (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स : 5.4 मिलियन

पति रितेश देशमुख की तरह जेनेलिया भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फनी वीडियो बनाने के लिए करती थीं। साथ ही अपने फैन मोमेंट्स और फनी एक्टिविटीज से जुड़े वीडियो भी साझा करती थीं।

#10.दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स: 4 मिलियन

दिशा पाटनी टिकटॉक पर अपने डांस और जिम सेशन के वीडियो साझा करती थीं। साथ ही दोस्तों के साथ बिताए पल और कभी-कभी फनी वीडियो भी उनके अकाउंट पर देखने को मिलते थे।

इनके अलावाबादशाह,कपिल शर्मा, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित , श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, यामी गौतम, रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन, ईशा गुप्ता, कुणाल खेमू और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी टिकटॉक के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थे।

हालांकि, ज्यादातर सुपरस्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, आमिर खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह इस प्लेटफॉर्म से दूर ही रहे।

इंडिया के टॉप 10 टिकटॉक स्टार्स की लिस्ट में सिर्फ शिल्पा शेट्टी

अगर पूरे भारत के टॉप 10 टिकटॉक स्टार्स की बात करें तो बॉलीवुड से सिर्फ शिल्पा शेट्टी इस लिस्ट में नजर आती हैं। जबकि टीवी से दो एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी औरअवनीत कौर हैं, जिनके फॉलोअर्स शिल्पा से भी ज्यादा हैं।

पूरी लिस्ट

#1. रियाज अली

फॉलोअर्स:42.9 मिलियन

#2.आरिशफा खान

फॉलोअर्स:28.9 मिलियन

#3.निशा गुरगैन

फॉलोअर्स:27.9 मिलियन

#4.जन्नत जुबैर रहमानी ('भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' फेम टीवी एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स:27.9 मिलियन

#5.ओवेज दरबार (मुंबई बेस्ड डांसर)

फॉलोअर्स:25. 8 मिलियन

#6.समीक्षा सूद

फॉलोअर्स:24.3 मिलियन

#7.अवनीत कौर ('अलादीन नाम तो सुना ही होगा' फेम टीवी एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स:22.3 मिलियन

#8.गरिमा चौरसिया

फॉलोअर्स:21.2 मिलियन

#9.लकी डांसर

फॉलोअर्स:18 मिलियन

#10.आशिका भाटिया ('परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' फेम टीवी एक्ट्रेस)

फॉलोअर्स:15.9 मिलियन

नोट: अगर शिल्पा शेट्टी को इस लिस्ट में शामिल किया जाए तो वे 9वें नंबर पर आती हैं। ऐसी स्थिति में आशिका भाटिया टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिल्पा शेट्टी को 19.6 मिलियन लोग टिकटॉक पर फॉलो कर रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31tnBAt

आमिर खान का हाउस स्टाफ पॉजिटिव; परिवार में सभी की रिपोर्ट निगेटिव, लेकिन मां जीनत की जांच होना बाकी

कोरोना वायरस की चपेट में अब आमिर खान का घर भी आ गया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात को कन्फर्म कियाकि उनकाहाउस स्टाफ कोरोनावायरसपॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उनके परिवार की जांच हुई। इस जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया। लेकिन उनकी मां जीनत हुसैनकी जांच अभी तक नहीं हुई। आमिर ने फैन्स से मां के लिएदुआ करने की अपील की है।

बीएमसी को किया शुक्रिया

आमिर खान ने पोस्ट में स्टाफ के पॉजीटिव पाए जाने के बाद बीमएसी द्वारा लिए गए एक्शन के बारे में भी लिखा। आमिर कीपोस्ट में संख्या तो पता नहीं चलीलेकिन वे एक से ज्यादा स्टाफ की बात कर रहे हैं। सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। आमिर ने बीमएसी द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल सहायत की भी तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को भी शुक्रिया कहा।

बीते महीनेप्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर के स्टाफ के दो मेंबर्स में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गयाथा। करण ने खुद इस बात की जानकारी बीएमसी को दे दी थी। इसके बाद संक्रमितों को घर के एक सेक्शन में क्वारैंटाइन कर दिया गया था और करण का पूरा परिवार भी होम आइसोलशन में रहा था।

