काम की कमी, पैसों की तंगी, आत्महत्याएं, आरोप-प्रत्यारोप, नेपोटिज्म, गुंडागर्दी और कास्टिंग काउच.. बॉलीवुड में लॉकडान के बाद से ही उथल-पुथल मचा हुआ है, जिसको लेकर हर कोई हैरान है। इन्हीं हालातों को देखते हुए मिजोरम के पूर्व गवर्नर और सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने बॉलीवुड को गालीवुड कहा है। इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन से सीनियर एक्टर होने के नाते हस्तक्षेप करने की मांग की है। स्वराज कौशल ने यह बात अपने ट्विटर हैंडल पर लिखी है।
बॉलीवुड में अब तक हुए घटनाक्रम
- सितारों कीआत्महत्याएं
प्रेक्षा मेहता, मनप्रीत ग्रेवाल, सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। प्रेक्षा जहां काम न होने के कारण डिप्रेशन में आ गईं थीं, वहीं मनप्रीत ने आर्थिक तंगी के चलते मौत को गले लगाया। सुशांत सिंह के केस में कई वजहें एक साथ सामने आईं जिनमें नेपोटिज्म के कारण हुई उपेक्षा, फिल्मों का हाथ से जाना , प्रेम संबंधों की नाकामी और अकेलापन शामिल था। - आरोप - प्रत्यारोप
सोनू निगम के सनसनी फैलाने वाले वीडियो में म्यूजिक इंडस्ट्री में माफियाराज और कास्टिंग काउच जैसे आरोप भूषण कुमार पर लगाए गए। वहीं उनकी पत्नी दिव्या खोसला ने भी सोनू निगम को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोनू ने भी पलटवार करते हुए दिव्या का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन और डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन क्यों बंद कर दिया है। - स्टार किड्स और नेपोटिज्म
सोनम कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, अनन्या पांडे जैसे सितारों पर मेहरबान रहने वाले करन जौहर सबसे ज्यादा निशाने पर हैं। सोशल मीडिया में उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं इन सितारों के फॉलोअर्स की संख्या भी दिन ब दिन घटती जा रही है। सलमान खान पर भी बॉलीवुड में परिवारवाद को बढ़ावा देने और उभरती प्रतिभाओं को खत्म करने के आरोप लगे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vja4aT
No comments:
Post a Comment