Friday, June 26, 2020

दोस्त संदीप ने कहा-'सुशांत की मौत के बाद मुझे मैसेज आए, हम बहुत ताकतवर लोग हैं, तुमने हमें अंतिम संस्कार में क्यों नहीं बुलाया'

प्रोड्यूसर संदीप सिंह सुशांत सिंह राजपूत के करीबियों में से एक थे। उनके निधन से संदीप को गहरा सदमा लगा है। वह सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी कई यादें लगातार शेयर कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में सुशांत को लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं।

संदीप ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'लोगों ने सुशांत की मौत का तमाशा बना दिया, उन्हें यह सब बिलकुल पसंद नहीं था। उनके अंतिम संस्कार के बाद जब मैं घर पहुंचा तोतभी मुझे कुछ फोन कॉल्स और मैसेज आए जिनमें मुझसे पूछा गया कि मैंने उन्हें अंतिम संस्कार का 'इनवाइट' क्यों नहीं भेजा। कुछ मैसेजेस में लिखा था, हम बहुत ही ताकतवर लोग हैं, तुमने हमें नहीं बुलाया। तब मैंने यही सोचा कि ऐसे लोगों के दिमाग में क्या चलता है? शॉकिंग!'

संदीप आगे बोले,'एकता कपूर को विवादों में घसीटा गया लेकिन वो अपने आप अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आई थीं। श्रद्धा कपूर, रणदीप हुड्डा, ये सारे लोग वहां आकर बारिश में खड़े थे, रो रहे थे। सुशांत की मौत से ज्यादा लोग जो हरकतें कर रहे हैं, मुझसे उससे बेहद दुख हो रहा है।'

फैमिली को अकेला छोड़ दो: संदीप ने आगे कहा, 'कुछ लोग ब्लेम गेम खेल रहे हैं लेकिन किसी को परिवार की चिंता नहीं है। उसकी फैमिली को थोड़ा अकेला छोड़ दो। समझो उसकी फैमिली को थोड़ा। क्या दर्द होगा कि उसके जैसे सफल इंसान ने ये कदम उठा लिया। लोग कह रहे हैं कि सुशांत को सात फिल्मों से निकाला गया था, कोई उसके रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल उठा रहा। कोई कह रहा कि उसके पास पैसे नहीं थे लेकिन यह सब कयास भर हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s friend Sandip says he’s shocked: ‘Got messages saying we’re powerful people, you didn’t invite us for funeral’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31iwuNb

No comments:

Post a Comment