इन तक पहुंच चुका कोरोना

इससे पहले बोनी कपूर के स्टॉफ में कोरोना संक्रमण हो चुका है। मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित की जा चुकी है। अन्य सेलेब्स में जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, कनिका कपूर और मोहेना सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति

कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र मेंसोमवार को 5257 संक्रमित मिले और 181 लोगों की मौत हुई। मुंबई में 1226 मामले बढ़े, यहां अब 76 हजार 765 मरीज हो गए। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 69 हजार 883 हो गई है, इनमें से 73 हजार 298 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 7610 ने जान गंवाई है। इन हालातों को देखते हुएमहाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीचे बैठे बाएं से- फैसल खान, बीच में मां और आमिर खान। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YJw1ln

मलाइका अरोड़ा, निया शर्मा, कुशल टंडन और रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स ने खुशी जताई, काम्या पंजाबी बोलीं- शानदार खबर

भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान इलाके में हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार ने टिक टॉक समेत चीन के 59 ऐप पर सोमवार को बैन लगा दिया। जिसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है।मलाइका अरोड़ा, काम्या पंजाबी, निया शर्मा, कुशल टंडन और अन्य कई सितारों ने इस बैन को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा।

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ाने टीवी पर चल रही इस खबर का फोटो लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन के दौरान मुझे मिली सबसे अच्छी खबर... आखिरकार अब हमें लोगों के हास्यास्पद वीडियो नहीं देखने पड़ेंगे।'

सीरियल 'नागिन' की एक्ट्रेस निया शर्मा ने ट्विटर पर इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे देश को बचाने के लिए आपका धन्यवाद। टिक टॉक नाम के इस वायरस को दोबारा कभी अनुमति नहीं मिलना चाहिए।'

काम्या पंजाबी ने इस खबर के बारे में एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'शानदार प्रधानमंत्री कार्यालय। जबरदस्त खबर। #जय हिंद #बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स# बायकॉट चाइनीज ऐप्स'

कुशल टंडन ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार...

रश्मि देसाई ने इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार के फैसले का समर्थन किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'कृपया एकजुट रहें। क्या हम जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं और केवल दोष देने का खेल खेलने और एक-दूसरे को ट्रोल करने की बजाए क्या वर्तमान हालात में सरकार का समर्थन कर सकते हैं। #चलिए एकजुट बनें #भारत #सपोर्ट भारत #ये वक्त भी गुजर जाएगा।'

##

सुरक्षा का हवाला देकर लगाया बैन

इससे पहले सोमवार को सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर सोमवार को बैन लगा दिया। इस लिस्ट में टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। सरकार ने कहा कि इन चाइनीज ऐप्स के सर्वर भारत से बाहर मौजूद हैं। इनके जरिए यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा था। इनसे देश की सुरक्षा और एकता को भी खतरा था। इसी वजह से इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मलाइका अरोरा, निया शर्मा और रश्मि देसाई (बाएं से दाएं)। (फोटो/वीडियो सेलेब्स की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gc8P5s

पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिले शेखर सुमन, बोले-'वह अभी भी गहरे सदमे में हैं'

शेखर सुमन सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे। उनके साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संदीप सिंह भी मौजूद थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात की। शेखर ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुशांत के पिता से मिला, उनका दर्द बांटा। हम कुछ मिनट तक बैठे और कुछ नहीं बोला। वह अब तक बहुत गहरेसदमे में हैं। ऐसे समय में कुछ ना बोलना ही सबसे सही तरीका है दुख जताने का। शेखर ने इसके अलावा मीडिया से इस मुलाकात के बारे में बातचीत करते हुए वीडियो शेयर किया।'

इससे पहले रविवार को किए अपने ट्वीट में सुमन ने लिखा था, 'मैं अपने गृहनगर पटना जा रहा हूं, वहां मैं सुशांत के पिता मिलूंगा और उन्हें सांत्वना दूंगा, साथ ही मैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और सुशांत के फैन्स और प्रशंसकों से भी मिलूंगा और इस केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए समर्थन देने की अपील करूंगा।'

शेखर ने की सीबीआई जांच की मांग: शेखर सुमन बीते कई दिनों से लगातार ट्वीट करते हुए इस मामले को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 26 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, '#justiceforSushantforum प्रिय सुशांत, देश तुम्हारे साथ है, लोग तुम्हारे साथ हैं, हम सभी आपको न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और न्याय जरूर होगा। हम आपको अनंतकाल तक याद रखेंगे।

##

'

दोबारा जांच के लिए आवाज को बुलंद करें: 25 जून को किए अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'तो ये घोषित कर दिया गया है कि सुशांत की मौत एक साधारण आत्महत्या थी। इससे निराश मत होना, मुझे अंदेशा था कि ऐसा ही होगा। कहानी पहले से तय कर ली गई थी। इसलिए ये फोरम हम सभी के लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। कृपया दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shekhar Suman, who met Sushant Singh Rajput's father in Patna, said - 'He is still in deep shock'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fW0nC

Monday, June 29, 2020

डिप्रेशन झेल चुकीं सेलिना जेटली ने कहा, 'सुशांत इतने टैलेंटेड थे, क्या पता वो भविष्य में इंडिया को पहला ऑस्कर दिला देते'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री अब तक उबर नहीं पाई है। सेलेब्स को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत ने सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी एक इंटरव्यू में सुशांत के सुसाइड पर बात की है।

सेलिना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 'यह बेहद दुखद है क्योंकिएक अच्छा टैलेंटेड इंसानचला गया। यह किसी के बेटे, किसी के भाई, किसी के चाहने वाले और इंडस्ट्री की क्षति है। उनमें गजब का टैलेंट था औरहो सकता था किभविष्य में वहइंडिया को पहला ऑस्कर दिला देते, क्या पता। हम कभी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि सुशांत जैसे व्यक्ति में कितनी असीम संभावनाएं थीं।'

डिप्रेशन पर भी बोलीं सेलिना:सेलिना ने कहा,'डिप्रेशन एक बीमारी है जो ये नहीं देखती कि व्यक्ति कितना सफल है या अमीर है या गरीब। यह किसी को भी हो सकता है। किसी भी उम्र में हो सकता है। इसका इलाज जरूरी है। इससे जूझने वाले व्यक्ति को सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होती है और उसे बिलकुल इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए।'

डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं सेलिना: सेलिना लंबे समय तक डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं। 2017 में उनके पिता के निधन के बाद नवजात बेटा भी चल बसा। इसके 9 महीने बाद सेलिना की मां भी चल बसीं। एक साल के अंदर तीन मौतें देखने के बाद सेलिना डिप्रेशन में चली गईं। डिप्रेशन से उबारने में उनके पति पीटर ने काफी मदद की जिसके बाद सेलिना ठीक हो गईं।

सेलिना हाल ही में आई फिल्म सीजंस ग्रीटिंग्स में देखी गई थीं। इससे पहले उन्हें आखिरी बार 2012 में रिलीज हुई विल यू मेरी मी में देखा गया था। जुलाई 2011 में सेलिना ने ऑस्ट्रिया बेस्ड पीटर हाग से शादी की और मार्च 2012 में पहली बार ट्विन्स बेटों विंस्टन और विराज को जन्म दिया।

इसके पांच साल बाद सितंबर 2017 में वे दोबारा ट्विन्स की मां बनीं, जिनका नाम आर्थर और शमशेर हाग रखा। लेकिन शमशेर हार्ट प्रॉब्लम के चलते सर्वाइव नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Celina Jaitly on Sushant Singh Rajput’s death: ‘A great talent who probably would have won India’s first Oscar’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VtQuIY

सोनू निगम ने महसूस किया भारतीय सैनिकों का दर्द, चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की अपील की

सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए देशवासियों से चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए सीमा पर शहीद हो रहे हैं, ऐसे में हम चीन का सामान कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पूछा- क्या हम अपने सैनिकों के साथ हाथ मिला सकते हैं?

वीडियो में सोनू निगम कहते हैं, 'नमस्कार भारतवासियों मैं हूं सोनू निगम। कल मैंने एक बहुत ही गंभीर, बहुत ही हिलाने वाला वीडियो देखा, जिसमें भारतीय सेना का एक वीर जवान जंग पर जा रहा है और वो बता रहा है कि मैं अपनी टीम के साथ में इन रास्तों से गुजरने वाला हूं। आप लोग अपने घर में आराम कीजिए और चैन से रहिए, आप चिंता मत कीजिए। हम आपकी रक्षा करेंगे।'

चीन नहीं समझ रहा प्यार की भाषा

आगे उन्होंने कहा, 'मैं हिल गया इसको देखकर कि सच्चाई क्या है, और कैसे पूरा भारत इस बात से अनभिज्ञ है कि ये फौजी किन विषमताओं से गुजकर हमारी रक्षा करते हैं। आज दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि चीन समझदारी की या प्यार की भाषा नहीं समझ पा रहा और वो हमारे देशवासियों को, हमारे फौजियों को चैलेंज कर रहा है, चुनौती दे रहा है।'

चाइनीज सामान का बहिष्कार करें

सोनू बोले- 'मेरा सिर्फ अपने आप से भी एक वायदा रहेगा और मैं आप लोगों से भी दरख्वास्त करना चाहता हूं कि अगर आपसे हो सके, जो कि होना ही चाहिए तो चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया जाना बहुत आवश्यक है। इतना तो हम कर सकते हैं हमारे फौजियों के लिए, इतना तो हम कर सकते हैं हमारे देश के लिए।'

हम ठान लें तो ये मुमकिन हो जाएगा

सोनू ने आगे कहा, 'लोग सीमा पर जाकर अपना खून बहा रहे हैं, अपनी जान दे रहे हैं, और हम सिर्फ इतना नहीं कर सकते कि हम चाइनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर दें। मैं जानता हूं कि ऐसी कई चीजें होंगी जिन्हें आपको त्यागने में बड़ी मुश्किल होंगी। लेकिन अगर हम ये सब ठान लें, हम आपस में एकबार ठान लें, तो शायद ये संभव है।'

चाइनीज एप्स का इस्तेमाल जीरो पर लाने की कोशिश करूंगा

'मैं जानता हूं कि जूम कॉल हम करते हैं, मैं भी इस्तेमाल करता हूं, और मैं पूरी चेष्टा करूंगा कि जहां-जहां हो सके मैं उसका इस्तेमाल बंद कर दूं और पूरी तरह ही बंद कर दूं। हम और भी रास्ते ढूंढेंगे काम करने के और ये मेरा अपने आप से वादा है, कि आज के बाद से मैं अपनी तरफ से पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाऊंगा कि मेरी तरफ से चाइनीज एप्स का इस्तेमाल जीरो पर आ जाए।'

पुराने सामान को तोड़े नहीं इसमें हमारा ही नुकसान है

आखिरी में उन्होंने कहा, 'जहां तक चाइनीज प्रोडक्ट्स का सवाल है जो हमने खरीद रखे हैं, उनको तोड़ने की जरूरत नहीं है, इससे हमारा ही नुकसान है, हमारे देश का ही नुकसान है। पर जो हम नई चीजें लेने वाले हैं, उसमें हम ये चेक जरूर करें कि हम क्या ले रहे हैं, वो चीज का 'मेड इन' कहां लिखा है। ये मेरी आप सबसे दरख्वास्त है और ये मेरा अपने आप से भी वादा रहेगा। धन्यवाद जय हिंद।'

कंगना ने भी जारी किया था वीडियो

इससे पहले कंगना रनोट ने भी एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से चाइनीज सामान का विरोध करने की अपील की थी। वीडियो शेयर करते हुए उनकी टीम ने लिखा था, 'हमें चीन के खिलाफ एकसाथ खड़े होकर, एकजुट होकर और सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ना होगी। #अब_चीनी_बंद'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनू निगम फिलहाल दुबई में रह रहे हैं, लॉकडाउन की वजह से वे भारत नहीं लौट सके। (फोटो/वीडियो सोनू निगम की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i7bNdf